नकली खून बनाने के आरोप में डाक्टर समेत दो गिरफ्तार, स्लाइन वाटर मिलाकर बनाते नकली खून।
पांच को पहले भी नकली खून बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
विडियो यहां 👇क्लिक कर देखें
एसटीएफ ने गत गुरूवार को देश के कई राज्यों में नकली खून की सप्लाई करने वाले एक गिरोह का खुलासा किया, यह गिरोह पंजाब, राजस्थान, हरियाणा समेत कई राज्यों में मिलावटी खून सप्लाई कर रहा था। एसटीएफ ने मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डाक्टर अभय प्रताप सिंह व उसके साथी अभिषेक पाठक को 100 यूनिट खून के पैकेट सहित गिरफ्तार किया पूछताछ में कई ब्लडबैंक, पैथोलॉजी तथा हास्पिटल, और डाक्टरों के नाम सामने आए हैं।
छल कपट करने वाले विश्वासघातियों के बारे में कहा जाता है कि इनके तो खून में ही मिलावट है या इनका खून मिलावटी है, परन्तु अब इन सफेदपोश लालचियो ने पैसे की भूख में जीवनदायी खून में भी मिलावट करनी शुरू कर दी है और ये वो लोग है जिन्हे आम अवाम ने धरती का भगवान या दूसरे जीवनदाता का दर्जा दे रखा है अब इनके खून को क्या कहा जाए।

Comments
Post a Comment