Posts

Showing posts from September, 2021

एक अभिनेत्री ने और की आत्महत्या, फांसी के फंदे पर लटकी मिली डेड बॉडी, अकेले रहती थी एक्ट्रेस।

Image
लगातार आत्म हत्या करते एक्टर एक्ट्रेस की खबरों के चलते चकाचौंध फिल्म जगत की खोखली सच्चाई जाहिर हो रही है, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ये एक्टर एक्ट्रेस जो कि पर्दे पर आर्थिक सामाजिक रूप से इतने खुशहाल और मानसिक रूप से इतने मजबूत दिखाई देते हैं असल में वह सिर्फ एक छलावा मात्र है भ्रम ही है, हकीकत में ये खोखली और झूठी दिखावटी जिंदगी जी रहे हैं , कुछ दिनों पहले ही ऐक्‍ट्रेस जयश्री रमैया ने आत्महत्या कर ली थी उसके पहले बिग बॉस कन्नड़ फेम चैत्र कूटूर ने भी आत्महत्या की कोश‍िश की थी, हालांकि जयश्री की आत्महत्या के कारणों का अभी तक भी खुलासा नहीं हो पाया है परन्तु उसके पीछे मानसिक तनाव और स्ट्रगल को ही कारण मान लिया गया है, अब एक और एक्ट्रेस सौजन्या जिसने कई मशहूर टेलीविजन सीरियल्स और साउथ इंडियन फिल्‍मों में काम किया था ने आत्महत्या कर ली है, सौजन्या ने आत्महत्या के पहले सुसाइड नोट भी लिखा है जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है, सौजन्या ने सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।  एक्ट्रेस सौजन्या का शव बेंगलुरु के दक्षिणी जिले में क...

बैंकिंग फ्राड से बचने के लिए बस एक नम्बर याद कर के अपने पैसों को सुरक्षा कीजिए, आप भी बचिये दूसरों को भी बचाईये।

Image
आर्थिक और व्यावसायिक तथा बैंकिंग गतिविधियों के डिजीटलाईजेशन के साथ ही इससे सबंधित अपराधों में बहुत ही ज्यादा बढोत्तरी होने लगी।  तकनीकी विकास के साथ रोजमर्रा की जिंदगी को आर्थिक रूप से मजबूती दे सरल और सहज बनाने के लिए जहां आर्थिक जगत में डिजिटल सिस्टम को बहुत तेजी से अपनाया गया वहीं कुछेक असामाजिक तत्वों और धोखाधड़ी से जीविका चलाने वालों को भी एक नई राह मिल गई, जहां आर्थिक डिजीटलाईजेशन से पैसों के लेनदेन में सहजता सुलभता तो आई वहीं जरा सी असावधानी से इसमें जोखिम भी कई गुना ज्यादा बढ गया जिसके परिणामस्वरूप धोखाधड़ी की संभावना बढ़ी ही नही बहुतायत में होने लगी और बैंकिंग सेक्टर में तो इस तरह की धोखाधड़ी आम बात सी हो गई उसका सबसे बड़ा कारण ग्राहक या कहे यूजर की असावधानी और लापरवाही ही है। बढती आर्थिक धोखाधड़ी और खासकर बैंकिग फ्राड की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन और कई एजेंसियां प्रयासरत है और वे समय-समय पर एहतियात के कदम उठाते आम जन को भी उन कदमों के पालन की सलाह देते आर्थिक धोखाधड़ी रोकने की अपील कर इन धोखेबाजो को इनके अंजाम तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। ऐसे ही एक प्रयास के तहत पुलि...

