Posts

Showing posts from July, 2020

नई विज्ञापन निति 1 अगस्त से प्रभावी, सूचना प्रसारण मंत्रालय के ब्यूरो ऑफ आउटरीच एंड कम्युनिकेशन’ (BOC) ने अखबारो की एडवर्टाइजमेंट पॉलिसी पेश की है। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSUs) के विज्ञापन की दर डेढ़ गुना ज्यादा होंगी। लगातार तीन वर्ष अखबार का प्रकाशन जरूरी।

Image
नई दिल्ली। सूचना प्रसारण मंत्रालय के तहत आने वाले ‘ब्यूरो ऑफ आउटरीच एंड कम्युनिकेशन’ (BOC) ने प्रिंट मीडिया एडवर्टाइजमेंट पॉलिसी पेश की है, सरकारी विज्ञापन प्राप्त करने के इच्छुक पब्लिकेशंस के आवेदनों पर विचार करने के लिए एक पैनल सलाहकार समिति (PAC) होगी। इन गाइडलाइंस में पब्लिकेशंस के लिए सरकारी विज्ञापन प्राप्त करने के लिए कुछ मापदंड भी तय किए गए हैं। ये एक अगस्त से प्रभावी होगी। इस बारे में जारी गाइडलाइंस में कहा गया है कि सरकार के सभी मंत्रालय या विभाग, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्वायत्त निकाय और सोसायटीज, केंद्रीय विश्वविद्यालय और भारत सरकार के सभी शैक्षणिक संस्थान अपने डिस्पले विज्ञापनों को  ‘ब्यूरो ऑफ आउटरीच एंड कम्युनिकेशन’ के माध्यम से देंगे।गाइडलाइंस में कहा गया है कि जिन समाचार पत्रों का सर्कुलेशन ABC (ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन)/ RNI (रजिस्ट्रार ऑफ न्यूजपेपर्स फॉर इंडिया) से सत्यापित होता है और जो जारी विज्ञापनों में पारदर्शिता व जवाबदेही लाते हैं, उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए बीओसी कुछ तय मानदंडों के आधार पर एक मार्किंग सिस्टम का सहारा लेगी। इसके बाद अखबार द्वारा प्...

सुदर्शन क्रिया का विद्यार्थियों पर सकारात्मक प्रभाव, येल यूनिवर्सिटी का शोध,अवसाद, तनाव, मानसिक स्वास्थ्य, सचेतन अवस्था पर सकारात्मक प्रभाव के साथ सामाजिक जुड़ाव में सुधार।

Image
बेंगलुरु।अमरीका की प्रतिष्ठित येल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के द्वारा किए गए एक महत्वपूर्ण अध्ययन से पता चला है कि जिन कॉलेज विद्यार्थियों ने सुदर्शन क्रिया श्वसन तकनीक का अभ्यास किया,उनके स्वास्थ्य के छः मुख्य क्षेत्रों - अवसाद, तनाव, मानसिक स्वास्थ्य, सचेतन अवस्था, सकारात्मक प्रभाव और सामाजिक जुड़ाव में सुधार देखा गया। सुदर्शन क्रिया एक शक्तिशाली लयबद्ध श्वसन तकनीक है, जो आर्ट ऑफ लिविंग के कार्यक्रमों में सिखाई जाती है, जो जीवकोषीय स्तर पर तनाव और भावनात्मक विष को दूर करती है। इस अध्ययन का निर्देशन येल चाइल्ड स्टडी सेंटर एंड येल सेंटर फॉर इमोशनल इंटेलिजेंस, येल यूनिवर्सिटी,सेंटर फॉर कंपैशन एंड अल्ट्रूज़्म रिसर्च एंड एजुकेशन, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, लेपजिग यूनिवर्सिटी, लेपज़िग, जर्मनी, येल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, येल यूनिवर्सिटी एंड मेडिकल रिसर्च काउंसिल कोग्निशन एंड ब्रेन साइंसेज यूनिट, यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज के शोधकर्ताओं के द्वारा किया गया। यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों में चिंता, तनाव और अवसाद से संबंधित कुछ सामान्य स्वत: सूचित समस्याएं रही हैं।

अयोध्या भूमि पूजन के पहले कोरोना पहुंच गया ....

Image
अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम पर यजमान जजमान के पहले कोरोना पहुंच गया है। 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भूमि पूजन निश्चित हुआ है परन्तु उसके पहले राम जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही राम जन्मभूमि की सुरक्षा में लगे 16 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. प्रदीप दास प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के शिष्य हैं. आचार्य सत्येंद्र दास का रिजल्ट निगेटिव आया है. राम जन्मभूमि में प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के साथ-साथ चार पुजारी राम लला की सेवा करते हैं. इन्हीं चार पुजारियों में से एक पुजारी प्रदीप दास की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उन्हें होम क्वारनटीन कर दिया गया है।

इन्सान के पादने से भी फैल सकता है कोरोना, डब्ल्यू एच ओ का बडा बयान और क्या कहती है रिसर्च रिपोर्ट।

Image
डेली हंट के अनुसार डब्ल्यूएचओ ने बताया कि इंसानी शरीर में बनने वाली गैस के साथ कई तरह की रसीली भाप भी बाहर आती है। उस रसीली भाप में कई प्रकार के अणु और कीटाणु भी शामिल होते हैं। ठीक उसी प्रकार कोरोना वायरस भी उस भाप के साथ शरीर से बाहर आता है। यदि 10 मिनट के भीतर कोई व्यक्ति वहां से गुजरता है उस भाप को सूंघ जाता है तो उसके नाक के माध्यम से कोरोना से शरीर में प्रवेश कर जाएगा। कोरोना महामारी पूरे विश्व में डर का माहौल पैदा करती जा रही है। और बार-बार डब्ल्यूएचओ के ऐसे बयान बयान भी भ्रम पैदा कर रहे हैं, अभी डब्ल्यूएचओ ने एक नई जानकारी साझा की है जिसमें उसने कहा है कि अगर कोई व्यक्ति कुछ देर पहले वहां पाद कर गया है और वह कोरोना संक्रमित है तो उसके पाद को सूंघने के बाद आपको भी कोरोना वायरस हो सकता है। मेडिकल एजुकेशन साइट डोन्ट फ़ॉरगेट द बबल्स के सह-संस्थापक टैग भी सुझाव देते हैं कि पाद के माध्यम से कोरोनावायरस फैलने की संभावना को पूरी तरह से अनदेखा और नकारा भी नहीं जा सकता है। लेकिन जब तक आपने पैंट पहनी हुई है, आप बीमारी को नहीं फैला पाएंगे। हालिया रिपोर्टों से पता चला है कि कोरोनोवायरस पॉजि...

