Posts

Showing posts from June, 2020

यूट्यूब के पांच पत्रकारों पर मुकदमा, 2 गए जेल 3 फरार। डाक्टर से मांगा पैसा डाक्टर भी एक अखबार का है सम्पादक ।

Image
लखनऊ- एक अजीबोगरीब घटना अनुसार लखनऊ के बाज़ार खाला थाना क्षेत्र में  5 यूट्यूब चैनल के पत्रकार जिनमे हसनैन जाफरी, रफी अहमद, मनोज शर्मा, सामर्थ सक्सेना और नीरज बाल्मीकि नाम के पत्रकार एक अस्पताल में  विज्ञापन लेने के लिये पहुंचे। पत्रकारों ने अस्पताल के डॉक्टर से विज्ञापन मांगा लेकिन डाक्टर ने बताया की वो भी सम्पादक है और एक अखबार चलाता है फिर भी पांचों पत्रकार अवैध रूप से पैसा मांगने लगे। इस बीच हसनैन जाफरी  चुपचाप निकल गया। तो डाक्टर ने अपने साथियों को बुलाकर मनोज शर्मा, समर्थ सक्सेना और नीरज बाल्मिकी को बैठा लिया। और कहा की जाफरी को बुलाओ। किसी तरह मनोज शर्मा व सामर्थ सक्सेना ने जाफरी को बुलाया तब डाक्टर ने जाफरी और उसके एक साथी को पकड लिया और हंगामा करने लगा हंगामे के बीच मौका पाकर मनोज शर्मा, सामर्थ सक्सेना और नीरज बाल्मिक फरार हो गए । इसी बीच डाक्टर के साथी ने पुलिस को बुलाकर जाफरी व रफी को पुलिस के हवाले कर दिया। थाने में जाकर जाफरी ने बताया की वो भारतीय पत्रकार महासभा का अध्यक्ष है तथा पुलिस से उसके अच्छे सम्बंध हैं। लेकिन  पुलिस ने कहा की अखबार के पत्रकार होगे...

लौटना एक अकेले जीतू सोनी का.........

Image
राजेन्द्र सदाशिव निखलांजे उर्फ छोटा राजन का भारतीय कानून के चंगुल में आना आसान नहीं था। लेकिन वह बुरी तरह उलझ गया था। दाऊद इब्राहिम उसके खून का प्यासा था। उसके गुर्गे किसी भी समय राजन को टपका सकते थे। इसलिए कहते हैं कि राजन ने ही भारतीय अफसरों से मिलकर अपनी सुरक्षित वापसी का रास्ता तय किया। एक शर्त रखी कि उसे मुंबई की बजाय दिल्ली की किसी जेल में रखा जाए, ताकि दाऊद की पकड़ से वह बच सके। माफिया डॉन के चलन वाले इन स्वदेशी और पाकिस्तानी संस्करणों का पुण्य स्मरण इसलिए किया कि इनके प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधि जीतू सोनी भी नाटकीय तरीके से पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। कमलनाथ सरकार के समय गिरफ्तारी से बचने के लिए भागे सोनी की प्रदेश में वापसी चौंकाने वाली बात नहीं है। यह तय था कि हालात अनुकूल होते ही उसे फिर घर की याद सताने लगेगी। हां, अब उसके 'मेरा घर' यानी माय होम के कई नियमित विजिटर्स को डर सता  रहा होगा, कि जीतू उनकी मेहमाननवाजी के शर्मनाक कच्चे चिट्ठे न खोल दे। तय है कि सोनी 'जो भरा नहीं है भावों से, बहती जिसमे रसधार नहीं' का अपवाद है। बदले के भाव से वह भरा हुआ है और उसके भीतर जो र...

कोरोना मरीज को क्वारंटाइन और आइसोलेशन की जरूरत नहीं, एक से दूसरे व्यक्ति मे नही फैलता, WHO विशेषज्ञ मारिया वान केरखोव ने न्यूज़मैक्स के प्रोग्राम ग्रेस कैली रिपोर्ट्स में कहा।

Image
WHO ने पूरी 🌍 दुनिया का बेडा गर्क कर  आर्थिक स्थिति खराब करने के बाद पूरी तरह से... U... टर्न ले लिया है.....  और कहा है कि... कोरोना के मरीज़ को न तो आइसोलेट होने की ज़रूरत है ना हीं क्वारंटाइन होने की, ना सोशल डिस्टन्सिंग की.... और ये एक मरीज़ से दूसरे में ट्रांसमिट भी नहीं हो सकता.... Newsmax TV के चर्चित प्रोग्राम ग्रेस कैली रिपोर्ट्स शो के बाद सोशल साइट्स फेसबुक ट्विटर पर इस तरह धड़ाधड़ पोस्टे होने लगी, WHO  पर यूजर का आक्रोश झलकने लगा बवाल सा मच गया, इन्टरनेशनल मीडिया में, वेबसाइटो, वेबपोर्टलो, न्यूज चैनल पर बस यहीं बहस इन्टरनेशनल मीडिया में। भारतीय न्यूज चैनलों की तो बात करना बेमानी है उनमें से अधिकांश को तो कुत्ते बिल्लियों की तरह लडते झगडते, हाथ पैर मुहं नाक कान हिलाते आमत्रितों के साथ दुर्व्यवहार से फुर्सत मिले तब तो वे ठोस जनहित मुद्दे की बात कर स्वच्छ पत्रकारिता की और ध्यान देंवे, इसमें भी बाबा की दवाई आ जाए तो फिर 2000 के नोटो के जैसे ही कोरोना वायरस में भी इलेक्ट्रॉनिक चिप लग जावे, हां कुछेक भारतीय मीडिया हाउसेस ने अपने वेबपोर्टलो पर इस रिपोर्ट को फेक्ट चेक के...