बगैर ड्राइवर के चला आटो रिक्शा, नहीं देखा होगा ऐसा अद्भुत अविश्वसनीय नजारा ।

Image
 बगैर ड्राइवर के आटो रिक्शा के चलने का यह हैरतअंगेज नजारा मध्यप्रदेश के शिवपुरी में माधव चौक का है जहां ऑटो रिक्शा बिना ड्राइवर के ही चल पड़ा, रिक्शा ड्राइवर उसे रोकने के लिए उसके पीछे पीछे भाग रहा पर वो भी उसे रोक न पाया और इस कोशिश में वह वहीं गिर गया आखिरकार ऑटो रिक्शा आगे कुछ दूरी पर दूसरे वाहनों से टकराकर ही रुका। (आटो रिक्शा के बगैर ड्राइवर के चलने का अद्भुत अविश्वसनीय नजारा विडियो में यहां क्लिक करके देखिए यहां 👇)  घटना की शुरुआत चलते चलते एक ऑटो रिक्शा के पलट जाने से हुई जब उस ऑटो रिक्शा के ड्राइवर ने उस पलटे हुए ऑटो रिक्शा को उठाया उस वक्त उसका इंजन स्टार्ट था और शायद वह गियर में भी था तो जैसे ही ड्राइवर ने उस पलटे हुए ऑटो रिक्शा को सीधा किया तो सीधे होते ही वह रिक्शा बिना ड्राइवर के दौड़ने लगा जब ऑटो रिक्शा अपने आप दौड़ने लगा तो उसका ड्राइवर उसे रोकने के लिए उसके साथ दौड़ा परन्तु वह ऑटो को रोक नहीं पाया और गिर गया, उधर बगैर ड्राइवर के दौड़ता आटो रिक्शा कुछ दूर खड़े एक चाट के ठेले के पास दूसरे वाहनों से टकराकर रुक गया गनीमत रही कि कोई दुखद हादसा नहीं हुआ।

सासंद का गुस्सा जताने का नायाब तरीका, शर्मसार अधिकारी, वरिष्ठ ने तत्काल प्रभाव से हटाया।

Image
 पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर सरकारी अस्पताल में मरीजों को फल वितरण करने क्षेत्रीय सांसद अपने कार्यकर्ताओं के साथ सुबह 10 बजे जब अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल में उन्हें कोई भी डाक्टर अथवा जवाबदार कर्मचारी उपस्थित नहीं मिला ज वनबकि उन्हें सासंद महोदय के इस कार्यक्रम के बारे में पूर्व में ही सूचना दे दी गई थी लेकिन अस्पताल में फिर भी कोई जवाबदार स्टाफ या डाक्टर उन्हें नहीं मिला।  सासंद महोदय अस्पताल में आ चुके हैं इसकी जानकारी के कुछ देर पश्चात अस्पताल के प्रभारी डाक्टर पहुंचे तो सांसद ने अस्पताल में समय पर नहीं आने वाले डॉक्टरों एवं अन्य स्टाफ के लिए उनसे न कोई शिकवा शिकायत की और न ही कुछ कहा तथा न ही उनकी भी लापरवाही पर नाराज हुए बल्कि तीन बार झुककर प्रभारी डॉक्टर साहब को प्रणाम किया और उनसे एक शब्द भी बोले बगैर वहां से चल दिए। भले ही सांसद ने देर से आने वाले डॉक्टर को कुछ न कहा हो, लेकिन उन्होंने उन्हें तीन बार प्रणाम कर बिना कुछ कहे ही बहुत कुछ कह दिया, उम्मीद है डॉक्टर साहब पूरा माजरा समझ गए। इधर सासंद महोदय अपने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार अस्पताल में मरीजों को फल वितर...

नकली खून बनाने के आरोप में डाक्टर समेत दो गिरफ्तार, स्लाइन वाटर मिलाकर बनाते नकली खून।

Image
 पांच को पहले भी नकली खून बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।   विडियो यहां 👇क्लिक कर देखें   एसटीएफ ने गत गुरूवार को देश के कई राज्यों में नकली खून की सप्लाई करने वाले एक गिरोह का खुलासा किया, यह गिरोह पंजाब, राजस्थान, हरियाणा समेत कई राज्यों में मिलावटी खून सप्लाई कर रहा था। एसटीएफ ने मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डाक्टर अभय प्रताप सिंह व उसके साथी अभिषेक पाठक को 100 यूनिट खून के पैकेट सहित गिरफ्तार किया पूछताछ में कई ब्लडबैंक, पैथोलॉजी तथा हास्पिटल, और डाक्टरों के नाम सामने आए हैं।  छल कपट करने वाले विश्वासघातियों के बारे में कहा जाता है कि इनके तो खून में ही मिलावट है या इनका खून मिलावटी है, परन्तु अब इन सफेदपोश लालचियो ने पैसे की भूख में जीवनदायी खून में भी मिलावट करनी शुरू कर दी है और ये वो लोग है जिन्हे आम अवाम ने धरती का भगवान या दूसरे जीवनदाता का दर्जा दे रखा है अब इनके खून को क्या कहा जाए।