चीन पर भारत का एक और डिजिटल अटैक, PUBG सहित 47 चीनी ऐप के बैन की तैयारी, 250 एप भारतीय राडार पर।

Image
नई दिल्ली। 59 चीनी ऐम्स पर बैन लगा चुकी भारत सरकार ने एक बार फिर चीनी एप को भारतीयों के मोबाइल से उड़ा दिया है, सोमवार को भारत सरकार ने 47 और चीनी ऐप्स पर रोक लगा दी है। सूत्रों के मुताबिक अभी 250 और चाईनीज ऐप्स सरकार के रडार पर हैं। इनमें लोकप्रिय गेम PUBG ऐप भी शामिल है। कुल 106 चायनीज ऐप्स पर अभी तक बैन लगाया जा चुका है। ज्ञात हो कि भारत-चीन सेना के बीच सीमा पर हुई हिंसक झडपो के बाद देश में चीन के खिलाफ गुस्सा भड़क गया था और सरकार ने चीनी ऐप्स पर बैन लगाने की पहल की थी। सरकार ने पहले 59 ऐप्स पर बैन लगाया था,और फिर अब 250 ऐसे ऐप्स की लिस्ट बनाई है, जिन पर प्रायवेसी के उल्लंघन का आरोप है। साथ ही ये राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा बताए गए हैं। इस लिस्ट में PUBG सहित कई गेमिंग चायनीज ऐप्स शामिल हैं ज्ञात हो कि पबजी में चीन की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी टेंसेंट का हिस्सा है। मंत्रालय सूत्रों के अनुसार इसके अलावा Xiaomi के ऐप Zili, अलीबाबा के ऐप AliExpress, TikTok का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी बायडांस के ऐप Resso और ULike भी शामिल हो सकते हैं। कैपकट, फेसयू, Meitu, एलबीई टेक, परफेक्ट कॉर्प,...

पानी की मोटर चोरी करने वाले आरोपी को जेल भेजा।

Image
देवास। मोटरवायडिंग की दुकान पर रिपेयरिंग के लिए आई पानी की मोटर को पहचान कर फरियादी की शिकायत पर कार्रवाई करते चोर तक पहुंची थी पुलिस। मोटर चोरी के आरोप उक्त आरोपी को आज कोर्ट पेशी के बाद जेल भेज दिया गया। जिला अभियोजन अधिकारी राजेन्द्र खाण्डेगर ने बताया कि फरियादी ग्राम अजनास में रहता है और उसकी खेती अजनास भीलखेडी रोड पर है उसने शिकायत दर्ज करायी थी कि मेरे खेत में तालाब है उक्त तालाब में सिचाई करने के लिए ओपन मोटर पंप डलवाया था दिनांक 01.04.2020 को सुबह करीब 10ः00 बजे मेरे तालाब में मोटर पंप था लेकिन जब मैं करीब शाम 07ः00 बजे वापस खेत में पानी देने के लिए मोटर चालू करने आया तो तालाब में मोटर पंप वहां नहीं था। जब उक्त मोटर पंप की आसपास तलाश की तो उक्त मोटर पंप के बारे में पता नही चला जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया। दिनांक 07.04.2020 को मै मेरे गांव के जगदीश गुर्जर की मोटरवायडिंग की दुकान पर पंखा सुधरवाने लिये गया था जहां एक ओपन मोटर पंप रखा था मेरे मोटर पंप में बुश वाली नई प्लेट लगी हुई थी एवं उसके होले चोडे थे वही मोटर पंप  दुकान पर रखा हुआ था जब मैंने जगदीश गुर्जर के लड़के ...

फिर लाॅकडाउन या अनलाॅक 3 फैसला आज, प्रधानमंत्री मुख्यमंत्रियों से साथ करेगें बैठक।

Image
नई दिल्ली। एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं, मुख्य मुद्दा कोरोना संकट ही है विचार लाॅकडाउन या छूट पर ही किया जाना है, यह पहला मौका नहीं है जब पीएम मोदी कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं । इस साल अप्रैल महीने से अब तक पीएम मोदी कई बार ऐसी बैठकें कर चुके हैं। पिछले हफ्ते ही उन्होंने बिहार, असम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों के साथ फोन पर चर्चा की थी और हालात का जायजा लिया था। देश में कोरोना वायरस के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच, 27 जुलाई की तारीख अहम हो सकती है। आज दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने जा रहे हैं। इस बैठक में तय होगा कि देश में अनलॉक 3.0 लागू होगा या कोरोना वायरस को रोकने के लिए पूरे देश में एक बार फिर लॉकडाउन लगा दिया जाए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,आज होने वाली इस बैठक में पीएम मोदी इस पर चर्चा करेंगे कि कोरोना वायरस की चैन किस तरह तोड़ी जाए। केंद्र सरकार ने तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड...