इंदौर अनलॉक - चाय-नाश्ते वाले सुबह 6 से 10 बजे तक खोल सकेंगे दुकान, शादी में अब 12 की जगह 50 लोग होंगे शामिल। रेत, गिट्‌टी और मुरम के व्यापारियों को रात 11 से सुबह 5 बजे तक की अनुमति देंगे।

Image
इंदौर. शहर को अनलॉक करने के लिए मंगलवार को जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक रेसीडेंसी कोठी में हुई। बैठक में मध्य क्षेत्र में जोन-1 के व्यापारियों के लिए राहतभरी खबर रही। वे अब अपनी दुकानें ऑड-ईवन के आधार पर खोल सकेंगे। इसके अलावा चाय-नाश्ता वाले छोटे दुकानदारों के लिए भी आज खुशी भरा दिन रहा। वे अपनी दुकानें सुबह 6 से 10 बजे तक खोल सकेंगे। इसके अलावा शादी में अब 12 की जगह 50 लोग शामिल हो पाएंगे। घोड़ी बैंड, नाई और पंडित को मिलाकर 8 से 9 लोगों को अलग से परमिशन दी जाएगी। हालांकि बैठक में रेस्त्रां, मॉल, जिम और मंदिर पर फैसला नहीं हाे सका। रेसीडेंसी कोठी पर जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में सांसद की मौजूदगी में लिए गए निर्णय जोन-1 की दुकानें ऑड-ईवन के आधार पर खुलेंगी, रेस्त्रां, मॉल, जिम और मंदिर पर फैसला नहीं कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि मध्यक्षेत्र के जोन-1 में स्थित दुकानों को लेकर निर्णय हुआ है। यहां की खेरची दुकानें ऑड-ईवन के आधार पर खुलेंगी। इसी प्रकार सियागंज, हाथीपाला क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट ऑफिस ऑड-ईवन पर खुल सकेंगे। जाेन -2 में सभी दुकानों को खोलने की मंजूरी दे दी गई है। यहां पर मॉ...

कोरोना का कहर पुलिस पर, तीन DIG रैंक के अधिकारी सहित आफिस में तैनात 14 जवान पाजिटिव, अब तक 200 पुलिसकर्मी पॉजिटिव, कई आईपीएस अफसर क्वारंटाइन में।

Image
हैदराबाद। एक साथ 3 सीनियर आईपीएस अफसर कोरोना की चपेट में आये हैं। ये सभी अफसर DIG रैंक के अधिकारी हैं। कोरोना का प्रकोप देश में बढ़ता ही जा रहा है। इस बीमारी की चपेट में लगातार कोरोना वारियर्स भी आ रहे हैं। महाराष्ट्र, तेलंगाना, दिल्ली जैसे राज्यों में सैंकड़ों की संख्या में पुलिस अफसर व जवान इसकी चपेट में आ चुके हैं। तेलंगाना में अब एक साथ 3 सीनियर आईपीएस अफसर कोरोना की चपेट में आये हैं। ये सभी अफसर DIG रैंक के अधिकारी हैं। जानकारी के मुताबिक हैदराबाद सिटी में तैनात इन अफसरों में दो एडिश्नल कमिश्नर आफ पुलिस और एक ज्वाइंट कमीश्नर आफ पुलिस रैंक के अधिकारी है। प्रदेश में पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने की बात करें तो अब तक 200 के करीब पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजेटिव आ चुकी है मतलब कोरोना 200 वारियर्स को अपनी चपेट में ले चुका हैं। डीआईजी रैंक के इन अधिकारियों की रिपोर्ट पॉजेटिव आने के बाद सभी को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है। 3 IPS अफसरों में से दो अफसरों में कोरोना के लक्षण उभरे थे। कोरोना पॉजेटिव अफसर पाये जाने के बाद पुलिस कमिश्नर के दफ्तर को सेनेटाइज के साथ कंटेंमेंट जोन घोष...

जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए सुप्रीम कोर्ट ने शर्तों के साथ दी इजाजत।

Image
पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी मिल गई है। कोरोना के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट ने शर्तों के साथ रथयात्रा की इजाजत दी है। कोर्ट ने कहा कि प्लेग महामारी के दौरान भी रथ यात्रा सीमित नियमों और श्रद्धालुओं के बीच हुई थी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 18 जून को यात्रा पर रोक के आदेश दिए थे। इस पर केंद्र सरकार ने याचिका दायर कर कहा था कि श्रद्धालुओं को शामिल किए बिना यात्रा निकाली जा सकती है। सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि रथयात्रा करोड़ों लोगों की आस्था का मामला है। भगवान जगन्नाथ कल बाहर नहीं आ पाए तो फिर 12 साल तक नहीं निकल पाएंगे, क्योंकि रथयात्रा की यही परंपरा है। सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि एक दिन का कर्फ्यू लगाकर यात्रा निकाली जा सकती है। ओडिशा सरकार ने भी इसका समर्थन किया था कि कुछ शर्तों के साथ आयोजन हो सकता है। स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की थी कि इस मामले में दोबारा विचार करें। उन्होंने पुरी मठ से जारी अपने बयान में कहा- ‘किसी की यह भावना हो सकती है कि अगर इस संकट में रथयात्रा की परमिशन दी जाए तो भगवान जगन्नाथ कभी माफ नहीं करे...

शेल्टर होम से फिर देश शर्मसार, 7 बच्चियां प्रेग्नेंट, 57 कोरोना पाजिटिव और 1 को HIV, 1 हेपेटाइटिस से संक्रमित, 8 महीने का गर्भ अब तक नहीं लगी भनक।

Image
कानपुर। उत्तर प्रदेश के ही मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड से शर्मसार हो रहे देशवासियों को एक बार फिर ऐसी ही घटना की खबर ने सोचने को मजबूर कर दिया है कि ये सरकारी शेल्टर होम किसलिए या किसके लिए बनाये गये हैं। यहाँ बालिकाओं को संरक्षण के लिए रखा जाता है या उनके देह शोषण के लिए।  प्राप्त खबरों के मुताबिक कानपुर स्वरूप नगर के बालिका संरक्षण गृह (Shelter Home) में  पहले 2 नाबालिग बालिकाओं के गर्भवती होने की बात उजागर होने के बाद अब 7 नाबालिग लड़कियों के प्रेग्नेंट (Pregnant) होने की पुष्टि हुई है मामले में SSP दिनेश कुमार पी का कहना है कि लडकियां यहां लाने से पहले ही प्रेग्नेंट थी। अब इस मामले में जहां एक और प्रशासन में हड़कंप मचा है तो वहीं सियासत भी शुरू हो चुकी है। दरअसल, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो को देखते हुए बालिका संरक्षण गृह में तीन दिन पहले बच्चियों का कोरोना टेस्ट हुआ था। यहां रह रही 57 बच्चियों में कोरोना के लक्षण दिखाई देने के बाद उनकी जांच के लिए मंधना के रामा हॉस्पिटल में सैंपल भेजे गए। जांच के बाद जब रिपोर्ट आयी तो सब दंग रह गए। जांच के बाद इस बात का खुलासा हुआ. संरक्षण...

