जांबाज और ईमानदार बीटगार्ड ने भ्रष्ट रेंजर, डिप्टी रेंजर का बना दिया पंचनामा, कहा - साहब होंगे अपने लिए, खड़े-खड़े वर्दी उतरवा दूंगा..! देखिये विडियो
कोरबा– कटघोरा वनमंडल के बीट गार्ड ने अपने रेंजर व डिप्टी रेंजर सहित 11 लोगों पर कार्रवाई की है। इस पूरे मामले का वीडियो भी इस ब्लॉग पर पोस्ट किया गया है आप देख सकते हैं।
अब बीटगार्ड की अनुपस्थिति में रेंजर द्वारा अवैध रूप से बांस की कटाई वो भी रिजर्व क्षेत्र में, मतलब इस तरह यह बात तो सिद्ध हो जाती है कि सिस्टम में जो भ्रष्टाचार जीहुजूरी तलुवे चाटने की सड़ांध फैल रही है वो उपर के बड़े अफसरों के कारण है निचले स्तर के मुलाजिम तो मेहनत लगन और ईमानदारी से काम करना चाहते हैं पर ये भ्रष्टाचार और दुराचार में आकंठ डूबे अधिकारी उन्हे भी इसमें डुबोना चाहते हैं सिस्टम सुधारने के लिए सफाई उपरी अधिकारीयों की जरूरी है क्या कहते हैं आप अपनी राय जरूर दीजिए।
घटना के अनुसार बीटगार्ड अपने क्षेत्र में अवैध बांस कटाई होता देख रेंजर और डिप्टी रेंजर पर भड़क गया, और यहां तक कह दिया कि,..... साहब होंगे अपने लिए, खड़े-खड़े वर्दी उतरवा दूंगा..! रेंजर साहब सकते में आ गये मानो उन्हें सांप सूंघ गया हो आखिर वे गलत थे ना तो क्या जवाब देते, वाक्या बांकीमोंगरा स्थित हल्दीबाड़ी बीट का है, यहां कटघोरा परिक्षेत्र के रेंजर मृत्युंजय सिंह द्वारा 15 जुलाई को हल्दीबाड़ी स्थिति बांस बाड़ी में मजदूरों को लाकर 353 नग बांस की कटाई करवा दी गई। बीट गार्ड शेखर रात्रे विभागीय आदेश पर मरवाही ट्री गार्ड लेने गये हुए थे जब 16 की सुबह अपनी बीट पर आये तो बीट में बांस की अवैध कटाई देख परेशान हो गये तभी मौके पर कुछ मजदूर बांस की कटाई के लिए फिर पहुंचे पूछताछ के बाद शेखर रात्रे को ये पूरा मामला समझ में आ गया तो उन्होंने मजदूरों से कुल्हाड़ी जप्त कर वन अधिनियम के तहत रेंजर डिप्टी रेंजर सहित 11 लोगों पर कार्रवाई मामला बनाया रेंजर मृत्युंजय सिंह इसे विभागीय आवश्यकता बता वैध ठहराने लगे तो शेखर रात्रे ने उनसे आदेश की कापी मांग ली क्योंकि यह रिजर्व क्षैत्र है इस पर रेंजर लीपापोती करने लगे तो बीटगार्ड भडक उठे और रेंजर को साफ कह दिया कि अपराधी हो तो अपराधी की तरह रहो और पंचनामा पर दस्तखत कर दो।
ज्ञात हो कि इसके पहले गुजरात की निडर कर्त्तव्य के प्रति ईमानदार कांस्टेबल सुनीता यादव का गुजरात के मंत्री पुत्र को सबक सिखाने का विडियो भी वायरल हुआ था उसमें भी वो जब अपने वरिष्ठ इंस्पेक्टर को सूचना देती है तो वह भी उसे ड्यूटी से जाने और मंत्री पुत्र के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का कहता है। यहां 👇क्लिक कर देखे सुनीता यादव का विडियो
बीटगार्ड शेखर रात्रे का रेंजर का पंचनामा बनाते विडियो देखने के लिए 👇यहां क्लिक करें
इस पूरे मामले में जब कटघोरा DFO समा फारुखी से जानकारी चाही गई तो उनके मोबाइल पर रिंग बजता रहा, लेकिन DFO में कॉल रिसीव नहीं किया अब ऐसे में देखने वाली बात होगी कि अगर साबित हो जाता है कि बांस की कटाई अवैध तरीके से करवाई जा रही थी और इमानदारी और सजगता से ड्यूटी निभाने वाले बीटगार्ड को फंसाने की कोशिश की जाती है तो हमें सोशल मीडिया के जरिए उनके सपोर्ट मे एक आंदोलन खड़ा करना पडेगा।


Comments
Post a Comment