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जहां भर्ती उस अस्पताल के डायरेक्टर के परिवार के चार सदस्‍य पाजिटिव, भोपाल में कोरोना का कहर शनिवार को आए सर्वाधिक मरीज, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा 220 और पाजिटिव।

Image
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पाॅजिटिव होने की खबर से जहां राजधानी सहित सम्पूर्ण प्रदेश के नेताओं में हड़कंप मच गया है वहीं सचिवालय और मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में भी सभी परेशान हैं, हालांकि मुख्यमंत्री ने सभी को कोरोना टेस्ट के लिए निर्देशित किया है वहीं चिरायु हास्पिटल जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना कोरोन्टाईन के लिए भर्ती के डायरेक्टर अजय गोयनका के परिवार के चार सदस्यों की रिपोर्ट पॉजेटिव आई है। राजधानी में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढते जा रहा है। भोपाल की हर गली, हर मोहल्‍ले में अब कोरोना अपने पैर पसार चुका है, इसी वजह से अब एक दिन में 200 से ज्‍यादा पॉजिटिव मरीज मिलना शुरू हो गए है। शनिवार को सर्वाधिक 221 नए पॉजिटिव मरीज मिले है। इसे मिलाकर शहर में अब संक्रमितों की संख्‍या 5618 तक पहुंच गई है। शनिवार को चिरायु के डायरेक्‍टर डॉक्‍टर अजय गोयनका के परिवार के चार सदस्‍यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वही ई-3 अरेरा कॉलोनी में चार लोग संक्रमित पाए गए है। जहांगीराबाद में एक बार फिर संक्रमितों का आंकडा बढना शुरू हो गया है। यहां शनिवार को सात लोगों की रिपोर्ट सं...

मुख्यमंत्री ने स्वयं के कोरोना पाॅजिटिव होने की खबर ट्विट कर दी प्रदेश वासियों को, सलाह के साथ की अपील।

Image
मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं । मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें । मेरे निकट संपर्क वाले कोरेंनटाइन में चले जाएं । मैं कोरोना गाइड लाइन का पूरा पालन कर रहा हूं । डॉक्टर की सलाह के अनुसार स्वयं को कोरेनटाइन करूंगा और इलाज कराऊंगा । मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है । मैंने कोरोना से सावधान रहने के हर संभव प्रयास किए लेकिन समस्याओं को लेकर के लोग मिलते ही थे । मेरी उन सब को सलाह है कि जो मुझसे मिले वह अपना टेस्ट करवा ले  । कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है । कोरोना का समय पर इलाज होता है तो कोरोना बिल्कुल ठीक हो जाता है । मैं 25 मार्च से प्रत्येक शाम को कोरोना की समीक्षा बैठक करता रहा हूँ ।  मैं यथासंभव अब वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोरोना की समीक्षा करने का प्रयास करूंगा और मेरी अनुपस्थिति में यह बैठक गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरीय विकास एवं प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह , स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी करेंगे । मैं स्वयं भ...

ब्रह्मकमल, प्रकृति का अनूठा उपहार, खिलता 14 साल में एक बार, हिमालय की वादियों में खिलने वाला ब्रह्म कमल खिला महाराष्ट्र में।

Image
ब्रम्ह कमल प्रायः हिमालय की वादियों में 14 साल में एक बार खिलता है। खिले हुए ब्रह्म कमल को देखना स्वप्न देखने के सदृश है क्योंकि यह सिर्फ रात में खिलता है और सुबह होते ही इसका फूल बंद हो जाता है। कुछ बागवानी के शौकीनों के प्रयास से अब ब्रह्म कमल का पौधा देश के विभिन्न इलाकों में फलित पल्लवित हो रहा और उस पर भी फूल खिलने लगे हैं। ब्रह्मकमल के पौधे में एक साल में केवल एक बार ही फूल आता है जो कि अर्द्धरात्रि में पूर्ण खिलता है। दुर्लभता के इस गुण के कारण से ब्रह्म कमल को बहुत शुभ माना जाता है। मानता ये भी है कि इसे खिलते समय देख कर कोई कामना की जाए तो अतिशीघ्र पूरी हो जाती है। सफेद रंग का यह फूल देखने में बहुत ही आकर्षक है, इसका उल्लेख कई पौराणिक कहानियों में भी मिलता है। इसे स्वयं सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा जी का पुष्प माना जाता है। हिमालय की ऊंचाइयों पर मिलने वाला यह पुष्प अपना पौराणिक महत्व भी रखता है। इस फूल के विषय में यह माना जाता है कि मनुष्य की यह इच्छाओं को पूर्ण करता है। एक पौराणिक कथा के अनुसार जब पांडव जंगल में वनवास पर थे, तब द्रौपदी भी उनके साथ गई थी। द्रौपदी, कौरवों द्वारा हु...

संझा लोकस्वामी के सम्पादक और वरिष्ठ पत्रकार जीतेन्द्र सोनी पर लादे गए मुकदमे की उच्चस्तरीय जांच के लिए पत्रकारों ने डीआईजी को सौंपा ज्ञापन।

Image
इंदौर । बहुचर्चित हनी ट्रैप कांड पर लगातार खबरें छापकर खुलासा करने वाले वरिष्ठ पत्रकार जीतेंद्र सोनी को कई झूठे मामलों में फंसाए जाने, उन पर एक के बाद एक कई मनमाने मुकदमे लाद देने , लोकस्वामी अखबार का घोषणा पत्र  बगैर कोई सूचना दिए निरस्त कर देने के मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए आज पत्रकारों ने डीआईजी श्री हरिनारायण चारी मिश्र को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन का वाचन पत्रकार अभिषेक रघुवंशी ने किया । ज्ञापन में कहा गया कि विगत 27 वर्षों से इंदौर से प्रकाशित संझा लोकस्वामी समाचार पत्र अपनी विशिष्ट शैली के लिए जाना जाता रहा है व दस्तावेजी सबूतों के साथ खबरें लिखता रहा है । यही वजह रही कि जब उसने अपनी निर्भीक कलम से हनी ट्रैप कांड का खुलासा करना शुरू किया तो पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार के शासन में इस कलम की आवाज को दबाने के लिए संझा लोकस्वामी कार्यालय और इसके स्वत्वाधिकारी तथा संपादक वरिष्ठ पत्रकार श्री जीतेंद्र सोनी पर व्देषपूर्ण ताबड़तोड़ कार्रवाई की । एक के बाद एक मनमाने मुकदमे लाद दिए गए। यहां तक की श्री सोनी के परिवार के सभी पुरुषों पर भी आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिए गए ताकि कोई अ...

