शिवराज सिंह चौहान का दारू बटवाने वाला विडियो फर्जी? पुराने विडियो को एडिट कर किया वायरल, साइबर एक्ट में एफआईआर जांच शुरू।
भोपाल। सोशल साइट्स पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक विडियो वायरल हो रहा जिसमे वो आबकारी और दारु बंटवाने की बात कह रहे, को लेकर साइबर एक्ट में एफआईआर दर्ज हो जांच शुरू कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि यह शिवराज सिंह चौहान का यह कोई पुराना विडियो है जिसे एडिट कर उनकी छबि खराब करने के लिए वायरल किया जा रहा है। इस वायरल विडियो को आबकारी पर भड़के शिवराज के हेडिंग के साथ सोशल साइट्स पर कतिपय शरारती तत्वों द्वारा वायरल किया गया है जिसमें शिवराज सिंह चौहान को आबकारी विभाग वालों को बोलते बताया गया है कि दारू इतनी बहा दो कि पिये और पडे रहे। खबरों के मुताबिक वायरल विडियो के सच की गहराई तक रिवर्स सर्च करते गए तो पता चला कि इस वायरल विडियो को एडिट करके पब्लिश किया गया है, बताया जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान ने असल विडियो के वार्तालाप मे ऐसे शब्द प्रयोग नही किये जिस तरह से वायरल विडियो मे कहा जा रहा है। मामले मे देखा यह जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की छवि को खराब करने का कार्य किया गया है।
भोपाल डीआईजी के अनुसार कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के पुराने वीडियो को एडिट कर छवि खराब करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है, इस मामले को गंभीरता से लिया गया है, उन्होंने कहा कि मामले में साइबर एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।


Comments
Post a Comment