आनंद गिरि को पहले भी गिरफ़्तार किया गया था, दो महिलाओं के साथ अभद्रता का आरोप लगा था।

Image
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत मामले में उनके शिष्य आनंद गिरी को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यूपी पुलिस रात 10 बजे हरिद्वार पंहुची और करीब डेढ़ घंटे की पूछताछ के बाद आनंद गिरी को गिरफ्तार किया जानकारी के मुताबिक हरिद्वार पहुंचने वाली यू पी पुलिस टीम मे सहारनपुर पुलिस और एसओजी की टीम शामिल थी।  बता दें कि यूपी पुलिस द्वारा आनंद गिरी की यह गिरफ्तारी देश में पहली बार है परन्तु दो वर्ष पूर्व मई 2019 में उनको ऑस्ट्रेलिया में महिलाओं से अभद्रता के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था. आनंद गिरि पर आरोप था कि उन्हें दो महिलाओं ने पूजा के लिए बुलाया था और उसी दौरान उन्होंने उन पर हमला किया था। बीबीसी के अनुसार समाचार एजेंसी पीटीआई ने ख़बर जारी करते बताया था कि सिडनी पुलिस ने कहा कि आनंद गिरि ने दो अलग-अलग मौक़ों पर महिलाओं के साथ अभद्रता की थी, आनंद गिरि की गिफ़्तारी की पूरी जानकारी स्पेशल ब्रॉडकास्ट सर्विस यानी एसबीएस ने भी प्रकाशित की थी. छह हफ़्ते की आध्यात्मिक यात्रा के बाद आनंद गिरि ऑस्ट्रेलिया से निकलने वाले थे, तभी उन्हें वहां सिडनी पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिय...

110 फिट ऊंचे टॉवर पर चढ़कर थाना प्रभारी ने असंभव को सभंव बना,...... उस पर चढ़े व्यक्ति को नीचे उतारा।

Image
 स्टेट बैंक चौराहे के पास बीएसएनएल (BSNL) के टॉवर पर 35 वर्षीय व्यक्ति आर्थिक हालात और पारिवारिक परेशानियों के चलते चढ़ गया, विक्षिप्त सी हो गई उसकी स्थिति, शायद डिप्रेशन के कारण वो मानसिक संतुलन खोने लगा था, मामला भोपाल के थाना शाहजहांनाबाद क्षेत्र का है और टावर पर चढने वाला युवक भानपुर निवासी बताया जा रहा है, जिसे शाहजहांनाबाद टी आई जहीर खान ने समझा बुझा नीचे उतार लिया। शाहजहांनाबाद टीआई जहीर खान ने अपनी जान जोखिम में डालकर जन सेवा का जो उत्कृष्ट परिचय तमाम लोगों की मौजूदगी मे दिया और बगैर कोई देरी किये स्वयं टॉवर पर चढ़, टावर पर चढ़े व्यक्ति को जो कि ठीक से होश में भी नही था, उसे पानी पीला कर होश में ला तथा विश्वास में लेकर काफी देर तक समझाइश व आश्वाशन दे नीचे उतरने को तैयार किया तत्पश्चात फायर बिग्रेड की टीम के सहयोग से रस्सी से उसे सुरक्षित नीचे उतारा वो तारीफें काबिल है।      विडियो के लिए 👇क्लिक करें   टीआई जहीर खान द्वारा अपनी जान की परवाह किये बगैर किये गए इस साहसपूर्ण कार्य की आम अवाम व वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा काफी प्रशंसा की जा रही है, भोपाल के हर ठिय...