पत्रकारों के हैप्पीनेस के लिए कोरोना काल में आर्ट ऑफ़ लिविंग का ऑनलाइन हैप्पीनेस प्रोग्राम। प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक है सुदर्शन क्रिया - ऋतु राज असाटी

Image
इन्दौर। आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस प्रोग्राम का पांचवा ऑनलाइन शिविर 23 जुलाई से 26 जुलाई तक सुबह 6:30 से 8:30 बजे वहीं 13 से 18 साल के बच्चों के लिए मेधा योग शिविर 24 जुलाई से 26 जुलाई तक शाम 5 से 7 बजे के बीच आयोजित किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण काल में आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्री श्री रवि शंकर जहाँ सभी के लिए ऑनलाइन सुदर्शन क्रिया साधना के साथ आध्यात्मिक ज्ञान भी साझा कर रहे हैं वहीँ उनकी प्रेरणा से आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक लोगों को सुदर्शन क्रिया के माध्यम से न सिर्फ शारीरिक और मानसिक रूप से निरोगी बना रहे है, बल्कि उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता का भी विकास कर रहे हैं। इस प्रोग्राम का लाभ लेने वालों का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में पाज़िटिव बदलाव देखें है, वो चाहे मानसिक हो या शारीरिक। कोरोना काल में यह रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए भी कारगर सिद्ध हुआ है।  आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक एवं म.प्र. राज्य मीडिया प्रभारी ऋतु राज असाटी ने बताया कि प्रदेश और देश के मीडियाकर्मियों ने भी हैप्पीनेस प्रोग्राम में बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। जिसे देखते हुए हैप्पीनेस प्रोग्राम का पा...

वरिष्ट आईपीएस अधिकारी मधुकुमार बाबू पुलिस अफसरों से लिफाफे लेते पकडाये, वीडियो वायरल होने पर सरकार ने परिवहन आयुक्त के पद से हटा दिया ।

Image
भोपाल। आईपीएस अधिकारी वी मधु कुमार द्वारा पुलिस अधिकारियों से लिफाफे लेकर सूटकेस में रखे जाने से जुड़ा हुआ वीडियो वायरल होते ही देर रात सरकार ने परिवहन आयुक्त पद से हटा दिया है  परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मामले की विडियो क्लिप सहित जांच के निर्देश दिये हैं, मधु कुमार बाबू पुलिस महा निरीक्षक IG के पद पर जब उज्जैन में पदस्थ थे उसी काल का ये विडियो बताया जा रहा है संभवत 2015 से 18 के दौरान।  उज्जैन झोन के आगर जिले के रेस्ट हाउस में रिकार्ड किया गया था यह विडियो जिसमें तात्कालिन आई जी उज्जैन विभिन्न अधिकारियों से लिफाफे लेकर उस पर कुछ लिखने के बाद अपने ब्रीफकेस में रख रहे हैं। मध्यप्रदेश  के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्यप्रदेश डीजी विवेक जौहरी को इस पूरे मामले की जांच के साथ दोषियों पर कार्रवाई करने के सख्त आदेश दे दिए हैं। 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी और उज्जैन के तत्कालीन आईजी वी मधुकुमार (IPS V Madhukumar) का बताते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो में आईपीएस अधिकारी एक लिफाफा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि वायरल विडियो की पुष्टि नह...

अयोध्या राम मंदिर - 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे अयोध्या राम मंदिर का भूमि पूजन। 3 अगस्त व 5 अगस्त दी गई थी तारीख। 5 अगस्त पर पीएमओ ने लगाई मुहर।

Image
प्रधानमंत्री मोदी 5 अगस्त को अयोध्या जाकर राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे. 5 अगस्त को ही गत वर्ष धारा 370 को हटाया गया था। अयोध्‍या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन 5 अगस्‍त को होगा। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से प्रधानमंत्री कार्यालय को 3 और 5 अगस्‍त की तारीख भेजी गई थी। पीएमओ ने 5 अगस्‍त पर स्वीकृति दी है । रिपोर्ट्स के मुताबिक, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस भूमि पूजन में शामिल होने वाले है, शनिवार को मंदिर ट्रस्‍ट की बैठक के बाद दो तारीखें तय की गई थीं। सर्किट हाउस में हुई बैठक में चंपत राय के अलावा अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, कामेश्वर चौपाल, नृत्यगोपाल दास, गोविंद देव गिरी महाराज और दिनेंद्र दास समेत दूसरे ट्रस्टी मौजूद रहे। सभी चाहते थे भूमि पूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हो - ट्रस्‍टी नृत्यगोपाल दास ने पीएम मोदी से भूमि पूजन में शामिल होने का निवेदन किया था। रामलला मंदिर के प्रधान पुजारी सत्येंद्र दास मांग करते रहे थे कि ट्रस्ट की बैठक में पीएम का कार्यक्रम तय किया जाए, जिससे मंदिर का निर्माण जल्द शुरू हो सके। वहीं जगद्गुरू राम दिनेशाचार्य ने कहा कि...

