यूट्यूब के पांच पत्रकारों पर मुकदमा, 2 गए जेल 3 फरार। डाक्टर से मांगा पैसा डाक्टर भी एक अखबार का है सम्पादक ।
लखनऊ- एक अजीबोगरीब घटना अनुसार लखनऊ के बाज़ार खाला थाना क्षेत्र में 5 यूट्यूब चैनल के पत्रकार जिनमे हसनैन जाफरी, रफी अहमद, मनोज शर्मा, सामर्थ सक्सेना और नीरज बाल्मीकि नाम के पत्रकार एक अस्पताल में विज्ञापन लेने के लिये पहुंचे। पत्रकारों ने अस्पताल के डॉक्टर से विज्ञापन मांगा लेकिन डाक्टर ने बताया की वो भी सम्पादक है और एक अखबार चलाता है फिर भी पांचों पत्रकार अवैध रूप से पैसा मांगने लगे। इस बीच हसनैन जाफरी चुपचाप निकल गया। तो डाक्टर ने अपने साथियों को बुलाकर मनोज शर्मा, समर्थ सक्सेना और नीरज बाल्मिकी को बैठा लिया। और कहा की जाफरी को बुलाओ। किसी तरह मनोज शर्मा व सामर्थ सक्सेना ने जाफरी को बुलाया तब डाक्टर ने जाफरी और उसके एक साथी को पकड लिया और हंगामा करने लगा हंगामे के बीच मौका पाकर मनोज शर्मा, सामर्थ सक्सेना और नीरज बाल्मिक फरार हो गए । इसी बीच डाक्टर के साथी ने पुलिस को बुलाकर जाफरी व रफी को पुलिस के हवाले कर दिया। थाने में जाकर जाफरी ने बताया की वो भारतीय पत्रकार महासभा का अध्यक्ष है तथा पुलिस से उसके अच्छे सम्बंध हैं। लेकिन पुलिस ने कहा की अखबार के पत्रकार होगे...