फिल्म अभिनेत्री रेखा का गार्ड, महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेता अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव, अमिताभ नानावटी में भर्ती रेखा का बंगला सील।
मुंबई। साल 2020 बॉलीवुड के लिए बेकार साबित हो रहा है। एक के बाद एक बॉलीवुड के लिए बुरी खबरें सामने आ रही हैं। बॉलीवुड (Bollywood) में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं हाल ही में करण जौहर, बोनी कपूर और आमिर खान के स्टाफ के लोग कोरोना पॉजिटिव निकले थे| अभिनेत्री रेखा (Actress Rekha) का एक सिक्यॉरिडी गार्ड कोरोना पॉजिटिव निकला है। इसके बाद बीएमसी ने रेखा का बंगला सील कर दिया है। और महानायक अमिताभ बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं| शनिवार को उन्हें नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को कोराना पॉजिटिव होने के चलते मुंबई के नानावटी अस्पताल में एडमिट कराया गया है । उन्होंने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है, उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनका रिजल्ट कोरोना पॉजिटिव आया है । परिजनों और स्टाफ का भी टेस्ट कराया गया है । महानायक अमिताभ बच्चन के बाद उनके पुत्र अभिषेक बच्चन की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है जबकि पत्नी जया बच्चन और पुत्र वधू एश्वर्या राय बच्चन नेगेटिव।
फिल्म ल्मी अभिनेत्री रेखा का सिक्युरिटी गार्ड भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है वृहन्न मुम्बई म्युनिसिपल कार्पोरेशन ने रेखा के बंगले को सील कर दिया है। रेखा के बंगले के बाहर एक नोटिस चिपका कर इसे कोरोना कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। रेखा का यह बंगला मुंबई के बांद्रा के बैंड्सटैंड एरिया में है। उनके बंगले के बाहर हमेशा दो सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। जिनमें से एक कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है।
मुंबई के बीकेसी इलाके के एक हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है। इसके बाद बीएमसी ने उस पूरे इलाके को सैनिटाइज कर दिया है। हालांकि रेखा या उनके प्रवक्ता की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में अपील की है कि पिछले 10 दिनों में जो भी मेरे काफी करीब रहे हैं उन सभी से निवेदन है कि अपना टेस्ट करवा लें।


Comments
Post a Comment