कोरोना का कहर पुलिस पर, तीन DIG रैंक के अधिकारी सहित आफिस में तैनात 14 जवान पाजिटिव, अब तक 200 पुलिसकर्मी पॉजिटिव, कई आईपीएस अफसर क्वारंटाइन में।

हैदराबाद। एक साथ 3 सीनियर आईपीएस अफसर कोरोना की चपेट में आये हैं। ये सभी अफसर DIG रैंक के अधिकारी हैं।
कोरोना का प्रकोप देश में बढ़ता ही जा रहा है। इस बीमारी की चपेट में लगातार कोरोना वारियर्स भी आ रहे हैं। महाराष्ट्र, तेलंगाना, दिल्ली जैसे राज्यों में सैंकड़ों की संख्या में पुलिस अफसर व जवान इसकी चपेट में आ चुके हैं। तेलंगाना में अब एक साथ 3 सीनियर आईपीएस अफसर कोरोना की चपेट में आये हैं। ये सभी अफसर DIG रैंक के अधिकारी हैं। जानकारी के मुताबिक हैदराबाद सिटी में तैनात इन अफसरों में दो एडिश्नल कमिश्नर आफ पुलिस और एक ज्वाइंट कमीश्नर आफ पुलिस रैंक के अधिकारी है।
प्रदेश में पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने की बात करें तो अब तक 200 के करीब पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजेटिव आ चुकी है मतलब कोरोना 200 वारियर्स को अपनी चपेट में ले चुका हैं।

डीआईजी रैंक के इन अधिकारियों की रिपोर्ट पॉजेटिव आने के बाद सभी को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है। 3 IPS अफसरों में से दो अफसरों में कोरोना के लक्षण उभरे थे। कोरोना पॉजेटिव अफसर पाये जाने के बाद पुलिस कमिश्नर के दफ्तर को सेनेटाइज के साथ कंटेंमेंट जोन घोषित किया है। इन दफ्तरों में काम कर रहे 14 कर्मचारियों की रिपोर्ट भी पॉजेटिव आयी है।
अधिकारियों के मुताबिक कुछ और आईपीएस की रिपोर्ट भी पॉजेटिव आ सकती है, क्योंकि कई आईपीएस संक्रमित हुए अधिकारियों के संपर्क में थे। सभी का सैंपल लिया गया है, लेकिन अभी तक उनकी रिपोर्ट नहीं आयी है।

Comments

Popular posts from this blog

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।