नकली खून बनाने का गिरोह एसटीएफ ने पकड़ा, डाक्टर, हास्पिटल और लैब शामिल, मेडिकल कालेज के असिस्टेंट प्रफेसर सहित दो गिरफ्तार कई राज्यों में करते थे सप्लाई।

Image
  लाल खून के काले कारोबार में लगे ये सफेदपोश......  मिलावटी खून या खून में मिलावट, विश्वासघात करने वाले, धोखेबाज और छल प्रपंच करने वाले षड्यंत्रकारियो सहित कपटियो के बारे कहा जाता है कि इनके खून में मिलावट है या इनका खून मिलावटी है, परन्तु इन सफेदपोश लालचियो ने पैसे की भूख में जीवनदायी खून में भी मिलावट करनी शुरू कर दी है और ये वो लोग है जिन्हे आम अवाम ने धरती का भगवान या दूसरे जीवनदाता का दर्जा दे रखा है अब इनके खून को क्या कहा जाए।  एसटीएफ ने गुरूवार को देश के कई राज्यों में नकली खून की सप्लाई करने वाले एक गिरोह का खुलासा किया, यह गिरोह पंजाब, राजस्थान, हरियाणा समेत कई राज्यों में मिलावटी खून सप्लाई करने का काम करता था। एसटीएफ ने मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डाक्टर अभय प्रताप सिंह व उसके साथी अभिषेक पाठक को 100 यूनिट खून के पैकेट सहित गिरफ्तार किया है, एसटीएफ की टीम इनसे पूछताछ कर रही है, कई ब्लडबैंक, पैथोलॉजी तथा हास्पिटल सहित डाक्टरों और इनके साथियों के नाम सामने आए हैं। ज्ञात हो कि दो वर्ष पूर्व यूपी एसटीएफ ने 26 अक्टूबर 2018 को मानव रक्त में मिलावट के बाद दोगु...

कैलाश विजयवर्गीय सबसे आगे, राज्य सभा सदस्य बना केन्द्रीय मंत्रिमंडल में किया जा सकता है शामिल ?

Image
उमा भारती के नाम पर भी हो रहा विचार । विनोद गोंटिया, ओमप्रकाश धुर्वे, लाल सिंह आर्य, माया सिंह के नाम भी चर्चा में, इंदौर के मेयर रह चुके कृष्ण मुरारी मोघे के साथ कुछ और नेता भी कर रहे कोशिश। कर्नाटक के राज्यपाल बनाये जाने के बाद केंद्रीय मंत्री रहे थावरचंद गहलोत के इस्तीफे से राज्य सभा की एक सीट खाली हुई थी इस पर निर्वाचन हेतु चुनाव आयोग ने चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी थी, जिसके लिए 4 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। विधानसभा में विधायक संख्याओं के साथ बहुमत को देखते हुए इस सीट पर बीजेपी का जीतना तय ही है, बीजेपी ने अभी तो अपने उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है परन्तु चर्चा में बंगाल में छ सालों से पार्टी को सशक्त बनाने के साथ विधानसभा चुनावों में अहम भूमिका निभाने वाले राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का नाम सबसे ज्यादा लिया जा रहा है, खंडवा लोकसभा सीट के लिए भी विजयवर्गीय का नाम चला था पर अभी वहां चुनाव की अनिश्चितता के चलते मामला ठंडा पड गया है, वैसे पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और शिवराज सरकार के पूर्व मंत्री तथा वर्तमान में अनुसूचित जाति मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य का...

फरार IPS अधिकारी तात्कालिक SP को पकड़ने में लगी पुलिस की 25 टीम, 1 साल से फरार पुलिस अधिकारी पर 1 लाख का इनाम।