पत्रकार की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने केंडिल मार्च कर विरोध जताया हत्यारों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की मांग।

Image
बाराबंकी। उन्नाव जिले के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में एक पत्रकार की अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या के विरोध में जिले के पत्रकारों ने आज गांधी सभागार में मोमबत्ती जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रदेश सरकार से हत्यारों को गिरफ्तार कर सख्त की कार्यवाई किए जाने की मांग की गई। ब्रम्हनगर निवासी शुभम मणि त्रिपाठी उर्फ निक्कू (25) की शुक्रवार शाम करीब चार बजे अपने साथी के साथ बाइक से उन्नाव अपने घर लौट रहा था कि घात लगाए साथ चल रहे बदमाश ने गंगाघाट सहजनी मोड़ स्थित दूध मंडी के पास उस पर तीन गोलियां चला दी। गंभीर रूप से घायल पत्रकार को पुलिस ने इलाज के कानपुर भेजा जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी है। जिसके विरोध में आज गांधी सभागार में वरिष्ठ पत्रकार हशमत उल्ला, समाज सेवी राजनाथ शर्मा, संजय शर्मा, आलोक कुमार श्रीवास्तव,परवेज अहमद, सगीर आमान उल्ला, अज़्ज़ु भारती  चंद्रकांत मौर्या,अलीम शेख,अली चाँद,अभिषेक श्रीवास्तव आसिफ हुसैन,  पतेश्चरी प्रसाद, अमित कुमार वर्मा,आमिर,अज़ीज़ अहमद अरशद जमाल, मो. नदीम, जमाल,अमित कुमार वर्मा,मो शुवेब, कामिल, फतेह मनीष सिंह, मंगल ...

भारत ने बनाया कोरोना रिकार्ड - मरीजों की संख्या 4 लाख के पार, विश्व में कोरोना संक्रमण के चौथे स्थान पर, 13 हजार से अधिक की मौत।

Image
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या चार लाख से ज्यादा हो गई है। वहीं इस वायरस की वजह से अब तक तेरह हजार से अधिक लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। कोविड-19 के वैश्विक आंकड़ों पर नजर रखनेवाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर्स के मुताबिक शनिवार (20 जून) रात करीब 11 बजकर 30 मिनट (भारतीय समयानुसार) तक देश में 13,269 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है और इससे संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 407,689 पहुंच गई है। वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार रात साढ़े 11 बजे तक देश में 11,877 नए मामले सामने आए और 299 लोगों की मौत दर्ज की गई। हालांकि, देश में कुल स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है। शनिवार रात साढ़े 11 बजे तक 2,20,349 लोगों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका था। वहीं, कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो देश में 1,74,071 मरीज हैं, जिनमें करीब 8,944 मरीज गंभीर अथवा क्रिटिकल श्रेणी के हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 3,874 नए मामले और 160 मौतें।

मिल गई कोरोना की दवा,भारतीय औषधि महानियंत्रक ने दी मंजूरी, ग्लेनमार्क ने कोविड-19 के इलाज की एंटीवायरल दवा फेविपिराविर पेश की, फैबिफ्लू ब्रांड नाम से बाजार में आएगी दवा।

Image
नई दिल्ली। मुंबई की फार्मास्यूटिकल्स कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि उसे भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीजीसीआई) से कोरोना के इलाज के लिए इस दवा के विनिर्माण और विपणन की अनुमति मिल गई है, कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए अब दवा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स की दवा को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा फार्मास्युटिकल कम्पनी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स को इसकी मंजूरी मिल गई है. कंपनी ने कहा कि फैबिफ्लू कोविड-19 के इलाज के लिए पहली खाने वाली फेविपिराविर दवा है, जिसे मंजूरी मिली है. ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स कोरोना मरीजों के इलाज के लिए एंटी वायरल दवा फेविपिराविर को फैबिफ्लू ब्रांड नाम से बाजार में लेकर आई है। ग्लेमार्क फार्मास्युटिल्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ग्लेन सल्दान्हा के अनुसार यह मंजूरी ऐसे समय मिली है जबकि भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि फैबिफ्लू जैसे प्रभावी इलाज की उपलब्धता से इस बढत को काफी हद तक कम करने में मदद मिलेगी। सल्दान्हा ने कहा कि क्लिनिकल परीक्षणों में फैबिफ्लू ने कोरोना वायरस के हल्के संक्रमण से पीड़ित ...

पुलिस को ब्लेक मेल करने के आरोप में पत्रकार गिरफ्तार, पुलिस द्वारा तहकीकात में सीसीटीवी फुटेज लेने के विडियो को बताया पुलिस द्वारा चोरी का मामला, सोशल साइट्स पर वायरल की धमकी दे मांगे 50000 रूपये।

Image
इटावा। विगत दिवस पत्रकार सनत तिवारी द्वारा एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया गया था जिसमे कुछ पुलिस कर्मी दिख रहे थे, सनत तिवारी द्वारा दावा किया गया था कि उक्त पुलिस कर्मियों द्वारा चोरी की गई है। उक्त वायरल वीडियो के मामले में सिविल लाइन थाने पर तैनात उप निरीक्षक सुबोध सहाय द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेकर एसएसपी आकाश तोमर ने सीओ (सिटी) वैभव पांडे के नेतृत्व में टीम गठित की जिसकी जांच में उक्त आरोप फर्जी पाया गया। इटावा पुलिस के मीडिया सेल की ओर से बयान जारी कर इसकी पुष्टि की गई है, पुलिस के अनुसार लंबे समय से खबर चलाने की धमकी देकर अवैध वसूली करने में पत्रकार सनत तिवारी लिप्त था।  पुलिस के अनुसार गिरफ्तार कथित पत्रकार के कब्जे से एक मोबाइल, 3 माइक आईडी (अलग-अलग चैनल के नाम की) एवं विभिन्न चैनल के परिचय पत्र बरामद हुए हैं। पुलिस अधीक्षक (नगर) एवं सीओ बैभव पांडे के अनुसार उक्त वीडियो पक्का तालाब के पास की है जहाँ फायरिंग की घटना हुई थी और दरोगा सुबोध सहाय पुलिस बल के साथ फायरिंग की जांच कर उसी की सीसीटीवी डीवीआर लेने गए थे। जिसको सनत तिवारी द्वारा चोरी की घटना ब...

