चीन पर भारत का एक और डिजिटल अटैक, PUBG सहित 47 चीनी ऐप के बैन की तैयारी, 250 एप भारतीय राडार पर।

नई दिल्ली। 59 चीनी ऐम्स पर बैन लगा चुकी भारत सरकार ने एक बार फिर चीनी एप को भारतीयों के मोबाइल से उड़ा दिया है, सोमवार को भारत सरकार ने 47 और चीनी ऐप्स पर रोक लगा दी है। सूत्रों के मुताबिक अभी 250 और चाईनीज ऐप्स सरकार के रडार पर हैं। इनमें लोकप्रिय गेम PUBG ऐप भी शामिल है। कुल 106 चायनीज ऐप्स पर अभी तक बैन लगाया जा चुका है।

ज्ञात हो कि भारत-चीन सेना के बीच सीमा पर हुई हिंसक झडपो के बाद देश में चीन के खिलाफ गुस्सा भड़क गया था और सरकार ने चीनी ऐप्स पर बैन लगाने की पहल की थी। सरकार ने पहले 59 ऐप्स पर बैन लगाया था,और फिर अब 250 ऐसे ऐप्स की लिस्ट बनाई है, जिन पर प्रायवेसी के उल्लंघन का आरोप है। साथ ही ये राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा बताए गए हैं। इस लिस्ट में PUBG सहित कई गेमिंग चायनीज ऐप्स शामिल हैं ज्ञात हो कि पबजी में चीन की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी टेंसेंट का हिस्सा है। मंत्रालय सूत्रों के अनुसार इसके अलावा Xiaomi के ऐप Zili, अलीबाबा के ऐप AliExpress, TikTok का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी बायडांस के ऐप Resso और ULike भी शामिल हो सकते हैं। कैपकट, फेसयू, Meitu, एलबीई टेक, परफेक्ट कॉर्प, सीना कॉर्प, नेटीज गेम्स पर भी सरकार की नजर है। अभी बैन किए गए 47 ऐप्स की लिस्ट भी सरकार जल्द जारी करने वाली है।

Comments

Popular posts from this blog

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।