हाथ चूम कोरोना का ईलाज करने वाले बाबा की मौत, खुद तो मरा कईयों को कोरोना संक्रमित कर लेटा गया। पूरा नयापुरा दहशत में।
असलम बाबा हाथ चूम कर कोरोना सहित अन्य बीमारियों का इलाज करता था। पढें लिखे भी अंधविश्वास के चक्कर में पड़ उसके पास इलाज करवाने जाते हैं । लेकिन यहाँ अब बाजी उल्टी पड गई असलम बाबा खुद कोरोना से संक्रमित था, उसके बाद भी वह लोगों का इलाज कर रहा था । रतलाम के नयापुरा इलाके में रहने वाले असलम बाबा की गत 4 जून को मौत हो गई और इसके बाद मचा हड़कम्प जब बाबा के संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने लगी।
कोरोना बीमारी से इलाज के लिए सरकार लगातार लोगों को जागरूक कर रही है। उसके बावजूद भी कुछ लोग अंधविश्वास के चक्कर में पड़ कोरोना के लक्षण दिखने के बाद इस तरह इलाज करवाने के लिए बाबाओं के जाते थे। और अब साबित हो गया कि बाबा अपनी ही बीमारी ठीक ना कर सकते हैं तो दूसरों की क्या करेंगे, इन अन्धविश्वासी लोगों को अब समझना होगा इस बात को। 19 लोग अब तक संक्रमित दूसरे बाबाओं को किया क्वारंटाइन -
स्थानीय अखबारो की रिपोर्ट के अनुसार बाबा के संपर्क में आए 19 लोगों की रिपोर्ट अब तक कोरोना पॉजिटिव आई है। जिला प्रशासन ने 29 अन्य ऐसे बाबाओं को भी क्वारंटीन किया है। रतलाम शहर में 13 लोग नयापुरा इलाके के थे, जो बाबा के संपर्क में आए थे।
कोरोना का भी हाथ चूम करता ईलाज -
प्रत्यक्षदर्शियों और संक्रमितो के अनुसार असलम बाबा हाथ चूम कर कोरोना का इलाज करता था। प्रशासन द्वारा जागरूकता चलाए जाने के बाद भी स्थानीय लोग असलम से इलाज कराने जाते थे। वह तंत्र-मंत्र के जरिए कोरोना भगाने का दावा करता था। 4 जून को बाबा की कोरोना से मौत हुई, उसके बाद इसके संपर्क में आए लोगों की पड़ताल शुरू की गई, जिसमें से 7 जून को 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी उसके बाद बाबा के सम्पर्क में आये लोगों में पाजिटिव की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।


Comments
Post a Comment