भारत ने बनाया कोरोना रिकार्ड - मरीजों की संख्या 4 लाख के पार, विश्व में कोरोना संक्रमण के चौथे स्थान पर, 13 हजार से अधिक की मौत।
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या चार लाख से ज्यादा हो गई है। वहीं इस वायरस की वजह से अब तक तेरह हजार से अधिक लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
कोविड-19 के वैश्विक आंकड़ों पर नजर रखनेवाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर्स के मुताबिक शनिवार (20 जून) रात करीब 11 बजकर 30 मिनट (भारतीय समयानुसार) तक देश में 13,269 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है और इससे संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 407,689 पहुंच गई है।
कोविड-19 के वैश्विक आंकड़ों पर नजर रखनेवाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर्स के मुताबिक शनिवार (20 जून) रात करीब 11 बजकर 30 मिनट (भारतीय समयानुसार) तक देश में 13,269 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है और इससे संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 407,689 पहुंच गई है।
वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार रात साढ़े 11 बजे तक देश में 11,877 नए मामले सामने आए और 299 लोगों की मौत दर्ज की गई। हालांकि, देश में कुल स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है।
शनिवार रात साढ़े 11 बजे तक 2,20,349 लोगों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका था। वहीं, कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो देश में 1,74,071 मरीज हैं, जिनमें करीब 8,944 मरीज गंभीर अथवा क्रिटिकल श्रेणी के हैं।महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 3,874 नए मामले और 160 मौतें।

Comments
Post a Comment