जांबाज और ईमानदार बीटगार्ड ने भ्रष्ट रेंजर, डिप्टी रेंजर का बना दिया पंचनामा, कहा - साहब होंगे अपने लिए, खड़े-खड़े वर्दी उतरवा दूंगा..! देखिये विडियो

Image
कोरबा– कटघोरा वनमंडल के बीट गार्ड ने अपने रेंजर व डिप्टी रेंजर सहित 11 लोगों पर कार्रवाई की है। इस पूरे मामले का वीडियो भी इस ब्लॉग पर पोस्ट किया गया है आप देख सकते हैं। घटना के अनुसार बीटगार्ड अपने क्षेत्र में अवैध बांस कटाई होता देख रेंजर और डिप्टी रेंजर पर भड़क गया, और यहां तक कह दिया कि,..... साहब होंगे अपने लिए, खड़े-खड़े वर्दी उतरवा दूंगा..! रेंजर साहब सकते में आ गये मानो उन्हें सांप सूंघ गया हो आखिर वे गलत थे ना तो क्या जवाब देते, वाक्या बांकीमोंगरा स्थित हल्दीबाड़ी बीट का है, यहां कटघोरा परिक्षेत्र के रेंजर मृत्युंजय सिंह द्वारा 15 जुलाई को हल्दीबाड़ी स्थिति बांस बाड़ी में मजदूरों को लाकर 353 नग बांस की कटाई करवा दी गई।  बीट गार्ड शेखर रात्रे विभागीय आदेश पर मरवाही ट्री गार्ड लेने गये हुए थे जब 16 की सुबह अपनी बीट पर आये तो बीट में बांस की अवैध कटाई देख परेशान हो गये तभी मौके पर कुछ मजदूर बांस की कटाई के लिए फिर पहुंचे पूछताछ के बाद शेखर रात्रे को ये पूरा मामला समझ में आ गया तो उन्होंने मजदूरों से कुल्हाड़ी जप्त कर वन अधिनियम के तहत रेंजर डिप्टी रेंजर सहित 11 लोगों पर कार्रवाई माम...

पिकनिक पर जाओगे तो गिरफ्तार हो जाओगे, इंदौर जिले के सभी पर्यटन स्थल पर पर्यटन प्रतिबंधित, कोरोना एहतियात नियमों के पालन हेतु जारी किए सख्त आदेश कार्यवाही के साथ गिरफ्तारी भी।

Image
इंदौर। जिले में कोरोना संक्रमण के मददेनजर जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी पर्यटन स्थलों पर पर्यटको का जाना पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया है। पर्यटन स्थलों पर घूमते हुये पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनीष सिंह द्वारा जारी किए गए आदेश का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। ज्ञात हो कि इंदौर में रविवार के दिन पूर्णत: लॉकडाउन रहेगा। कलेक्टर एवं‍ जिला दण्डाधिकारी मनीष सिंह ने एसडीएम और जिले के सभी एसडीओपी की जिम्मेदारी तय करते हुये आदेश का सख्ती से पालन कराये जाने के निर्देश दिए है कि, प्रतिबंध के बावजूद कोई भी पर्यटन स्थल पर घूमने आये तो उनके विरुद्ध 107/116/151 के तहत गिरफ्तारी की जाए। सभी पिकनिक स्पॉट पर पर्यटकों का जाना आगामी आदेश तक प्रतिबंधित रहेगा। आदेश में कहा गया है कि पातालपानी, चोरल, सीतलामाता फाल, जानापाव, कालाकुण्ड, कजलीगढ़, यशवंत सागर तालाब, तिंछाफाल, मानपुर तालाब, सिरपुर तालाब, बिलावली तालाब, पिपलियापाला तालाब, बनेड़िया तालाब, गुलावट आदि पर्यटन स्थलों पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा इंदौर में प्रत्येक रविवार को पूर्ण लॉकडाउन/कर्फ्यू रहेगा...

पुलिस, न्यायालय, अभियोजन, तथा जेल विभाग होगें पेपरलेस, केन्द्र सरकार ने किया आईसीजेएस सिस्टम तैयार, एडीपीओ आईसीजेएस के नोडल अधिकारी नियुक्त।

Image
उप संचालक (अभियोजन) देवास अजयसिंह भंवर ने बताया  कि चार महत्वपूर्ण विभागों को एक साथ कंप्यूटर नेटवर्क में लाने के लिये केन्द्र सरकार ने ईन्ट्रीग्रेटेड क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (आईसीजेएस) परियोजना तैयार की गयी। इसमें पुलिस के साॅफ्टवेयर सीसीटीएनएस, न्यायापालिका का साॅफ्टवेयर ई-कोर्ट, जेल का साॅफ्टवेयर ई-जेल और अभियोजन का साॅफ्टवेयर ई-प्राॅसीक्युसन जैसे नेटवर्क एक साथ जोडा गया है। लोक अभियोजन संचालक माननीय पुरूषोत्तम शर्मा के द्वारा उक्त महत्वपूर्ण योजनाओं के  क्रियान्वयन हेतु प्रत्येक जिला मुख्यालय एवं तहसील द्वारा विभिन्न न्यायालयों में अभियोजन अधिकारियों द्वारा संचालित किये जाने वाले केसो की जानकारी विधिक अभिमत/केस डायरी की आॅनलाईन जानकारी प्रतिदिन इंद्राज की जाएगी। इस कार्यवाही हेतु प्रत्येक जिले में एक नोडल आफिसर तथा दो अधिकारी/कर्मचारीगण को मास्टर ट्रेनर नियुक्त किया गया है। इस सिस्टम को संचालित करने के लिए प्रत्येक जिले में एक कम्प्युटर सिस्टम एवं एक कम्प्युटर आॅपरेटर प्रारंभिक स्तर पर एक वर्ष के लिए केन्द्र सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत जिला देवास में...