Image
  क्रशर कारोबारी से रंगदारी मांगने, आत्महत्या के लिए उकसाने और भ्रष्टाचार से संबंधित कई मुकदमों में वाछिंत आईपीएस अधिकारी को विगत 12 माह से एसआईटी सहित पुलिस की 25 टीमें ढूंढ रही है, फरार आरोपी तात्कालिक एसपी और आईपीएस अधिकारी पर एक लाख के इनाम की भी घोषणा की जा चुकी है परन्तु फरार आईपीएस अधिकारी का कोई सुराग अब तक नही लग पाया है। अन्तिम हथियार के रूप में फरार आईपीएस को भगोड़ा भी घोषित कर दिया गया है।  फरार आरोपी मूलतः डूंगरपुर राजस्थान के रहने वाले उत्तर प्रदेश कैडर के IPS है उनको भगोड़ों की सूची में शामिल किया जाकर उन पर अपराधियों की तरह एक लाख का इनाम घोषित किया जा चुका है। प्रकरण की शुरुआत सिंतबर 2020 में क्रेशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी (indrakant tripathi) के वायरल विडियो के साथ हुई थी जिसमें उसने महोबा एसपी मणिलाल पाटीदार (Manilal Patidar) पर 6 लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। विडियो वायरल होने के दूसरे ही दिन इंद्रकांत त्रिपाठी सुनसान सड़क पर घायल अवस्था में मिला और इलाज के दौरान 13 सितंबर को उसकी मौत हो गई, मामले ने तूल पकड़ा विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते ह...

एक करोड़ अस्सी लाख का कोविड इलाज, मैक्स अस्पताल का परिजनों को बिल, सरकार से हो रही मैक्स के बिल-आडिट की मांग।

Image
अस्पतालों द्वारा अमानवीय व्यवहार के साथ साथ मानवता और मानवीय संवेदना का गला घोंट देना सामान्य बात हो गई है...?  चिकित्सा क्षेत्र से खत्म हो गया सेवाभाव, "कान्ट्रेक्ट-बेस" पर चलते अस्पताल, "चिकित्सा उद्योग" नामकरण के साथ कमाई के लिए "धंधा" बन गया है चिकित्सा क्षेत्र।  संक्रमण काल में सरकार की तरफ से आईसीयू से लेकर वेंटिलेटर तक के अधिकतम शुल्क निर्धारित किए गए थे।  एक मरीज को 8 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती किया गया था, तकरीबन छ माह इलाज चलने के बाद उसे अस्पताल से 6 सितम्बर को छुट्टी दी गई और साथ ही दिया 1 करोड़ 80 लाख रुपये का बिल। अस्पतालों में इलाज के लिए अनाप-शनाप पैसा लिए जाने की खबरे आए दिन मीडिया पर छाई रहती है यही नहीं अस्पताल वालों द्वारा बिल राशि के भुगतान या यूं कहें अस्पताल द्वारा अपने बिल /चार्जेस की वसूली के लिए अमानवीय व्यवहार के साथ साथ मानवता और मानवीय संवेदना का गला घोंट देना सामान्य बात हो गई है अग्रिम कहा जाए कि इस हेतु उन कतिपय अस्पतालों के प्रबंधन का रवैया जल्लाद ही नहीं कसाई की तरह का हो जाता है तो शायद ज्यादा सही होगा।  साकेत दिल्ली के...

एक कलेक्टर जिम के अंदर, खंडवा कलेक्टर अनय द्विवेदी का वर्कआउट विडियो वायरल।

Image
  अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारी होगें इससे प्रेरित या होंगे गुमराह... जिम बोले तो फिटनेस सेंटर में कलेक्टर बता रहे फिटनेस गुर, बन रहे प्रेरणा पहले देखिये नीचे दी गई लिंक पर से विडियो फिर चर्चा......           विडियो यहां 👇क्लिक कर देखिए.....  देखा आपने ये है मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के कलेक्टर अनय द्विवेदी है। दरअसल गुरूकुल फिटनेस पाईन्ट की एक योग कार्यशाला में शामिल होने पहुंचे कलेक्टर अनय द्विवेदी भी अपने आप को रोक नहीं पाए और योग तथा फिटनेस के कुछेक स्टेप्स बताने लगे उन्होंने रस्सी के सहारे ऊपर तक चढ़कर करतब दिखाया तो वही शीर्षासन करके भी उन्होंने अपनी फिटनेस को साबित किया। इतना ही नहीं वह अपने दोनों भुजाओं पर सीधा भी लेट गए। उनके इस करतब का दर्शकों मे से किसी ने विडियो बनाया और वो अब सोशल साइट्स पर वायरल हो गया। अपनी कार्यप्रणाली से सख्त कलेक्टर के रूप में पहचान बना चुके खंडवा कलेक्टर अनय द्विवेदी का कहना हैं की ड्यूटी के साथ-साथ अपने शरीर के लिए भी समय निकालना चाहिए। नियमित व्यायाम करने से आप स्वस्थ रह सकते हैं, और डबल ताकत से अपने काम को अंजाम दे सकत...