10वीं-12वीं रिजल्ट को लेकर हो रहा है फ़र्ज़ी आदेश वायरल, माशिमं सचिव बोले-हम FIR कराने जा रहे, पहले पुलिस अधिकारियों के आदेश अब मांशिम की सूचना सोशल मीडिया बन गया अफवाहों का अड्डा।

Image
रायपुर-छात्र छात्राओं के साथ उनके पालकों को भी परेशान और गुमराह करने के लिए किसी ने माध्यमिक शिक्षा मंडल का फ़र्ज़ी आदेश सोशल मीडिया पर पोस्ट किया अब वह तेजी से वायरल हो रहा है जिससे गुमराह हो रहें हैं। बता दें कि दसवी व बारहवी परीक्षा परिणाम को लेकर सोशल मीडिया मे एक लेटर वायरल हो रहा है यह पत्र पूर्णतः फर्जी है फेक है। इस फर्जी आदेश में 20 जून को सुबह 10.30 बजे परीक्षा परिणाम जारी होने की बात कही गयी है। छत्तीसगढ़ की बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर जारी इस आदेश को विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी फेक बता रहे वे भी इस फेक लेटर से हैरान है।उन्होने कहा कि आज रिजल्ट जारी नहीं हो रहा। लेकिन ये पत्र कैसे जारी हुआ इसकी जानकारी वो ले रहे है,उन्होंने इस बात की पुष्टि की, ये आदेश फर्जी है और पुराने आदेश को छेड़छाड़ कर बनाया गया। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव व्ही के गोयल का कहना है उनकी जानकारी में एक फर्जी आदेश जो कि उनके ही दस्तखत से जारी हुआ बताते सोशल साइट्स पर बहुत वायरल हो रहा है, आया है, जबकि उन्होंने ये या ऐसा कोई भी आदेश जारी नहीं किया है, ये उनका पुराना आदेश है, जिसे बदल दिया गया है।श्री गोयल का...

इधर राज्यपाल तो उधर मुख्यमंत्री का स्टाफ कोरोना पाजिटिव, उधर अन्दर इधर बाहर, मुख्यमंत्री का सुरक्षा गार्ड हुआ संक्रमित हुआ, सीएम हाउस के बाहर थी ड्यूटी भीतर नहीं।

Image
रायपुर। मध्यप्रदेश के राज्यपाल के स्टाफ के संक्रमण हो कोर्ट पाजिटिव पाये जाने के बाद अब खबर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के स्टाफ की आई है, मुख्यमंत्री निवास का सूरक्षा गार्ड कोरोना पाजिटिव पाया गया, राहत की बात बस इतनी ही है कि कोरोना संक्रमित पाये गये सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी सीएम हाउस के बाहर पश्चिमी गेट पर थी। निवास के भीतर उसका आना-जाना नहीं था। मुख्यमंत्री निवास में तैनात सुरक्षा कर्मी के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने पर उपचार हेतु उसे अस्पताल में दाखिल किया गया है। इस सुरक्षा कर्मी की ड्यूटी मुख्यमंत्री निवास के पश्चिमी गेट के बाहरी हिस्से में लगी थी। मुख्यमंत्री निवास परिसर में आने जाने वालों एवं परिसर के अंदरूनी हिस्सों की सुरक्षा व्यवस्था से कोई सीधा ताल्लुकात नहीं था। ये सुरक्षा कर्मी मुख्यमंत्री निवास के अंदर प्रवेश नहीं करते थे। एहतियात के तौर पर निर्धारित प्रोटोकाल और स्वास्थ्य सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है।

चायनीज एप डिलीट के लिए पुलिस अधिकारियों के हो रहे आदेश वायरल, सोशल साइट्स मैसेज फारवर्ड और बेब पोर्टलों पर बन रही पोस्ट, बड़े बडे पत्रकारों की सामने आ रही बड़ी पत्रकारिता।

Image
सीमा पर चीन की दोगली चाल के बाद से ही देशवासियों में चीन के प्रति गुस्सा आक्रोश सोशल साइट्स पर जम कर निकल रहा है पूरे देश में चाइनीज सामानों के बहिष्कार की अपील के साथ चाईनीज एप  डिलीट करने के लिए कहा जा रहा है। जो देशवासियों की भावना और देश प्रेम को दर्शाता है परंतु जैसा कि हर चर्चित मुद्दे पर सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर होने लगता है कुछ वैसा ही इस मुद्दे पर भी होने लगा व्यक्तिगत अपील के बाद अब शीर्ष पुलिस अधिकारियों की जानिब से ऐसी चेतावनी अपील वायरल होने लगी बगैर देखे समझे जाने और सबसे बड़ी बात कन्फर्म किये। यही नहीं वेब पोर्टल भी न्यूज रूप में पोस्ट कर रहे। ये तो कई बार साबित हो गया है कि ये सोशल साइट्स फेक न्यूज और फेक जानकारियां फैलाने के बहुत ही सशक्त और सरल माध्यम बन चुके हैं सिर्फ कुछेक लोगों की फारवर्ड करने की मानसिकता के चलते और इसका ज्यादातर मामलों में नुकसान ही भुगतना पड़ा है, इसी वजह से माबलीचिंग जैसे शब्द चलन में आए और इन पर गाहे-बगाहे प्रतिबंध लगते रहे यहीं नहीं कईयों पर कानूनी कार्रवाई भी हुई। ऐसे ही अब इन्दौर पुलिस उप महानिरीक्षक का आदेश बताते एक इमेज जम कर फारवर्ड ...

कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

Image
दुर्ग । आज दुर्ग में  6 कोरोना योद्धाओं समेत कोरोना के कुल 9 नये मामले आये, शंकराचार्य कोविड हास्पीटल के दो डाक्टर कोरोना की चपेट में आये हैं, इसके चलते अब वे उसी अस्पताल में ईलाज के लिए एडमिट हो गये हैं जहां वे कभी मरीजों का ईलाज करते थे। उधर दुर्ग के नेवई थाना के तीन पुलिस जवान में भी कोरोना संक्रमण पाया गया है जिस कारण पूरा थाना सील कर सम्पूर्ण स्टाफ की जांच की जा रही है, तो इधर सेक्टर एक की कोविड हास्पिटल की की एक नर्स भी कोरोना पॉजेटिव पायी गयी है। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा अब 2000 के आंकड़े के करीब पहुंच गया है। आज अभी तक छत्तीसगढ़ में 82 नये कोरोना मरीज मिले हैं। हालांकि अच्छी बात ये भी है कि आज 46 मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है। आज 82 मजदूरों में सर्वाधिक 22 मरीज बलरामपुर से मिले हैं, वहीं बलौदाबाजार से 12 नये संक्रमितों की पहचान हुई है। जांजगी-चांपा और रायपुर से 11-11 नये मरीज मिले हैं, जबकि दुर्ग से 9, राजनांदगांव से 8, बिलासपुर से 4, कोरिया से 3 और कोरबा से 2 कोरोना पॉजेटिव मरीजों की पहचान हुई है। छत्तीसगढ़ में कोरोना का प्...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-चीन सीमा क्षेत्रों की स्थिति पर जारी किया वक्तव्य, दी शहीदों को श्रद्धांजलि।

