पत्रकार की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने केंडिल मार्च कर विरोध जताया हत्यारों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की मांग।
बाराबंकी। उन्नाव जिले के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में एक पत्रकार की अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या के विरोध में जिले के पत्रकारों ने आज गांधी सभागार में मोमबत्ती जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रदेश सरकार से हत्यारों को गिरफ्तार कर सख्त की कार्यवाई किए जाने की मांग की गई।
ब्रम्हनगर निवासी शुभम मणि त्रिपाठी उर्फ निक्कू (25) की शुक्रवार शाम करीब चार बजे अपने साथी के साथ बाइक से उन्नाव अपने घर लौट रहा था कि घात लगाए साथ चल रहे बदमाश ने गंगाघाट सहजनी मोड़ स्थित दूध मंडी के पास उस पर तीन गोलियां चला दी। गंभीर रूप से घायल पत्रकार को पुलिस ने इलाज के कानपुर भेजा जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी है।
जिसके विरोध में आज गांधी सभागार में वरिष्ठ पत्रकार हशमत उल्ला, समाज सेवी राजनाथ शर्मा, संजय शर्मा, आलोक कुमार श्रीवास्तव,परवेज अहमद, सगीर आमान उल्ला, अज़्ज़ु भारती चंद्रकांत मौर्या,अलीम शेख,अली चाँद,अभिषेक श्रीवास्तव आसिफ हुसैन, पतेश्चरी प्रसाद, अमित कुमार वर्मा,आमिर,अज़ीज़ अहमद अरशद जमाल, मो. नदीम, जमाल,अमित कुमार वर्मा,मो शुवेब, कामिल, फतेह मनीष सिंह, मंगल कश्यप,शामिल हुए।

.... 
Comments
Post a Comment