फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अपने घर में मृत पाये गये, 9 जून को उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान ने 14वीं मंजिल से कूदकर की थी आत्म हत्या, पुलिस दोनों ही मौत की कर रही तहकीकात।
मुंबई । फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आज अपने मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली वैसे तो अभी तक आत्महत्या करने की वजह पता नहीं चल पाया है मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच कर रही है उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में अपना बेहतरीन किरदार कर फिल्म इंडस्ट्रीज को कई चुनिंदा फिल्में दी है, सर्वप्रथम उन्होनें किस देश में है मेरा दिल नामक टी वी धारावाहिक में काम किया पर उनको पहचान एकता कपूर के धारावाहिक पवित्र रिश्ता से मिली। इसके बाद उन्हें फ़िल्मो के प्रस्ताव मिलना शुरु हुए। फ़िल्म काय पो छे! में वो मुख्य अभिनेता थे और उनके अभिनय की तारीफ़ भी हुई थी।
सुशांत सिंह की मौत की सूचना घर पर कार्य करने वाले नौकर ने पुलिस को फोन कर दी। इससे पहले अभी चार दिन पूर्व ही सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान की भी 9 जून को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी दिशा ने बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से कूदकर खुदखुशी कर ली थी, पुलिस इस मामले की भी छानबीन में जुटी हुई है। दिवंगत अभिनेता का जन्म 21 जनवरी 1986 को हुआ था, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पहले छोटे पर्दे पर की और कई छोटे एपिसोड भी किए जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की अपनी पहली फिल्म काय पो छे में मुख्य किरदार निभाया जिसमें उनके किरदार को काफी सराहा गया जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की कई सफल और सुपरहिट फिल्मों में काम किया, क्रिकेटर एम एस धोनी की बायोपिक महेंद्र सिंह धोनी काफी सुपरहिट साबित हुई जिसके बाद से इनका कैरियर काफी ऊंचे ग्राफ पर था, मगर उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया अभी उस पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।


Comments
Post a Comment