15 जून से फिर देश भर में लाॅकडाउन, पीआईबी ने किया खुलासा, सोशल साइट्स के फोक्टे फारवर्डियो ने डाला दुविधा में।
गृह मंत्रालय ने 15 जून से देशभर मे पूर्ण लॉकडाउन लगाने के संकेत दिए हैं ऐसा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक मैसेज में दावा किया जा रहा है। बता दें कि विश्वव्यापी महामारी कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में 25 मार्च से लगाए गए लॉकडाउन में सरकार धीरे-धीरे छूट दे रही है। लेकिन इस बीच सोशल साइट्स पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि 15 जून से देशभर में फिर से पूर्ण लॉकडाउन लागू होगा। वायरल हो रहे इस मैसेज में यह भी दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के संकेत दिए हैं और इसमें ट्रेनों के अलावा हवाई सफर पर भी ब्रेक लगेगा।
सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही एक फोटो में दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्रालय द्वारा ट्रेन और हवाई यात्रा पर प्रतिबंध के साथ 15 जून से देश में फिर से पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जा सकता है यह #Fake है। फेक न्यूज फैलाने वाली ऐसी भ्रामक फोटो से सावधान रहें।
Press Information Bureau (PIB) ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी को एकदम गलत बताया। Press Information Bureau (PIB) ने कहा कि यह फेक है सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है न लेने जा रही है। लोग ऐसी फेक न्यूज़ फैलाने वालों से सावधान रहें।
सोशल साइट्स के इन तथाकथित खोजी पत्रकारों जिन्हें मैं जियो की डिजीटल सन्तान फोक्टे फारवर्डिया कहता उनसे हर कोई परेशान हैं इसलिए कृपया ध्यान रखें कि ऎसी किसी भी पोस्ट को जो सरकार की नीति या योजना सम्बंधित हो उसे बगैर तीन बार कन्फर्म करे कतई फारवर्ड ना करें और ना ही उस पर विश्वास करे।

Comments
Post a Comment