अवेध रूप से रेत उत्खन्न कर परिवहन करने वाले आरोपियो के जमानत आवेदन निरस्त, सहायक अभियोजन अधिकारी के तर्कों से सहमत हो माननीय न्यायधीश ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई कर दिया निर्णय।

Image
खातेगांव जिला देवास। विगत 13 जुलाई को पुलिस ने अवैध रेती परिवहन करते ग्राम कांजीपुरा खातेगांव दुदवास के कच्चे रास्ते से घेराबंदी कर तीन टेक्ट्रर ट्राली को चालक सहित पकड़ा था, पुलिस को देखकर ये खेत के रास्ते से भागने लगे थे परन्तु फोर्स की घेराबंदी तोड़ भागने में सफल नहीं हो पाए तीनों ही ट्रेक्टर ट्रालियों पर नम्बर नहीं थे तो चेसिस इंजन नम्बर के आधार पर जब्ती पंचनामा बना तहकीकात की गई उनमें से 1ट्रेक्टर नीले सफेद रंग का स्वराज 744-एफ.ई. इंजन नम्बर 4330088/एसआई 04522 था जिसके चालक का नाम शोकिन शाह पिता शेरू शाह बताया गया 2 रा ट्रेक्टर मेसी फरग्युसन 7250-डीआई लाल रंग का इंजन नं. एसीजे 327ए54271 जिसके चालक का नाम जुबेर खान पिता वहीद खान तथा 3 रा ट्रेक्टर नीले रंग का सोनालिका डीआई-42आरएक्स जिसका इंजन नं. 3100 ईएल123जे 311584 एफ 3 था और इसके चालक का नाम शाहरूख सिया पिता साकीर सिया तीनो निवासी ग्राम अम्बाडा थाना कन्नौद बताया गया। उक्त टेक्ट्ररो में लगी ट्रालीयों में बालु रेती भरी थी चालको से बालु रेती के भंडारण, परिवहन करने के संबंध में और रायल्टी के बारे में पूछताछ करने पर कोई अनुमति नही होन...

शिव तांडव, जटाधारी शिवशंकर भूतभावन भगवान भोलेनाथ को प्रिय रावण की अद्भुत रचना शिव तांडव एक अद्वितीय अद्भुत रोंगटे खड़े कर देने वाले अंदाज में भोजपुर के शिव मन्दिर से।

Image
इन्दौर। सृष्टि के सबसे सरल देवता शिव है इसलिए ही उन्हें भोले भण्डारी भी कहाँ जाता है पंचांक्षरी के जाप से ही प्रसन्न हो मुहं मांगा वर दे देते ये भी सोचे विचारे बगैर की कालांतर में यदि वरदान का दुरूपयोग किया गया तो क्या परिणाम हो  सकते हैं, तभी तो भस्मासुर जैसो के कारण खुद भी संकट में पड़ जाते हैं। परन्तु ऐसा भी नहीं है कि सृष्टि संहार के देवता इतने भी सरल सहज है, जब रौद्र रूप में आ तीसरा नेत्र खोलते तो प्रलय ही आ जाती है लेकिन अपने भक्तों पर सदैव प्रसन्न रहते शिव भोले, और सबकी भक्ति स्वीकार कर लेते तभी तो रावण जैसे कि भी भक्ति से प्रसन्न होकर उसे अद्भुत वरदान दे डाला था, वैसे भी रावण कोई कम ज्ञानी नहीं था ज्योतिष शास्त्र का ज्ञाता तो उससे बड़ा आज तक न कोई हुआ न होगा और शिव भक्त तो शायद ही इस ब्रह्मांड में उससे बड़ा कोई हो सके, अपने सिर को समर्पित कर भक्ति की थी भोले बाबा कि उसने और भूतभावन भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए शिव तांडव स्त्रोत की ही रचना कर डाली थी, तो जटाधारी शिवशंकर को प्रिय रावण की अद्भुत रचना शिव तांडव आप भी सुनिये एक अद्वितीय अद्भुत रोंगटे खड़े कर देने वाले अं...

इन्दौर नहीं होगा लाॅकडाउन, कोरोना एहतियात नियमों में होगी सख्ती, क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में लिए कई अहम निर्णय।

Image
इन्दौर। रविवार के लाॅकडाउन से ही इन्दौर शहर में चल रही लाॅकडाउन को पुनः निरंतर लागू करने की अफवाह पर पूर्ण विराम लगा गया। कल इन्दौर कलेक्टर और प्रबुद्ध डाक्टरों तथा अधिकारियों की बैठक के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि इन्दौर में भी चेन्नई और पूना की तरह फिर से लाॅकडाउन लगा दिया जाएगा, परन्तु आज हुई क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में इंदौर को पूरी तरह से लाॅकडाउन लगाये जाने के बजाय कोरोना एहतियात /रोकथाम नियमों के पालन में सख्ती बढाने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से इन बातों पर जोर दिया गया कि - *लाॅकडाउन नहीं  सख्ती कोरोना एहतियात नियमों में सख्ती बढा उनके पालन को सुनिश्चित किया जावें.... । *-क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में इंदौर को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय..... *- शहर में नही लगेगा लॉक डाउन, प्रशासन पुलिस और नगर निगम करेगा कार्रवाई...।  *- स्थिति ठीक नही हुई तो फिर बैठेंगे जन प्रतिनिधि...। *- रविवार का लॉक डाउन रहेगा जारी...। *- रात 8 बजे से होगा बंद....। *- नाश्ते की दुकान 12 बजे तक होगी बंद...। *- कही पार्टी वगैरह आयोजित हुई तो होगी कार्रवाई...।  *- इल...

