खजराना गणेश मन्दिर और रणजीत हनुमान मंदिर सुबह 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए खुलेगें, स्टेपिंग के बाद गार्ड आगे बढने के निवेदन करते रहेगे।
इन्दौरी। श्री गणेश मंदिर खजराना एवं श्री रणजीत हनुमान मन्दिर को आम श्रद्धालु दर्शनार्थीयो के लिये खोले जाने के सम्बन्ध मे कलेक्टर कार्यालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिसमें कोरोना एहतियात नियमों के पालन के साथ उन्हे आम श्रद्धालु दर्शनार्थियों के लिए खोलने का निर्णय लिया गया।
श्री खजराना गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी श्री अशोक भट्ट ने व्हाट्सएप मैसेज के जरिए बताया कि श्री गणपति मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कलेक्टर श्री मनीष सिंह जी, मुख्य पुजारी अशोक भट्ट, पुजारी विनीत भट्ट, रणजीत हनुमान मंदिर के पुजारी दिपेश जी व्यास, ए. डी. एम. तोमर साहब, एस. डी. एम. रवि सिंह सहाब, बी एल कांसट सहाब मैनेजर गौरी शंकर मिश्रा जी, प्रकाश दुबे जी, गजेन्द्र पंवार, योगेन्द्र सिंह राठौर जी, आदि की उपस्थिति में मन्दिरों को आम श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने के लिए बैठक संपन्न हुई। जिसमें यह निर्णय लिया गया की मंदिर श्रद्धालुओं के लिये सुबह 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक खोला जायगा। दर्शन के लिये स्टेपिंग लगाई जायगी। गार्ड श्रद्धालुओं को भगवान के दर्शन करने पर आगे बढ़ने के लिये निवेदन करते रहेंगे। ज्यादा समय किसी को भी नही रुकने दिया जाएगा। इस बीच आरती के समय मे प्रवेश बन्द रहेगा। श्रंगार, पुजा, आरती करने के बाद गर्भगृह बंद रहेगा। पुजारी, कर्मचारी एवं श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंस का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। चप्पल जूते अपनी गाड़ी में या आपनी जवाबदारी पर रखना होंगे। रेलिंग के अंदर प्रवेश करने के पूर्व हाथों को सेनेटाइज़ करना होगा। इसके बाद साबुन से हाथ और पैर धोना होगे। मास्क लगा होने पर ही प्रवेश दिया जायगा। थर्मल गन से से स्केनिग होगी। सावधानियो के लिये सुचना बोर्ड लगाये जायगें। कलेक्टर इन्दौर द्वारा एक दो दिन में विस्तृत आदेश जारी किया जाएगा । जो खजराना गणेश मंदिर के साथ ही शहर के अन्य सभी मंदिरों पर उनकी पुजा पद्धति के अनुसार लागू होगा।


Comments
Post a Comment