Image
साथियों, भारत माता के वीर सपूतों ने गलवान वैली में हमारी मातृभूमि की रक्षा करते हुये सर्वोच्च बलिदान दिया है। मैं देश की सेवा में उनके इस महान बलिदान के लिए उन्हें नमन करता हूं, उन्हें कृतज्ञतापूर्वक श्रद्धांजलि देता हूँ। दुःख की इस कठिन घड़ी में हमारे इन शहीदों के परिजनों के प्रति मैं अपनी समवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। आज पूरा देश आपके साथ है, देश की भावनाएं आपके साथ हैं। हमारे इन शहीदों का ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। चाहे स्थिति कुछ भी हो, परिस्थिति कुछ भी हो, भारत पूरी दृढ़ता से देश की एक एक इंच जमीन की, देश के स्वाभिमान की रक्षा करेगा। भारत सांस्कृतिक रूप से एक शांति प्रिय देश है। हमारा इतिहास शांति का रहा है। भारत का वैचारिक मंत्र ही रहा है- लोकाः समस्ताः सुखिनों भवन्तु। हमने हर युग में पूरे संसार में शांति की, पूरी मानवता के कल्याण की कामना की है। हमने हमेशा से ही अपने पड़ोसियों के साथ एक cooperative और friendly तरीके से मिलकर काम किया है। हमेशा उनके विकास और कल्याण की कामना की है। जहां कहीं हमारे मतभेद भी रहे हैं, हमने हमेशा ही ये प्रयास किया है कि मतभेद विवाद न बनें, differences dis...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ वन टू वन, ये कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों को।

Image
आप सभी साथियों का बहुत-बहुत अभिनंदन...... Unlock-One के बाद ये हमारी पहली मुलाकात है। देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में Unlock-One के अनुभवों पर कल मेरी विस्तार से चर्चा हुई है।  ये वास्तविकता है कि कोरोना का फैलाव कुछ बड़े राज्यों, बड़े शहरों में अधिक है। कुछ शहरों में अधिक भीड़, छोटे-छोटे घर, गलियों-मोहल्लों में फिजिकल डिस्टेंसिंग की कमी, हर रोज हजारों लोगों की आवाजाही, इन बातों ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई को और चुनौतीपूर्ण बना दिया है। फिर भी हर देशवासी के संयम, अनेक जगहों पर प्रशासन की तत्परता और हमारे कोरोना योद्धाओं के समर्पण की वजह से हमने हालात को नियंत्रण से बाहर नहीं जाने दिया है। समय पर ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट और रिपोर्टिंग के कारण हमारे यहां संक्रमण से Recover होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है।  ये राहत की बात है कि ICU और वेंटिलेटर केयर की ज़रूरत भी बहुत कम मरीजों को पड़ रही है।  समय पर उठाए गए सही कदमों के कारण हम सभी इस बड़े खतरे का मुकाबला कर पाए हैं। लॉकडाउन के दौरान देश की जनता ने जो अनुशासन दिखाया है, उसने Virus की Exponential Growth को रोका ...

चीन को कूटनीतिक जवाब - मेरठ रैपिड रेल प्रोजेक्ट सहित चीनी कंपनियों के करार वाले 1126 करोड़ के प्रोजेक्ट हो सकते हैं रद्द।

Image
नई दिल्ली। चीन के दोगलेपन का जबाव देने के लिए भारत सरकार तैयार है। भारत चीन के विरुद्ध कड़े आर्थिक फैसले कर सकता है। चीनी प्रोजेक्ट को लेकर कड़ाई होगी और उन प्रोजेक्ट को रद्द किया जा सकता है, जिनमें चीनी कंपनियों ने करार हासिल किए है। इनमें मेरठ रैपिड रेल का प्रोजेक्ट भी शामिल है, जिसकी बिड चीनी कंपनी ने हासिल की है। चीनी सीमा पर विवाद के बाद भारत सरकार ने उन प्रोजेक्ट की समीक्षा शुरू कर दी है, जो चीनी कंपनियों को दी गई है। इसमें दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस प्रोजेक्ट भी है। सरकार की ओर से बिड को कैंसिल करने के लिए सभी कानूनी पहलुओं को देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि इस बिड को सरकार रद्द कर सकती है। बता दें कि दिल्ली-मेरठ के बीच सेमी हाई स्पीड रेल कॉरिडोर बनना है। इस प्रोजेक्ट से दिल्ली, गाजियाबाद होते हुए मेरठ से जुड़ेगी। 82.15 किलोमीटर लंबे आरआरटीएस में 68.03 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड और 14.12 किलोमीटर अंडरग्राउंड होगा। इस प्रोजेक्ट से मुख्य रूप से उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश जाने वालों को खासा फायदा होगा। दिल्ली-मेरठ ​आरआरटीएस प्रोजेक्ट के अंडरग्राउंड स्ट्रेच बनाने के लिए सबसे कम रकम की बोली ए...

