इधर राज्यपाल तो उधर मुख्यमंत्री का स्टाफ कोरोना पाजिटिव, उधर अन्दर इधर बाहर, मुख्यमंत्री का सुरक्षा गार्ड हुआ संक्रमित हुआ, सीएम हाउस के बाहर थी ड्यूटी भीतर नहीं।

रायपुर। मध्यप्रदेश के राज्यपाल के स्टाफ के संक्रमण हो कोर्ट पाजिटिव पाये जाने के बाद अब खबर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के स्टाफ की आई है, मुख्यमंत्री निवास का सूरक्षा गार्ड कोरोना पाजिटिव पाया गया, राहत की बात बस इतनी ही है कि कोरोना संक्रमित पाये गये सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी सीएम हाउस के बाहर पश्चिमी गेट पर थी। निवास के भीतर उसका आना-जाना नहीं था।

मुख्यमंत्री निवास में तैनात सुरक्षा कर्मी के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने पर उपचार हेतु उसे अस्पताल में दाखिल किया गया है। इस सुरक्षा कर्मी की ड्यूटी मुख्यमंत्री निवास के पश्चिमी गेट के बाहरी हिस्से में लगी थी। मुख्यमंत्री निवास परिसर में आने जाने वालों एवं परिसर के अंदरूनी हिस्सों की सुरक्षा व्यवस्था से कोई सीधा ताल्लुकात नहीं था। ये सुरक्षा कर्मी मुख्यमंत्री निवास के अंदर प्रवेश नहीं करते थे। एहतियात के तौर पर निर्धारित प्रोटोकाल और स्वास्थ्य सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।