कानपुर पुलिसकर्मी हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे की पुलिस फायरिंग में मौत (Gangster Vikas Dubey, the main accused in the Kanpur policeman murder case died in shootout)

कानपुर के बिकरू गांव में सीओ सहित आठ पुलिस वालों की हत्या करने वाला पांच लाख का इनामी विकास दुबे एनकाउंटर में ढेर हो गया है। विकास दुबे को कानपुर ला रही एसटीएफ की गाड़ी पलट गई जिसके बाद उसने हथियार छीन कर भागने की कोशिश की तो पुलिस ने उसे मुठभेड़ में मार गिराया, बता दें कि कल विकास दुबे को उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर से गिरफ्तार किया गया था और उसे लेकर एसटीएफ की टीम कानपुर आ रही थी मध्य प्रदेश पुलिस ने उज्जैन-CJM तृप्ति पाण्डेय की कोर्ट में विकास दुबे को पेश किया वहां VC के जरिये सुनवाई के बाद ट्रांजिट रिमांड पर उत्तर प्रदेश STF ने विकास दुबे की सुपुर्दगी ली तत्पश्चात सडक मार्ग से उसे कानपुर ले जाया गया पहले चार्टर्ड प्लेन से ले जाने का प्लान था।

यूपी एसटीएफ की टीम विकास को लेकर कानपुर पहुंचने वाली थी कि करीब सात किलोमीटर पहले भौती गांव के निकट हाईवे पर एसटीएफ की गाड़ी पलटने के बाद विकास दुबे ने एसटीएफ के एक अधिकारी की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश के साथ फायरिंग की, पुलिस की फायरिंग में विकास दुबे घायल हो गया जिसके बाद उसे हेलेन अस्पताल लाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
इसके पहले के घटनाक्रम में विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन से यूपी ला रही यूपी एसटीएफ टीम की गाड़ियों का काफिला देर रात करीब 3.13 बजे झांसी पहुंचा था । कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस की तीन गाड़ियों के साथ विकास को सड़क मार्ग से उज्जैन से कानुपर ले जाया जा रहा था । इस दौरान झांसी के टोल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी एसटीएफ का काफिला गुजरते हुए आम वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी गई थी विकास को पुलिस की जिस गाड़ी में लाया जा रहा था उसके आगे पीछे पुलिस की दो अन्य गाडियां भी साथ चल रही थी।
सुबह करीब साढ़े पांच बजे कानपुर में टोल प्लाजा पर विकास की गाडी पहुँचने के बाद से गुजरने वाली अन्य गाड़ियों को रोक दिया गया था, एसटीएफ सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस टोल प्लाजा पर आने-जाने वाली सभी गाड़ियो की चेकिंग भी कर रही थी। कानपुर से महज 17 किलोमीटर दूर भौती नाम की जगह पर ये हादसा हुआ जिसमें एसटीएफ की गाड़ी बारिश के कारण सड़क पर जमे कीचड़ से पलट गई । कानपुर के निकट यह हादसा सुबह 6.15 और 6.30 के बीच हुआ। विकास दुबे के अलावा गाड़ी में ड्राइवर और तीन एसटीएफ के जवान थे। घटना के वक्त भी कानपुर के भौती इलाके में बारिश हो रही थी। बारिश हल्की थी। लिहाजा, संकरी सड़क पर कीचड़ की वजह से तेज रफ्तार गाड़ी पलटी। विकास पिछली सीट पर बीच में बैठा था। उसके दोनों तरफ एसटीएफ के जवान थे। गाड़ी पलटी तो विकास ने भागने की कोशिश की। एक पुलिसकर्मी की 9 एमएम की पिस्टल लेकर वो भागा और पलटकर गोली भी चलाई, एसटीएफ ने आत्मसमर्पण की अपील के साथ जवाबी फायरिंग की जिसमें एक गोली उसकी कमर और दूसरी सीने में लगी।

चश्मदीद का कहना है कि हादसे के बाद पुलिस ने आस-पास इकट्ठा हुए लोगों को वापस भेज दिया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विकास को एनकाउंटर के बाद सीधे एक गाड़ी से अस्पताल ले जाया गया। यह गाड़ी एसटीएफ के काफिले में शामिल थी। इसी गाड़ी में एसटीएफ के दो घायल जवान भी थे।हॉस्पिटल पहुंचने के 20 से 22 मिनट बाद ही विकास की मौत हो गई। हालांकि, इसकी पुष्टि काफी देर बाद की गई। जानकारी के मुताबिक, दोनों एसटीएफ जवानों को फौरन आईसीयू में एडमिट कराया गया। एक जवान की हालत गंभीर बताई गई है
हादसा कानपुर से महज 17 किलोमीटर दूर भौती नाम की जगह पर सुबह 6.15 और 6.30 के बीच हुआ जो कि कानपुर टोल प्लाजा से 25 किलोमीटर दूर है ।

गाड़ी पलटने के स्थान से सात से आठ किलोमीटर की दूरी पर विकास दुबे और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई इस मुठभेड़ में विकास दुबे गंभीर रूप से घायल हो गया था उसके बाद उसे हास्पिटल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एडीजी जय नारायण सिंह का कहना है कि अभी मैं इतना ही कह सकता हूं कि विकास दुबे मारा गया है। इस घटना की पूरी जानकारी प्रेसवार्ता के माध्यम से दी जाएगी।
बता दें कि कानपुर पुलिसकर्मी हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे को उज्जैन महाकाल मंदिर से गुरुवार सुबह गिरफ्तार किया गया था, वारदात के बाद से फरार विकास यूपी, दिल्ली, हरियाणा और मध्य प्रदेश पुलिस को चकमा देकर दर्शन करने मंदिर पहुंचा था। गिरफ्तारी के बाद विकास से पुलिस दो घंटे से ज्यादा पूछताछ की गई। इसके बाद उसे मध्यप्रदेश पुलिस ने यूपी एसटीएफ को सौंप दिया था।
आईजी रेंज मोहित अग्रवाल और एसएसपी मौके पर पहुंच गये हैं।

Comments

Popular posts from this blog

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।