महिला पुलिस कांस्टेबल सुनीता यादव द रियल कोरोना वारियर्स हुई राजनीति का शिकार, मंत्री पुत्र की देख लेने की धमकी के रूप में मिला कर्तव्यनिष्ठा का पुरस्कार, दिया इस्तीफा।

सूरत। महिला कांस्टेबल सुनीता यादव ने कोरोना एहतियात के लिए लगाये गये कर्फ्यू में सूरत के वराछा इलाके से कर्फ्यू में बिना मास्क पहने घूमते युवकों को पकड़ा तो इन युवकों के बचाव में गुजरात आरोग्य मंत्री के पुत्र प्रकाश कानाणी आ गये और इमानदारी और सजगता से ड्यूटी कर रही कांस्टेबल सुनीता यादव से बहस करने लगे, सुनीता ने पूरी घटना का विडियो अपने साथी पुलिसकर्मी से बनवाया।

सूरत में कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के चलते जहां एक ओर प्रशासन व पुलिस रात्रि कर्फ्यू  से लेकर हीरा व टेक्‍सटाइल बाजार बंद कराने जैसे सख्‍त कदम उठा रहा है वहीं मंत्री पुत्र रात को 10 बजे बाद बिना मास्‍क घूमते पकडे गये अपने दोस्‍तों को छुडाने पहुंच गये। वराछा पुलिस थाना के पॉइंट पर महिला पुलिसकर्मी सुनीता यादव ने इन युवकों को पकडा था। यहां इन युवकों ने सुनीता से दुर्व्‍यवहार किया तथा देख लेने की धमकी दी। सम्पूर्ण घटनाक्रम का विडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर हंगामा मच गया। बताया जा रहा है कि प्रकाश और उसके साथियों ने महिलाकर्मी को धमकाया और दुर्व्‍यवहार किया और इसी से व्यथित होकर महिला पुलिसकर्मी ने इस्तीफा दिया।
ज्ञात हो कि गुजरात के सूरत में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते प्रशासन ने रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया हुआ है। इसके अलावा प्रशासन ने हीरा और टेक्‍सटाइल बाजार तक बंद करा दिए हैं। लेकिन जब पुलिस इस कर्फ्यू का सख्ती से पालन करा रही है तो मंत्री पुत्र ही इसमें रोड़ा अटका रहे हैं।

पुलिसकर्मी ने जब रात 10 बजे बाद बिना मास्‍क पहले युवकों को घूमते पकड़ा तो मंत्री पुत्र अपने दोस्‍तों को छुड़ाने पहुंच गए। वराछा पुलिस थाना के पॉइंट पर महिला पुलिसकर्मी सुनीता यादव ने इन युवकों को पकड़ा था। यहां इन युवकों ने सुनीता से दुर्व्‍यवहार किया तथा देख लेने की धमकी दी। अब इस पूरे घटनाक्रम का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो हंगामा मच गया  सूरत पुलिस आयुक्‍त आर बी ब्रम्‍हभट्ट ने उपायुक्‍त स्‍तर के अधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं। खबर है कि घटना के बाद सुनीता यादव ने इस्‍तीफा दे दिया। गौरतलब है कि घटना के दौरान सुनीता ने पुलिस निरीक्षक बीएन सगर को इसकी जानकारी दी तो उन्होंने कहा कि उसका काम वहां डायमंड व टेक्‍सटाइल फैक्‍ट्री नहीं चलने देने की है। पॉइंट पर किसी को रोकने की नहीं है। कोरोना महामारी के चलते राज्‍य में रात्रि 10 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू है और मास्‍क नहीं लगाने पर 200 रु का दंड का प्रावधान है
जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य राज्यमंत्री कुमार कानाणी के पुत्र प्रकाश कानाणी के दोस्त शुक्रवार की रात 10.30 बजे सूरत के हीरा बाजार क्षेत्र में कार में घूमने निकले थे, कार में सवार पांचों शख्सों ने मास्क भी नहीं लगाया था, रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू होने के बावजूद एक ही गाड़ी में पांच लोगों को जाता देख महिला कांस्टेबल सुनीता यादव ने उनको रोक लिया| पुलिस के रोकने पर उन्होंने प्रकाश कानाणी को घटनास्थल पर बुला लिया| मौके पर पहुंचे प्रकाश कानाणी अपने दोस्तों को समझाने के बजाए महिला कांस्टेबल के साथ तू तू मैं मैं करने लगा, सुनीता यादव ने वराछा पुलिस थाने के पीआई सगर को घटना की जानकारी दी, पीआई ने ड्यूटी का समय पूरा होने से महिला कांस्टेबल सुनीता यादव को वहां से चले जाने को कहा घटना सामने आने के बाद सूरत शहर पुलिस आयुक्त ने मामले की जांच का आदेश दिया है।
   घटना का पूरा विडियो देखने के लिए👇क्लिक करें







Comments

  1. Poor pilitics.....modiji apne warriors ke hath mjboot kijiye warna aise neta pure desh ko barbaad krke gundaraj failaenge 🙏

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।