इन्दौर नहीं होगा लाॅकडाउन, कोरोना एहतियात नियमों में होगी सख्ती, क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में लिए कई अहम निर्णय।

इन्दौर। रविवार के लाॅकडाउन से ही इन्दौर शहर में चल रही लाॅकडाउन को पुनः निरंतर लागू करने की अफवाह पर पूर्ण विराम लगा गया।
कल इन्दौर कलेक्टर और प्रबुद्ध डाक्टरों तथा अधिकारियों की बैठक के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि इन्दौर में भी चेन्नई और पूना की तरह फिर से लाॅकडाउन लगा दिया जाएगा, परन्तु आज हुई क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में इंदौर को पूरी तरह से लाॅकडाउन लगाये जाने के बजाय कोरोना एहतियात /रोकथाम नियमों के पालन में सख्ती बढाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से इन बातों पर जोर दिया गया कि -
*लाॅकडाउन नहीं  सख्ती कोरोना एहतियात नियमों में सख्ती बढा उनके पालन को सुनिश्चित किया जावें.... ।
*-क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में इंदौर को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय.....
*- शहर में नही लगेगा लॉक डाउन, प्रशासन पुलिस और नगर निगम करेगा कार्रवाई...।
 *- स्थिति ठीक नही हुई तो फिर बैठेंगे जन प्रतिनिधि...।
*- रविवार का लॉक डाउन रहेगा जारी...।
*- रात 8 बजे से होगा बंद....।
*- नाश्ते की दुकान 12 बजे तक होगी बंद...।
*- कही पार्टी वगैरह आयोजित हुई तो होगी कार्रवाई...।
 *- इलाको में जन प्रतिनिधि चलाएंगे जन जागरण अभियान...।
*- शनिवार तक देखेंगे हालात...।
इन्दौर कलेक्टर मनीष सिंह के मुताबिक यह भी तय किया गया है कि कल से आगामी 5 दिनों तक चोइथराम मंडी , निरंजनपुर मंडी के अलावा सिंधी कॉलोनी और जेल रोड को बंद रखा जाएगा और 56 दुकान पर भी टेकअवे की अनुमति नहीं रहेगी , सिर्फ होम डिलीवरी को ही परमिशन देंगे , मार्केट में दुकानें भी एक-एक साइड की खुलेगी, ऑड ईवन सिस्टम की जगह, रात्रि  कर्फ्यू का पालन रात 8:00 बजे से सख्ती से कराया जाएगा। राजनीतिक आयोजनों में भी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क ना लगाने पर कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।