10, 20, 50, 100 और 500 रुपये राशि का स्टांप पक्षकार स्वयं छाप कर प्रिंटर से निकाल सकेंगे।शपथपत्र, एग्रीमेंट, विवाह पंजीकरण व अन्य कार्यों के लिए होता सर्वाधिक उपयोग।

Image
 स्टाम्प एवं निबंधन विभाग ने किया सॉफ्टवेयर तैयार।  इसी माह से लागू हो सकती यह नई व्यवस्था। 10 रुपये से लेकर 500 रुपये तक का स्टांप अब आप खुद डाउनलोड कर प्रिंट कर सकेंगे।   शपथपत्र, एग्रीमेंट, विवाह पंजीकरण व अन्य कार्यों हेतु 10, 20, 50, 100 और 500 रुपये राशि के स्टांप के लिए नहीं जाना पड़ेगा स्टांम्प वेंडर के पास।   ई-स्टांपिंग व्यवस्था लागू होने के बाद भौतिक स्टाम्प की छपाई करीब करीब बंद हो गई है ज्ञात हो कि यह व्यवस्था जनवरी 2021 से लागू कर दी गई थी ऐसे में अब दस, बीस, पचास और 100 रुपये के स्टांप पर कालाबाजारी हो रही है ये स्टांप पांच गुना अधिक कीमत पर पक्षकारों को मिल रहे हैं और देखा जाए तो इस हेतु बिलावजह मेहनत मशक्कत कर शारीरिक तथा मानसिक रूप से प्रताड़ित ही हो रहे हैं पहले तो बैंक में स्टांप राशि का चालान जमा करने के लिए लाइन में लगना पड़ता है। फिर ट्रेजरी के चक्कर काटने पड़ते हैं जिसके बाद दूसरे या तीसरे दिन स्टांप मिलता है। इस प्रताड़ना से मुक्ति दिलाने के लिए जल्द ही सेल्फ ई-स्टांप सेवा शुरू की जा रही है इसके तहत जनसुविधा केंद्र या इंटरनेट केंद्र पर स...

सुर्खियों में 90 वर्ष के सफी अहमद का आयशा से निकाह...जीवन के अंतिम पड़ाव पर चाहिए था सहारा सरकार से भी मांगी मदद।

Image
 90 वर्षीय वयोवृद्ध शफी अहमद की पत्नी का कई साल पहले देहांत हो गया था और उनकी पांच बेटियां हैं, जो शादीशुदा हैं। वर्तमान में शफी अहमद किराने की दुकान चलाकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। फिलहाल उनकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है। लिहाजा उन्हें सहारे की जरूरत महसूस हुई तो उन्होंने आयशा से शादी का फैसला कर लिया।दूल्हे शफी अहमद का कहना है कि उन्होंने इस उम्र में शादी इसलिए की है ताकि उनका कोई ध्यान रख सके। उसकी देखभाल के लिए कोई बेटा नहीं है लेकिन उसकी पांच बेटियां हैं जो शादीशुदा हैं। परिवार में हर कोई उनके इस फैसले से खुश है और अब दूल्हा मियां सरकार से भी मदद की उम्मीद कर रहा है कि सरकार उसकी मदद करे।  त्तर प्रदेश के रामपुर में शफी अहमद की यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। क्योंकि दुल्हा 90 साल का है और उसके परनाती और परपोते हैं, रामपुर के रहने वाले 90 वर्षीय शफी अहमद ने 75 वर्षीय महिला आयशा के साथ निकाह किया है। बता दें कि शफी अहमद 5 बेटियों के पिता हैं, वर्तमान में शफी अहमद किराने की दुकान चलाकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। फिलहाल उनकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है। ऐसी स्थिति में उ...