डीजीजीआइ को गुटखा पाउच कारोबारी किशोर वाधवानी के लिए मिला ट्रांजिट रिमांड, इन्दौर पहुंच देनी है आमद, तकनीकी दिक्कतों से हुई देरी।

Image
मुम्बई /इन्दौर। डीजीजीआइ की टीम गिरफ्तार गुटखा पाउच कारोबारी किशोर वाधवानी को लेकर बुधवार इंदौर पहुंच रही है। उसे मुंबई कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया है। स्थानीय कोर्ट में पेशी व रिमांड के लिए अर्जी में तकनीकी दिक्कतें आने के कारण मंगलवार को पुनः उसे कोर्ट में पेश किया तथा शाम तक उसका ट्रांजिट रिमांड स्वीकृत हो पाया । कोर्ट से बाहर आते हुए वाधवानी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह थका और मायूस दिख रहा है। अफसर उसे घेरे हुए हैं और वह गुमसुम चल रहा है। ज्ञात हो कि रविवार शाम डीजीजीआइ की केन्द्रीय टीम ने मुंबई की एक होटल से वाधवानी को गिरफ्तार किया था इसके बाद सोमवार को उसे मुंबई विक्टोरिया टर्मिनस जिला कोर्ट में स्पेशल जज के समक्ष पेश किया था। एजेंसी छापो में जब्त दस्तावेज व गिरफ्तार गुटखा फेक्ट्री मालिक विजय नायर के बयान दिखाकर उससे पूछताछ करती रही। तकरीबन 400 करोड़ की टैक्स चोरी में गिरफ्तार हुए गुटका पाउच कारोबारी किशोर वाधवानी को डीजीजीआइ ने मंगलवार को फिर कोर्ट में पेश किया, गिरफ्तारी के बाद दो दिनों में मुंबई की कोर्ट में उसकी यह दूसरी पेशी थी। ऑपरेशन कर्क के तहत केंद्र...

गालवन वैली मे चीन का हमला कमांडिंग ऑफिसर समेत 20 सैनिक शहीद, गालवन वैली वही इलाका जहां 62 की जंग में 33 भारतीयों की जान गई थी

Image
लद्दाख। भारत-चीन की सरहद पर पिछले 45 साल में जो नहीं हुआ था, वह सोमवार रात हो गया। दोनों देशों के जवानों के बीच हिंसक झड़प में भारत के कमांडिंग ऑफिसर समेत 20 सैनिक शहीद हो गए। यह तब हुआ, जब दोनों ओर से एक भी गोली नहीं चली। यह झड़प दुनिया की दो एटमी ताकतों के बीच लद्दाख में 14 हजार फीट ऊंची गालवन वैली में हुई। गालवन वैली वही इलाका है, जहां 1962 की जंग में 33 भारतीयों की जान गई थी। बॉर्डर पर पिछले 41 दिन से तनाव था। इसे कम करने की कोशिशें भी हो रही थीं। इसी बीच, 15 जून की शाम से तनाव बढ़ गया। भारतीय सेना बातचीत करने गई थी, लेकिन चीन की सेना ने अचानक हमला कर दिया।  देश ने 20 सैनिकों को खो दिया इस झड़प में भारत ने कर्नल रैंक के कमांडिंग ऑफिसर और 19 जवानों को खो दिया। 3 के नाम सेना ने आधिकारिक तौर पर बताए हैं। इनमें 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष बाबू, हवलदार पालानी और सिपाही कुंदन झा शामिल हैं। बाकी नामों की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। चीन की तरफ से भी 3 से 5 सैनिकों के मारे जाने और 11 जवानों के घायल होने की खबर है, लेकिन उसने यह कबूला नहीं। इधर राजनीतिक स्तर पर भी भारत ...

यूट्यूब चैनल बना पत्रकारिता करने वाले पत्रकारिता के लिए अधिकृत नहीं, पत्रकारों की बेतहाशा बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने किया वर्गीकरण

Image
अजमेर। यूट्यूब पर न्यूज चैनल चलाने वालों को अब  पत्रकारिता के लिए अधिकृत नहीं माना जाएगा। एक तरह से इन्हें नकली पत्रकार माना जाएगा, एसपी अजमेर कुंवर राष्ट्रदीप जिले के सभी पत्रकारों का वेरीफिकेशन करवा रहे हैं, एसपी का कहना है कि राज्य सरकार से अधिस्वीकृत पत्रकार और किसी रजिस्टर्ड समाचार पत्र व चैनल में पत्रकार के रूप में कार्य करने वाले ही अब सरकारी कार्यालयों व किसी घटनाक्रम का कवरेज कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि यूट्यूब चैनल बनाकर खुद को पत्रकार कहलाने वाले कई लोग इसकी आड़ में रौब झाड़ते हैं व मनमाने तरीके से न्यूज कवरेज करते हैं. यही लोग ब्लैकमेल भी करते हैं ऐसे लोगों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। राजस्थान के अजमेर में पत्रकारों की बेतहाशा बढ़ी संख्या को नियंत्रित करने के मकसद से पुलिस प्रशासन ने इस तरह पत्रकारों के बीच में एक वर्गीकरण किया है।

किशोर वाधवानी, इन्दौर का गुटखा पाउच कारोबारी गिरफ्तार, 225 करोड़ की टैक्स चोरी का मामला, आपरेशन "कर्क" के तहत मुंबई में हुई गिरफ्तारी।

Image
इन्दौर। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस (डीजीजीआई), भोपाल ने मुंबई से इंदौर के गुटखा पाउच कारोबारी किशोर वाधवानी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोप है कि उसके द्वारा कथित कंपनियों से पान मसाला, गुटखा टैक्स चोरी करके बेचा जाता था , उसकी कमाई मुख्य कम्पनी मेसर्स एमएसएस कंपनी के पास जाती है, इस कंपनी के पास कई ब्रांड के गुटखा बनाने का करार है और इसमें वाधवानी के रिश्तेदार नीतेश वाधवानी भी जुडा हुआ था । साथ ही इस कमाई को रियल एस्टेट में कारोबार के नाम पर बनी आठ कंपनियों, होटल सेक्टर के धंधे और मीडिया ग्रुप में शिफ्ट किया जा रहा था । पान मसाला, गुटखे की 225 करोड़ की टैक्स चोरी के मामले में डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस (डीजीजीआई), भोपाल ने मुंबई से इंदौर के उद्योगपति किशोर वाधवानी को गिरफ्तार कर लिया है। ऑपरेशन ‘कर्क’ के तहत डीआरआई की मुंबई टीम ने वाधवानी को एक होटल से पकड़ा। इसके बाद भोपाल टीम ने मुंबई में ही गिरफ्तारी ली। यह भी बताया जा रहा है कि विभाग ने वाधवानी की पांच दिन की रिमांड ले ली है। टैक्स चोरी मामले में पकड़े गए आरोपी विजय नायर से वाधवानी को लेकर मिली जानकारी के ...

