पुलिस की 13 टीम द्वारा 16 स्पा सेंटर्स पर शाम 6 से रात 10 बजे अचानक छापामार कार्यवाही, अंदर लोग फिर भी बाहर से बंद पाए गए स्पा सेंटर।
देश भर में स्पा सेंटरो की आड़ में अनैतिक कामों की खबरें तकरीबन रोजाना ही आती रहती है, और अब तो स्पा सेंटर शब्द ही एक तरह से तो देह व्यापार के अड्डे के रूप में अपनी कुख्यात पहचान बना चुका है, स्पा सेंटर या स्पा सेंटर के आसपास भी किसी तरह की पुलिस कार्रवाई देखने सुनने वाले की बस एक ही प्रतिक्रिया होती है कि देह व्यापार हो रहा होगा। मतलब ये स्पा सेंटर अपने मूल कार्य को न करते हुए कई अन्य असामाजिक, संदिग्ध और संगीन कामों मे लगे समाज और संस्कृति को दूषित कलुषित करते मर्यादित मूल्यों के पतन का सबब बन रहे हैं।
देश भर में स्पा सेंटर की आड में चल रहे इन अवैध कामों पर कार्यवाही उनके खिलाफ शिकायत आने पर की जाती है परन्तु पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में शहर के 16 स्पा सेंटर पर पुलिस की स्पेशल टीम के द्वारा शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक छापेमारी की कार्रवाई की गई, जिसमें 13 थाना प्रभारियों ने अकस्मात दबिश देकर समस्त स्पा सेंटर को चेक किया, जिसमें कुछ स्पा सेंटर अंदर लोगों के मोजूद रहते बाहर से बंद पाए गए।
मामला छत्तीसगढ़ के भिलाई का है जहां थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एसेंस स्पा मॉल, सेंस स्पा मॉल, सेंसेशन स्पा मॉल, ओरा थाई स्पा मॉल, अवनी ट्रू स्पा मॉल, ब्लू एलासा स्पा मॉल,अंगम स्पा जुनवानी , लक्सी स्पा जुनवानी, ली स्पा जुनवानी, स्वादिका स्पा सुपेला, जारा स्पा सुपेला, हमर स्पा जुनवानी , लग्जरी स्पा जुनवानी, राजश्री स्पा नेहरू नगर, रोज स्पा होटल सूर्या, जैस्मिन स्पा फ्लोरेट होटल, एलीट स्पा सुपेला सहित करीब सोलह से ज्यादा स्पा सेंटरो पर छापा मारकर निरीक्षण किया गया।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में शहर के 13 थाना प्रभारियों के नेतृत्व में 16 स्पा सेंटर पर दुर्ग पुलिस की स्पेशल टीम के द्वारा रेड डाली गई और समस्त स्पा सेंटर को चेक किया, चेकिंग के दौरान कुछ स्पा सेंटर बंद पाए गए तो बंद पाए गए स्पा सेंटर के मालिकों को बुलाकर गवाहों के समक्ष पंचनामा बनाते खुलवाया गया, जिस पर ब्लू एलासा स्पा, ओरा स्पा में बंद होने के बावजूद कुछ लोग अंदर पाए गए, उन्होंने पूछताछ में बताया कि शायद किसी के द्वारा बाहर से बंद करके लॉक कर दिया गया था। एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि शहर के 16 स्पा सेंटर में 7 स्पा सेंटर बंद पाए गए जिस पर पुलिस के द्वारा विधिवत पंचनामा की कार्रवाई की जाकर उन्हें कंट्रोल रुम भिलाई में उपस्थित होने के लिए सूचना दे दी गई है।

Comments
Post a Comment