10वीं-12वीं रिजल्ट को लेकर हो रहा है फ़र्ज़ी आदेश वायरल, माशिमं सचिव बोले-हम FIR कराने जा रहे, पहले पुलिस अधिकारियों के आदेश अब मांशिम की सूचना सोशल मीडिया बन गया अफवाहों का अड्डा।

रायपुर-छात्र छात्राओं के साथ उनके पालकों को भी परेशान और गुमराह करने के लिए किसी ने माध्यमिक शिक्षा मंडल का फ़र्ज़ी आदेश सोशल मीडिया पर पोस्ट किया अब वह तेजी से वायरल हो रहा है जिससे गुमराह हो रहें हैं। बता दें कि दसवी व बारहवी परीक्षा परिणाम को लेकर सोशल मीडिया मे एक लेटर वायरल हो रहा है यह पत्र पूर्णतः फर्जी है फेक है। इस फर्जी आदेश में 20 जून को सुबह 10.30 बजे परीक्षा परिणाम जारी होने की बात कही गयी है।

छत्तीसगढ़ की बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर जारी इस आदेश को विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी फेक बता रहे वे भी इस फेक लेटर से हैरान है।उन्होने कहा कि आज रिजल्ट जारी नहीं हो रहा। लेकिन ये पत्र कैसे जारी हुआ इसकी जानकारी वो ले रहे है,उन्होंने इस बात की पुष्टि की, ये आदेश फर्जी है और पुराने आदेश को छेड़छाड़ कर बनाया गया।
माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव व्ही के गोयल का कहना है उनकी जानकारी में एक फर्जी आदेश जो कि उनके ही दस्तखत से जारी हुआ बताते सोशल साइट्स पर बहुत वायरल हो रहा है, आया है, जबकि उन्होंने ये या ऐसा कोई भी आदेश जारी नहीं किया है, ये उनका पुराना आदेश है, जिसे बदल दिया गया है।श्री गोयल का कहना है कि इस मामले में वो FIR दर्ज कराने जा रहे है।
बता दें कि अभी दो दिन पहले मध्यप्रदेश औद्योगिक उत्तरप्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के ऐसे ही आदेश सोशल साइट्स पर वायरल हुए रहे थे जिनमें उनके द्वारा चाईनीज एप डिलीट के आदेश दिए गये थे, उन फर्जी आदेशों के भी वायरल होने से जनता बहुत परेशान हो रही थी बाद में उनका खण्डन स्पष्टीकरण आया तब आम जन को राहत मिली अब ये छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल का आदेश छात्र छात्राओं और उनके अभिभावकों की चिंता परेशानी का सबब बना। इसलिए ही प्रशासन सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर प्रतिबंध लगाता रहता है फिर भी ये शरारती तत्व नहीं सुधरते है।

Comments

Popular posts from this blog

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।