महिला पुलिस कांस्टेबल सुनीता यादव द रियल कोरोना वारियर्स हुई राजनीति का शिकार, मंत्री पुत्र की देख लेने की धमकी के रूप में मिला कर्तव्यनिष्ठा का पुरस्कार, दिया इस्तीफा।

Image
सूरत। महिला कांस्टेबल सुनीता यादव ने कोरोना एहतियात के लिए लगाये गये कर्फ्यू में सूरत के वराछा इलाके से कर्फ्यू में बिना मास्क पहने घूमते युवकों को पकड़ा तो इन युवकों के बचाव में गुजरात आरोग्य मंत्री के पुत्र प्रकाश कानाणी आ गये और इमानदारी और सजगता से ड्यूटी कर रही कांस्टेबल सुनीता यादव से बहस करने लगे, सुनीता ने पूरी घटना का विडियो अपने साथी पुलिसकर्मी से बनवाया। सूरत में कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के चलते जहां एक ओर प्रशासन व पुलिस रात्रि कर्फ्यू  से लेकर हीरा व टेक्‍सटाइल बाजार बंद कराने जैसे सख्‍त कदम उठा रहा है वहीं मंत्री पुत्र रात को 10 बजे बाद बिना मास्‍क घूमते पकडे गये अपने दोस्‍तों को छुडाने पहुंच गये। वराछा पुलिस थाना के पॉइंट पर महिला पुलिसकर्मी सुनीता यादव ने इन युवकों को पकडा था। यहां इन युवकों ने सुनीता से दुर्व्‍यवहार किया तथा देख लेने की धमकी दी। सम्पूर्ण घटनाक्रम का विडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर हंगामा मच गया। बताया जा रहा है कि प्रकाश और उसके साथियों ने महिलाकर्मी को धमकाया और दुर्व्‍यवहार किया और इसी से व्यथित होकर महिला पुलिसकर्मी ने इस्तीफा दिया। ज्...

फिर लॉकडाउन लागू करने का फैसला कल। इन्दौर जिला प्रशासन और डाक्टरों की अहम बैठक के बाद हुआ निर्णय। अन्तिम फैसला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में।

Image
इंदौर । कोरोना वायरस के संक्रमण में पूरे देश में हॉटस्पॉट बन कर उभरे इंदौर में एक बार फिर लाक डाउन लागू करने के बारे में कल फैसला लिया जा सकता है, इन्दौर जिला प्रशासन के द्वारा आज इंदौर शहर के प्रमुख डॉक्टरों की बैठक रेसीडेंसी कोठी पर बुलाई गई थी। इस बैठक में इस बात पर विचार विमर्श किया गया कि इंदौर में पिछले 2 दिनों से हर दिन 90 कोरोना पॉजिटिव केस जो सामने आ रहे हैं , उस से क्या निष्कर्ष निकल रहा है। इंदौर में बनी नई स्थिति के साथ ही इंदौर में बढ़ती मरीजों की संख्या पर चिंता जताई गई। डॉक्टरों की ओर से इस बैठक में कहा गया कि वर्तमान हालात में यदि हमें मरीजों की संख्या पर नियंत्रण पाना है तो एक बार फिर लॉकडाउन लागू किया जाना चाहिए। प्रस्ताव यह है कि शहर में 7 दिन के लिए लाक डाउन लागू कर दिया जाए । इसके साथ ही एक प्रस्ताव यह भी है कि शहर के कुछ प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र जहां पर की ज्यादा भीड़ लग रही है । उन्हें खोलने की अनुमति को समाप्त कर दिया जाए । इन सारे प्रस्ताव पर कल सोमवार को इंदौर में होने वाली क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में विचार किया जाएगा। ध्यान रहे कि इस कमेटी में जिला प...

फिल्म अभिनेत्री रेखा का गार्ड, महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेता अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव, अमिताभ नानावटी में भर्ती रेखा का बंगला सील।

Image
मुंबई। साल 2020 बॉलीवुड के लिए बेकार साबित हो रहा है। एक के बाद एक बॉलीवुड के लिए बुरी खबरें सामने आ रही हैं। बॉलीवुड (Bollywood) में  कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं हाल ही में करण जौहर, बोनी कपूर और आमिर खान के स्टाफ के लोग कोरोना पॉजिटिव निकले थे| अभिनेत्री रेखा (Actress Rekha) का एक सिक्यॉरिडी गार्ड कोरोना पॉजिटिव निकला है। इसके बाद बीएमसी ने रेखा का बंगला सील कर दिया है। और महानायक अमिताभ बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं| शनिवार को उन्हें नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को कोराना पॉजिट‍िव होने के चलते मुंबई के नानावटी अस्पताल में एडमिट कराया गया है । उन्होंने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है, उन्‍होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनका रिजल्‍ट कोरोना पॉजिटिव आया है ।  परिजनों और स्‍टाफ का भी टेस्‍ट कराया गया है । महानायक अमिताभ बच्चन के बाद उनके पुत्र अभिषेक बच्चन की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है जबकि पत्नी जया बच्चन और पुत्र वधू एश्वर्या राय बच्चन नेगेटिव। फिल्म ल्मी अभिनेत्री रेखा का सिक्युरिटी गार्ड भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है ...

कानपुर पुलिसकर्मी हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे की पुलिस फायरिंग में मौत (Gangster Vikas Dubey, the main accused in the Kanpur policeman murder case died in shootout)

Image
कानपुर के बिकरू गांव में सीओ सहित आठ पुलिस वालों की हत्या करने वाला पांच लाख का इनामी विकास दुबे एनकाउंटर में ढेर हो गया है। विकास दुबे को कानपुर ला रही एसटीएफ की गाड़ी पलट गई जिसके बाद उसने हथियार छीन कर भागने की कोशिश की तो पुलिस ने उसे मुठभेड़ में मार गिराया, बता दें कि कल विकास दुबे को उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर से गिरफ्तार किया गया था और उसे लेकर एसटीएफ की टीम कानपुर आ रही थी मध्य प्रदेश पुलिस ने उज्जैन-CJM तृप्ति पाण्डेय की कोर्ट में विकास दुबे को पेश किया वहां VC के जरिये सुनवाई के बाद ट्रांजिट रिमांड पर उत्तर प्रदेश STF ने विकास दुबे की सुपुर्दगी ली तत्पश्चात सडक मार्ग से उसे कानपुर ले जाया गया पहले चार्टर्ड प्लेन से ले जाने का प्लान था। यूपी एसटीएफ की टीम विकास को लेकर कानपुर पहुंचने वाली थी कि करीब सात किलोमीटर पहले भौती गांव के निकट हाईवे पर एसटीएफ की गाड़ी पलटने के बाद विकास दुबे ने एसटीएफ के एक अधिकारी की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश के साथ फायरिंग की, पुलिस की फायरिंग में विकास दुबे घायल हो गया जिसके बाद उसे हेलेन अस्पताल लाया गया। जहाँ डॉक...

