मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जहां भर्ती उस अस्पताल के डायरेक्टर के परिवार के चार सदस्य पाजिटिव, भोपाल में कोरोना का कहर शनिवार को आए सर्वाधिक मरीज, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा 220 और पाजिटिव।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पाॅजिटिव होने की खबर से जहां राजधानी सहित सम्पूर्ण प्रदेश के नेताओं में हड़कंप मच गया है वहीं सचिवालय और मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में भी सभी परेशान हैं, हालांकि मुख्यमंत्री ने सभी को कोरोना टेस्ट के लिए निर्देशित किया है वहीं चिरायु हास्पिटल जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना कोरोन्टाईन के लिए भर्ती के डायरेक्टर अजय गोयनका के परिवार के चार सदस्यों की रिपोर्ट पॉजेटिव आई है। राजधानी में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढते जा रहा है।
भोपाल की हर गली, हर मोहल्ले में अब कोरोना अपने पैर पसार चुका है, इसी वजह से अब एक दिन में 200 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज मिलना शुरू हो गए है। शनिवार को सर्वाधिक 221 नए पॉजिटिव मरीज मिले है। इसे मिलाकर शहर में अब संक्रमितों की संख्या 5618 तक पहुंच गई है।शनिवार को चिरायु के डायरेक्टर डॉक्टर अजय गोयनका के परिवार के चार सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वही ई-3 अरेरा कॉलोनी में चार लोग संक्रमित पाए गए है।
जहांगीराबाद में एक बार फिर संक्रमितों का आंकडा बढना शुरू हो गया है। यहां शनिवार को सात लोगों की रिपोर्ट संक्रमित पाई गई है। 107 आरएएफ से 2 जवान संक्रमित पाए गए है। इसके अलावा सीआरपीएफ बैरसिया, कोटरा हिल्स, ईदगाह हिल्स, शाहजहांनाबाद, भेल, साकेत नगर, तुलसी नगर, पुराना भोपाल समेत कई क्षेत्रों में बडी संख्या में लोग पॉजिटिव पाए गए है।
इधर, कोरोना संक्रमण से तेजी से लोगों की जान जाना भी शुरू हो गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। इसे मिलाकर कोरोना से अब तक 151 मौत शहर में हो चुकी है। इधर, 80 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर रवाना हो गए है।

Comments
Post a Comment