300 साल बाद फिर थरथराएंगी दिल्ली ? हिंद महासागर के नीचे भारत-ऑस्ट्रेलिया-कैपरीकॉर्न टेक्टोनिक प्लेट का टूटना, धरती के नीचे स्ट्रेन एनर्जी बढ़ना और 30 दिन में 3 ग्रहण से बन रही बड़े भूकंप की आशंका।

Image
नई दिल्ली। आईआईटी धनबाद के सीस्मोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रमुख पीके खान की रिसर्च के मुताबिक हरिद्वार से लेकर दिल्ली एनसीआर रिज इलाका 8.5 रिक्टर स्केल के किसी बड़े भूकंप का निशाना बन सकता है, उन्होंने आशंका जताई है कि इस भूकंप का केंद्र हिमाचल का कांगड़ा या फिर उत्तराखंड का उत्तरकाशी हो सकता है। देश में पिछले कुछ दिनों से लगातार भूकंप के झटके आ रहे हैं, जो कि धरती के अंदर किसी बड़ी हलचल का संकेत दे रहे हैं. निकट भविष्य में ये भूचाल के किसी बड़े हादसों का कारण बन सकते हैं। IIT (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) के शोधकर्ताओं ने आशंका जाहिर की है कि दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) इलाके में जल्दी ही किसी बड़े भूकंप की आशंका है। विगत कुछ दिनो से हल्के झटके इस आंशका को और पुख्ता करते हैं। पिछले दो सालों में दिल्ली एनसीआर इलाके में 4 से 5 रिक्टर स्केल के लगभग 64 और पांच से ज्यादा रिक्टर स्केल के आठ (8) झटके देखे गए हैं जो यह बताते हैं कि भूगर्भीय ऊर्जा एक जगह संघनित हो रही है. जो किसी बड़े भूचाल का कारण बन सकती है। दिल्ली-एनसीआर का इलाक़ा सीस्मिक ज़ोन-4 में आता है. यहां धरती के अंदर हलचलें तेज रहती ...

शिवराज सिंह चौहान का दारू बटवाने वाला विडियो फर्जी? पुराने विडियो को एडिट कर किया वायरल, साइबर एक्ट में एफआईआर जांच शुरू।

Image
भोपाल। सोशल साइट्स पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक विडियो वायरल हो रहा जिसमे वो आबकारी और दारु बंटवाने की बात कह रहे, को लेकर साइबर एक्ट में एफआईआर दर्ज हो जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि यह शिवराज सिंह चौहान का यह कोई पुराना विडियो है जिसे एडिट कर उनकी छबि खराब करने के लिए वायरल किया जा रहा है। इस वायरल विडियो को आबकारी पर भड़के शिवराज के हेडिंग के साथ सोशल साइट्स पर कतिपय शरारती तत्वों द्वारा वायरल किया गया है जिसमें शिवराज सिंह चौहान को आबकारी विभाग वालों को बोलते बताया गया है कि दारू इतनी बहा दो कि पिये और पडे रहे। खबरों के मुताबिक वायरल विडियो के सच की गहराई तक रिवर्स सर्च करते गए तो पता चला कि इस वायरल विडियो को एडिट करके पब्लिश किया गया है, बताया जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान ने असल विडियो के वार्तालाप मे ऐसे शब्द  प्रयोग नही किये जिस तरह से वायरल विडियो मे कहा जा रहा है। मामले मे देखा यह जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की छवि को खराब करने का कार्य किया गया है। भोपाल डीआईजी के अनुसार कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के पुराने वीडियो को एडिट कर छवि खराब करने क...

बाहुबली की रानी शिवगामी देवी मतलब अभिनेत्री राम्या कृष्णन की कार से 100 बोतलें शराब बरामद। कार में अभिनेत्री के साथ उसकी बहन विनया कृष्णन और ड्राइवर थे।

Image
चेन्नई। तमिलनाडु पुलिस ने बाहुबली की शिवगामी देवी यानी कि अभिनेत्री राम्या कृष्णन ( Tamil Actress Ramya Krishnan )की कार से शराब की करीब 100 बोतलें बरामद की हैं। अभिनेत्री राम्या चर्चित फिल्म बाहुबली, पडियाप्पा और अन्य कई लोकप्रिय फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। रिपोर्ट के अनुसार राम्या कृष्णनन अपनी बहन विनया कृष्णनन के साथ ममलापुरम से चेन्नई जा रही थीं। पुलिस चेकपोस्ट पर कारों की चेकिंग कर रही थी तभी वहां से गुजरती राम्या की टोयोटा इनोवा कार को रोका गया, जब एक्‍ट्रेस की गाड़ी रुकवाई गई तो वह शांति से गाड़ी चेकिंग करवाने के लिए तैयार हो गईं, इस दौरान पुलिस ने उनकी कार में से 104 शराब की बोतलें जब्त की। अभिनेत्री की टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से मुथुकादू चेक पोस्ट पर पुलिस को वाहन के अंदर दो क्रेट बीयर और शराब की आठ बोतलें मिलीं। पुलिस के अनुसार, गुरुवार को ईस्ट कोस्ट रोड (ईसीआर) पर वाहन की जांच के दौरान अभिनेत्री अपनी कार से इस रास्ते से गुजर रही थीं जब तलाशी ली गई। राम्या कृष्णन से पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि वह बोतलों के बारे में नहीं जानतीं। बाद में पुलिस ने बोतलें जब्त कर लीं और ...

हाथ चूम कोरोना का ईलाज करने वाले बाबा की मौत, खुद तो मरा कईयों को कोरोना संक्रमित कर लेटा गया। पूरा नयापुरा दहशत में।

Image
असलम बाबा हाथ चूम कर कोरोना सहित अन्य बीमारियों का इलाज करता था। पढें लिखे भी अंधविश्वास के चक्कर में पड़ उसके पास इलाज करवाने जाते हैं । लेकिन यहाँ अब बाजी उल्टी पड गई असलम बाबा खुद कोरोना से संक्रमित था, उसके बाद भी वह लोगों का इलाज कर रहा था । रतलाम के नयापुरा इलाके में रहने वाले असलम बाबा की गत 4 जून को मौत हो गई और इसके बाद मचा हड़कम्प जब बाबा के संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने लगी। कोरोना बीमारी से इलाज के लिए सरकार लगातार लोगों को जागरूक कर रही है। उसके बावजूद भी कुछ लोग अंधविश्वास के चक्कर में पड़ कोरोना के लक्षण दिखने के बाद इस तरह इलाज करवाने के लिए बाबाओं के जाते थे। और अब साबित हो गया कि बाबा अपनी ही बीमारी ठीक ना कर सकते हैं तो दूसरों की क्या करेंगे, इन अन्धविश्वासी लोगों को अब समझना होगा इस बात को। 19 लोग अब तक संक्रमित दूसरे बाबाओं को किया क्वारंटाइन - स्थानीय अखबारो की रिपोर्ट के अनुसार बाबा के संपर्क में आए 19 लोगों की रिपोर्ट अब तक कोरोना पॉजिटिव आई है। जिला प्रशासन ने 29 अन्य ऐसे बाबाओं को भी क्वारंटीन किया है। रतलाम शहर में 13 लोग नयापुरा इलाके के ...

