डीजीजीआइ को गुटखा पाउच कारोबारी किशोर वाधवानी के लिए मिला ट्रांजिट रिमांड, इन्दौर पहुंच देनी है आमद, तकनीकी दिक्कतों से हुई देरी।
मुम्बई /इन्दौर। डीजीजीआइ की टीम गिरफ्तार गुटखा पाउच कारोबारी किशोर वाधवानी को लेकर बुधवार इंदौर पहुंच रही है। उसे मुंबई कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया है। स्थानीय कोर्ट में पेशी व रिमांड के लिए अर्जी में तकनीकी दिक्कतें आने के कारण मंगलवार को पुनः उसे कोर्ट में पेश किया तथा शाम तक उसका ट्रांजिट रिमांड स्वीकृत हो पाया । कोर्ट से बाहर आते हुए वाधवानी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह थका और मायूस दिख रहा है। अफसर उसे घेरे हुए हैं और वह गुमसुम चल रहा है।
ज्ञात हो कि रविवार शाम डीजीजीआइ की केन्द्रीय टीम ने मुंबई की एक होटल से वाधवानी को गिरफ्तार किया था इसके बाद सोमवार को उसे मुंबई विक्टोरिया टर्मिनस जिला कोर्ट में स्पेशल जज के समक्ष पेश किया था। एजेंसी छापो में जब्त दस्तावेज व गिरफ्तार गुटखा फेक्ट्री मालिक विजय नायर के बयान दिखाकर उससे पूछताछ करती रही। तकरीबन 400 करोड़ की टैक्स चोरी में गिरफ्तार हुए गुटका पाउच कारोबारी किशोर वाधवानी को डीजीजीआइ ने मंगलवार को फिर कोर्ट में पेश किया, गिरफ्तारी के बाद दो दिनों में मुंबई की कोर्ट में उसकी यह दूसरी पेशी थी।
ऑपरेशन कर्क के तहत केंद्रीय जांच एजेंसियों बता दें कि डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस (डीजीजीआइ) और डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआइ) ने 400 करोड़ की टैक्स चोरी के आरोप में विजय नायर सहित पांच अन्य लोगों को आरोपित बनाया है। विजय नायर सहित दो अन्य को एजेंसी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।


Keep it up
ReplyDelete