एक बच्चे की माँ को एक नवयुवती से हुआ प्यार, साथ जीने-मरने की कसमें खा हमसफर बनने को तैयार, मच गया हड़कंप हो रहा हाहाकार।

Image
 नवयुवकों की क्या बात करे एक नवयुवती का दिल एक बच्चे की माँ पर आ गया और मामला तब और ज्यादा दिलचस्प तथा हास्यास्पद हो गया जब वो एक बच्चे की माँ भी अपने हंसते खेलते परिवार को छोड़कर उस नवयुवती के साथ रहने की जिद पर अड गई, अब दोनों ने ही एक दूसरे के साथ जीने-मरने, रहने की कसमें खाकर हमसफर बनने का फैसला कर लिया है। इस अजीबोगरीब मामले को लेकर एक दिन पहले पंचायत भी बुलाई गई। इसमें दोनों को समझाया पर बात नहीं बनी। एक दूसरे से दोनों शादी करने की जिद पर अडी हुई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि महिला एक बच्चे की मां है और उसका पति खेती करता है। वह अपने पति को छोड़कर युवती के साथ विवाह करना चाहती है। दोनों को समझाने का दौर अभी भी चल रहा है ।  ये अजीबोगरीब मामला यूपी के पीलीभीत जिले के पूरनपुर विकासखंड के एक गांव में सामने आया है। शादीशुदा महिला और गांव की एक युवती में नजदीकियां इतनी बढ़ गईं कि दोनों ने अब हमसफर बनने का फैसला ले लिया। परिजनों को इसकी जानकारी होने पर खलबली के साथ गांव में हाहाकार मच गया । गांव में पंचायत हुई और दोनों को समझाया, पर दोनों ने एक दूसरे के बिना रहना स्वीकार नहीं किय...

एसएसपी का आपरेशन ए रिश्‍वत, एस पी ने दिया अंजाम, पकड़ाया हेड कांस्‍टेबल तो इंस्‍पेक्‍टर फरार।

Image
 न फरियादी, न ही आरोपी और तो और अपराध भी नहीं हुआ चिन्हित, पर रिश्वतखोरी शुरू हो गई।  मामला ट्रक कटान का, ट्रक मालिक इमरान व ट्रक ड्राइवर अब्दुल कलाम पहुंचे थाने, ट्रक कटान आरोपी वकार को भी बुलवाया गया थाने, ए एस पी सूरज राय की समक्ष हाजिरी में हुई प्रारंभिक पूछताछ, ए एस पी ने निर्देश दिया, अभी कोई अपराध नहीं बनता पूरी तहकीकात कर पहले अपराध पंजीबद्ध करने और फिर गिरफ्तारी कार्यवाही करे, बस इसके बाद ही इंस्पेक्टर का रिश्वत का खेल शुरू हो गया, कुल जमा चार लाख की शुरुआती मांग चली गई, तीन लाख ट्रक मालिक और ड्राइवर को छोड़ने के और एक लाख कटान आरोपी वकार को छोड़ने के लिए, जबकि न अपराध न फरियादी और न ही आरोपी अभी तक निश्चित हुआ है।  पुलिसवालों की रिश्वतखोरी में अति कर देने की खबरें एसएसपी प्रभाकर चौधरी के पास लगातार आ रही थी और विभाग को बदनामी और थू थू से बचाने के लिए एसएसपी अपना मन बना चुके और सतत निगरानी करवाने लगे, ऐसे में सदर बाजार थाने में चलने वाले रिश्वतखोरी के इस खेल की भनक एसएसपी को लग गई और शुरू हुआ एसएसपी का "आपरेशन-ए-रिश्वत" और फिर उन्होंने अपनी स्पेशल टीम तैनात कर रिश...

