पुलिस को ब्लेक मेल करने के आरोप में पत्रकार गिरफ्तार, पुलिस द्वारा तहकीकात में सीसीटीवी फुटेज लेने के विडियो को बताया पुलिस द्वारा चोरी का मामला, सोशल साइट्स पर वायरल की धमकी दे मांगे 50000 रूपये।

इटावा। विगत दिवस पत्रकार सनत तिवारी द्वारा एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया गया था जिसमे कुछ पुलिस कर्मी दिख रहे थे, सनत तिवारी द्वारा दावा किया गया था कि उक्त पुलिस कर्मियों द्वारा चोरी की गई है। उक्त वायरल वीडियो के मामले में सिविल लाइन थाने पर तैनात उप निरीक्षक सुबोध सहाय द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेकर एसएसपी आकाश तोमर ने सीओ (सिटी) वैभव पांडे के नेतृत्व में टीम गठित की जिसकी जांच में उक्त आरोप फर्जी पाया गया।
इटावा पुलिस के मीडिया सेल की ओर से बयान जारी कर इसकी पुष्टि की गई है, पुलिस के अनुसार लंबे समय से खबर चलाने की धमकी देकर अवैध वसूली करने में पत्रकार सनत तिवारी लिप्त था।  पुलिस के अनुसार गिरफ्तार कथित पत्रकार के कब्जे से एक मोबाइल, 3 माइक आईडी (अलग-अलग चैनल के नाम की) एवं विभिन्न चैनल के परिचय पत्र बरामद हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक (नगर) एवं सीओ बैभव पांडे के अनुसार उक्त वीडियो पक्का तालाब के पास की है जहाँ फायरिंग की घटना हुई थी और दरोगा सुबोध सहाय पुलिस बल के साथ फायरिंग की जांच कर उसी की सीसीटीवी डीवीआर लेने गए थे। जिसको सनत तिवारी द्वारा चोरी की घटना बताया गया और भ्रामक वीडियो प्रसारित/वायरल किया गया।

सुबोध सहाय ने अपने प्रार्थना- पत्र में कहा था सनत तिवारी द्वारा फोन के माध्यम से लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा है, कहां जा रहा है कि उसके पास सुबोध सहाय की वीडियो है जिसे वह सोशल मीडिया पर वायरल करके उसकी नौकरी खतरे में डाल सकता है। पत्रकार सतन तिवारी द्वारा ऐसा न करने के एवज में सुबोध सहाय से 50,000 रुपए की मांग की गयी।
पत्रकार सनत तिवारी ने 18 जून को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर बताया गया कि सुबोध सहाय व उनके साथी पुलिस कर्मियों द्वारा चोरी/लूट की घटना को अंजाम दिया गया है।
सीओ के नेतृत्व में पुलिस/एसओजी की संयुक्त जांच में इस तथ्य की पुष्टि हुई कि उक्त वीडियो 13 मार्च 2020 का है जिसमें एसआई सुबोध सहाय व उनकी टीम द्वारा फायरिंग की एक घटना के संबंध में अभियुक्तों के कृष्णा होटल में छिपे होने के सम्बन्ध में मौके पर गए थे, अभियुक्त तब तक वहां से फरार हो चुके थे जिस कारण अभुियक्तों के सम्बन्ध में जानकारी करने के लिये होटल के सीसीटीवी फुटेज का डीवीआर सुबोध सहाय व उनकी टीम द्वारा चेक किया गया था और इसी मामले को सनत तिवारी चोरी/लूट किया जाना बता रहे थे।
पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे असत्य मैसेज के मामले में तथा आईपीसी की धारा 186, 179, 388, 420 भादवि व 3 महामारी अधिनियम, 51/57 आपदा प्रबन्धन अधिनियम एवं 74 आईटी एक्ट के तहत आजाद नगर निवासी सनत तिवारी को गिरफ्तार किया ।

Comments

Popular posts from this blog

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।