कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

दुर्ग । आज दुर्ग में  6 कोरोना योद्धाओं समेत कोरोना के कुल 9 नये मामले आये, शंकराचार्य कोविड हास्पीटल के दो डाक्टर कोरोना की चपेट में आये हैं, इसके चलते अब वे उसी अस्पताल में ईलाज के लिए एडमिट हो गये हैं जहां वे कभी मरीजों का ईलाज करते थे। उधर दुर्ग के नेवई थाना के तीन पुलिस जवान में भी कोरोना संक्रमण पाया गया है जिस कारण पूरा थाना सील कर सम्पूर्ण स्टाफ की जांच की जा रही है, तो इधर सेक्टर एक की कोविड हास्पिटल की की एक नर्स भी कोरोना पॉजेटिव पायी गयी है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा अब 2000 के आंकड़े के करीब पहुंच गया है। आज अभी तक छत्तीसगढ़ में 82 नये कोरोना मरीज मिले हैं। हालांकि अच्छी बात ये भी है कि आज 46 मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है। आज 82 मजदूरों में सर्वाधिक 22 मरीज बलरामपुर से मिले हैं, वहीं बलौदाबाजार से 12 नये संक्रमितों की पहचान हुई है। जांजगी-चांपा और रायपुर से 11-11 नये मरीज मिले हैं, जबकि दुर्ग से 9, राजनांदगांव से 8, बिलासपुर से 4, कोरिया से 3 और कोरबा से 2 कोरोना पॉजेटिव मरीजों की पहचान हुई है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। आज कोरोना ने प्रदेश में फिर से आंकड़ों के शतक के करीब पहुंच गया है। प्रदेश में बढ़ते केस के बीच अब इसकी चपेट में लगातार कोरोना वारियर्स भी आ रहे हैं।


Comments

Popular posts from this blog

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।