टाेटल लॉकडाउन की तैयारी, नियम तोड़ने वालों को भेजा जाएगा अस्थाई जेल। पाजिटिव केसो की बढती संख्या से प्रशासन फिर सख्त, अभी रविवार को रहेगा पूर्ण लाॅकडाउन कर्फ्यू ।

Image
इंदौर। प्रदेश में बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए इंदौर प्रशासन एक बार फिर से लॉकडाउन लगाने की तैयारी कर चुका है। हालांकि, यह लाॅकडाउन सिर्फ रविवार को ही रहेगा। लॉकडाउन के दौरान सिर्फ दवाइयों और अस्पताल को खोलने की मंजूरी है। दूध की डिलीवरी भी केवल सुबह होगी। इसके अलावा, मेडिकल इमरजेंसी और बीमारियों से संबंधित मरीजों की आवाजाही पर छूट है। अन्य सभी तरह की आवाजाही और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। इस दौरान यदि कोई बहाना बनाकर बाहर निकला तो उसे पकड़कर अस्थाई जेल में भेज दिया जाएगा। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि यह देखने में आया है कि रविवार को बहुत ज्यादा कानून का उल्लंघन हो रहा है। इस कारण जनता के संक्रमित होने का खतरा बना हुआ है। गृहमंत्री के साथ बैठक में यह तय किया गया था कि रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इसी कड़ी में हम इंदौर में भी रविवार को कर्फ्यू लगाने जा रहे हैं। अति आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर कोई भी व्यक्ति यदि घर से बाहर निकला तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान दवाई, अस्पताल खुले रहेंगे। दूध वितरण तो सुबह होगा, लेकिन शाम को इस पर पाबंदी रहेगी। इसके अलावा फल, सब्जी, ट्रांसपोर्...

बी आर चोपड़ा की 'अफसाना' से चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में फिल्मी दुनिया में प्रवेश कर 1953 में बिमल रॉय की 'दो बीघा जमीन' से काॅमिक रोल निभाने वाले सूरमा भोपाली ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

Image
मध्यप्रदेश के दतिया में 29 मार्च, 1939 को जन्मे अभिनेता जगदीप ने बाल फिल्मों के साथ अभिनय की दुनिया में प्रवेश किया था। 1953 में भारतीय फिल्म उद्योग के स्तम्भों में से एक बिमल राॅय की सुपर डुपर हिट फिल्म "दो बीघा जमीन" और उसी वर्ष (1953) "पापी" में भी अभिनय कर अपनी उपस्थिति का एहसास करा दिया था। हास्य अभिनेता के तौर पर स्थापित हो चुके अभिनेता जगदीप ने 400 के करीब फिल्मों में अभिनय किया था, उन्हें कई फिल्मों में उनकी यादगार भूमिकाओं के लिए याद किया जायेगा परन्तु सबसे ज्यादा शोहरत उन्हें शोले फिल्म में 'सूरमा भोपाली' की भूमिका से ही मिली थी और वो ही फिल्मी भूमिका उनकी पहचान बन गई । भोपाल के सेफिया कालेज के नाहर सिंह बघेल जिन्हें लोग काले मामा के नाम से भी पुकारते थे कि उस वक्त की स्टाइल से प्रेरित था सूरमा भोपाली का किरदार क्योंकि वे आंखों में पतला सूरमा लगाने के कारण पूरे भोपाल में सूरमा भोपाली के रूप में पहचाने जाते थे। उस किरदार को सलीम जावेद ने शब्दों में ढाला और जगदीप साहब ने पर्दे पर उतार पूरी दुनिया में भोपालियो के साथ साथ भोपाल को फेमस कर दिया। ब्रिटिश...

खजराना गणेश मन्दिर और रणजीत हनुमान मंदिर सुबह 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए खुलेगें, स्टेपिंग के बाद गार्ड आगे बढने के निवेदन करते रहेगे।

Image
इन्दौरी। श्री गणेश मंदिर खजराना एवं श्री रणजीत हनुमान मन्दिर को आम श्रद्धालु दर्शनार्थीयो के लिये खोले जाने के सम्बन्ध मे कलेक्टर कार्यालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिसमें कोरोना एहतियात नियमों के पालन के साथ उन्हे आम श्रद्धालु दर्शनार्थियों के लिए खोलने का निर्णय लिया गया। श्री खजराना गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी श्री अशोक भट्ट ने व्हाट्सएप मैसेज के जरिए बताया कि श्री गणपति मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कलेक्टर श्री मनीष सिंह जी, मुख्य पुजारी अशोक भट्ट, पुजारी विनीत भट्ट, रणजीत हनुमान मंदिर के पुजारी दिपेश जी व्यास,  ए. डी. एम. तोमर साहब, एस. डी. एम. रवि सिंह सहाब, बी एल कांसट सहाब मैनेजर गौरी शंकर मिश्रा जी, प्रकाश दुबे जी, गजेन्द्र पंवार, योगेन्द्र सिंह राठौर जी, आदि की उपस्थिति में मन्दिरों को आम श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने के लिए बैठक संपन्न हुई। जिसमें यह निर्णय लिया गया की मंदिर श्रद्धालुओं के लिये सुबह 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक खोला जायगा। दर्शन के लिये स्टेपिंग लगाई जायगी। गार्ड श्रद्धालुओं को भगवान के दर्शन करने पर आगे बढ़ने के लिये निवेदन करते रहेंगे। ज्यादा समय किसी...