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अपने घर में मृत पाये गये, 9 जून को उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान ने 14वीं मंजिल से कूदकर की थी आत्म हत्या, पुलिस दोनों ही मौत की कर रही तहकीकात।

Image
मुंबई । फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आज अपने मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली वैसे तो अभी तक आत्महत्या करने की वजह पता नहीं चल पाया है मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच कर रही है उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में अपना बेहतरीन किरदार कर फिल्म इंडस्ट्रीज को कई चुनिंदा फिल्में दी है, सर्वप्रथम उन्होनें किस देश में है मेरा दिल नामक टी वी धारावाहिक में काम किया पर उनको पहचान एकता कपूर के धारावाहिक पवित्र रिश्ता से मिली। इसके बाद उन्हें फ़िल्मो के प्रस्ताव मिलना शुरु हुए। फ़िल्म काय पो छे! में वो मुख्य अभिनेता थे और उनके अभिनय की तारीफ़ भी हुई थी। सुशांत सिंह की मौत की सूचना घर पर कार्य करने वाले नौकर ने पुलिस को फोन कर दी। इससे पहले अभी चार दिन पूर्व ही सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान की भी 9 जून को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी दिशा ने बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से कूदकर खुदखुशी कर ली थी, पुलिस इस मामले की भी छानबीन में जुटी हुई है। दिवंगत अभिनेता का जन्म 21 जनवरी 1986 को हुआ था, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पहले छोटे पर्दे पर की और कई छोटे एपिसो...

ट्यूशन पढाने वाली शिक्षिका पाजिटिव, महीने भर से बच्चों को पढा रही थी, प्रशासन परेशान अभिभावक चिंता में हैरान।

Image
 तकरीबन एक हफ्ते पहले महिला टीचर की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी, धीरे-धीरे वह सर्दी-बुखार, खांसी और गले में खराश की समस्या से ग्रस्त हो गई पहले तो परिवार के लोग इसे सामान्य इन्फ्लुएंजा मानते रहे लेकिन जब तबियत ज्यादा बिगड़ी तो डॉक्टरों की सलाह पर आठ जून को उनका सैंपल लिया गया। जब रिपोर्ट आई, तो 39 वर्षीय यह महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई । महिला शिक्षक महीने भर से बच्चों को ट्यूशन पढ़ा रही थी। टीचर कब संक्रमित हुई नहीं पता चल पाया है। यह महिला टीचर एक महीना पहले ही झारखंड से बिलासपुर लौटी थी । इसके बाद उसने आसपास के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दिया था ।  यह महिला टीचर विभिन्न शिफ्ट में, लगभग 40 छात्रों को ट्यूशन पढ़ाती थी । टीचर के संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद बच्चों के पालक भी भयभीत हैं । बच्चों को क्वारेंटाइन किया गया है वही बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावकों के भी सैंपल लिए जा रहे है । महिला टीचर और उसके पारिवारिक सदस्यों की आस पड़ोस में नियमित आना जाना बना हुआ था । पता चला है कि संक्रमित महिला चार मई को झारखंड से निजी कार से बिलासपुर वापस आई थी और उसने अपनी ट्रेवल हिस्ट्री क...

पतंजलि का दावा बना ली कोरोना की दवा, 80 प्रतिशत लोग ठीक रखा है डाटा - आचार्य बालकृष्ण

Image
नई दिल्ली। बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने दावा किया है कि उन्होंने कोरोना का इलाज ढूंढ लिया है, कंपनी के को-फाउंडर आचार्य बालकृष्ण का दावा है कि पंतजलि ने कोरोना की दवा बनाने में सफलता हासिल कर ली है। पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि पतंजलि ने कोरोना की दवा बना कई मरीजों को दी है, ठीक हुए सैंकड़ों मरीजों का डेटा रखा गया है। उन्होंने बताया कि दवा का क्लिनिकल कंट्रोल ट्रायल का रिजल्ट भी आनेवाला है। आचार्य बालकृष्ण के अनुसार दवा लेनेवाले 80 प्रतिशत लोग ठीक हो गए। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट दुनिया के प्रतिष्ठित साइंस जनरल्स में पेपर भी पब्लिश करवाने जा रहा है। पतंजलि ने यह दावा ऐसे वक्त में किया है जब देश कोरोना की चपेट में होकर विश्वव्यापी इस महामारी में दुनिया के सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में चौथे स्थान पर है,अब तक संक्रमण के कुल मामले 3,00,519 हो गए हैं जबकि एक दिन में कुल संक्रमित लोगों में से सबसे अधिक 329 संक्रमित लोगों की मौत के साथ कुल मृतक संख्या 8, 814 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के...

15 जून से फिर देश भर में लाॅकडाउन, पीआईबी ने किया खुलासा, सोशल साइट्स के फोक्टे फारवर्डियो ने डाला दुविधा में।

Image
गृह मंत्रालय ने 15 जून से देशभर मे पूर्ण लॉकडाउन लगाने के संकेत दिए हैं ऐसा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक मैसेज में दावा किया जा रहा है। बता दें कि विश्वव्यापी महामारी कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में 25 मार्च से लगाए गए लॉकडाउन में सरकार धीरे-धीरे छूट दे रही है। लेकिन इस बीच सोशल साइट्स पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि 15 जून से देशभर में फिर से पूर्ण लॉकडाउन लागू होगा। वायरल हो रहे इस मैसेज में यह भी दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के संकेत दिए हैं और इसमें ट्रेनों के अलावा हवाई सफर पर भी ब्रेक लगेगा। पी आई बी जो कि सरकार की अधिकृत संस्था है ने वायरल हो रहे इस मैसेज को फेक बताया है। पीआईबी (प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो) ने अपने फैक्ट चेक ट्विटर अकाउंट से खुलासा किया कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही एक फोटो में दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्रालय द्वारा ट्रेन और हवाई यात्रा पर प्रतिबंध के साथ 15 जून से देश में फिर से पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जा सकता है यह #Fake है।  फेक न्यूज फैलाने वाली ऐसी भ्रामक फोटो से सावधान रह...