प्राईड ऑफ प्रॉसिक्‍यूशन सीमा शर्मा, ''पॉक्‍सो एक्‍ट - अनुसंधान एवं विचारण'' के लिए ''पंडित गोविंद वल्‍लभ पंत पुरस्‍कार'' से सम्मानित।

Image
लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 के तहत और संदर्भ से, अपराधों के अनुसंधान एवं विचारण प्रक्रिया एवं विधि के संबंध में जिला लोक अभियोजन अधिकारी रतलाम सुश्री सीमा शर्मा द्वारा लिखित 416 पृष्ठों की पुस्तक ''पॉक्‍सो एक्‍ट - अनुसंधान एवं विचारण'' जो कि अगस्‍त 2020 में प्रकाशित हुई थी, को पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्‍यूरो मुख्‍यालय नई दिल्ली द्वारा हिन्दी में पुलिस विभाग से संबधित विषयों पर लिखी जाने वाली पुस्तकों और उसके लेखकों को सम्मानित करने की अपनी प्रतिष्ठित "पंडित गोविंद वल्‍लभ पंत पुरस्‍कार" योजना हेतु नामित किया जाकर उक्त पुरस्कार के लिए चुना गया।  ज्ञात हो कि पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्‍यूरो गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हिन्दी में उत्कृष्ट लेखन को प्रोत्साहित करने के लिए वर्ष 1982 से पंडित गोविंद वल्लभ पंत पुरस्कार योजना चलाई जा रही है। योजना के तहत हिंदी में उपलब्ध विषयों पर अच्छे लेखकों की हिंदी रचनाओं को शामिल करने के लिए पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (गृह मंत्रालय) भारत सरकार, पुलिस, न्यायालयिक विज्ञान, कारागार, पुलिस प्रशिक्षण, पुलि...

पुलिस की 13 टीम द्वारा 16 स्पा सेंटर्स पर शाम 6 से रात 10 बजे अचानक छापामार कार्यवाही, अंदर लोग फिर भी बाहर से बंद पाए गए स्पा सेंटर।

Image
 देश भर में स्पा सेंटरो की आड़ में अनैतिक कामों की खबरें तकरीबन रोजाना ही आती रहती है, और अब तो स्पा सेंटर शब्द ही एक तरह से तो देह व्यापार के अड्डे के रूप में अपनी कुख्यात पहचान बना चुका है, स्पा सेंटर या स्पा सेंटर के आसपास भी किसी तरह की पुलिस कार्रवाई देखने सुनने वाले की बस एक ही प्रतिक्रिया होती है कि देह व्यापार हो रहा होगा। मतलब ये स्पा सेंटर अपने मूल कार्य को न करते हुए कई अन्य असामाजिक, संदिग्ध और संगीन कामों मे लगे समाज और संस्कृति को दूषित कलुषित करते मर्यादित मूल्यों के पतन का सबब बन रहे हैं।  देश भर में स्पा सेंटर की आड में चल रहे इन अवैध कामों पर कार्यवाही उनके खिलाफ शिकायत आने पर की जाती है परन्तु पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में शहर के 16 स्पा सेंटर पर पुलिस की स्पेशल टीम के द्वारा शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक छापेमारी की कार्रवाई की गई, जिसमें 13 थाना प्रभारियों ने अकस्मात दबिश देकर समस्त स्पा सेंटर को चेक किया, जिसमें कुछ स्पा सेंटर अंदर लोगों के मोजूद रहते बाहर से बंद पाए गए।  मामला छत्तीसगढ़ के भिलाई का है जहां थाना प्रभारियों के नेतृत्व में...

दिग्विजय सिंह को सोनिया ने दी बड़ी जिम्मेदारी।

Image
 मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को सोनिया गांधी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. जिसके बाद दिग्विजय सिंह का कद कमलनाथ से बढ़ गया है. आलाकमान ने राष्ट्रीय मुद्दों पर आंदोलनों की योजना बनाने के लिए एक कमिटी गठित की है. जिसका नेतृत्व दिग्विजय सिंह करेंगे।  गठित की गई इस कमेटी में 9 सदस्यों को शामिल किया गया है. जिसमें प्रियंका गांधी सहित 9 सदस्य शामिल है गठित कमेटी में दिग्विजय सिंह, प्रियंका गांधी, सांसद उत्तम कुमार रेड्डी, मनीष चतरथ, बीके हरिप्रसाद, ऋपुण बोरा, उदित राज, रागिनी नायक और जुबैर खान रहेंगे।