फरार IPS अधिकारी तात्कालिक SP को पकड़ने में लगी पुलिस की 25 टीम, 1 साल से फरार पुलिस अधिकारी पर 1 लाख का इनाम।

 क्रशर कारोबारी से रंगदारी मांगने, आत्महत्या के लिए उकसाने और भ्रष्टाचार से संबंधित कई मुकदमों में वाछिंत आईपीएस अधिकारी को विगत 12 माह से एसआईटी सहित पुलिस की 25 टीमें ढूंढ रही है, फरार आरोपी तात्कालिक एसपी और आईपीएस अधिकारी पर एक लाख के इनाम की भी घोषणा की जा चुकी है परन्तु फरार आईपीएस अधिकारी का कोई सुराग अब तक नही लग पाया है। अन्तिम हथियार के रूप में फरार आईपीएस को भगोड़ा भी घोषित कर दिया गया है। 


फरार आरोपी मूलतः डूंगरपुर राजस्थान के रहने वाले उत्तर प्रदेश कैडर के IPS है उनको भगोड़ों की सूची में शामिल किया जाकर उन पर अपराधियों की तरह एक लाख का इनाम घोषित किया जा चुका है।

प्रकरण की शुरुआत सिंतबर 2020 में क्रेशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी (indrakant tripathi) के वायरल विडियो के साथ हुई थी जिसमें उसने महोबा एसपी मणिलाल पाटीदार (Manilal Patidar) पर 6 लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। विडियो वायरल होने के दूसरे ही दिन इंद्रकांत त्रिपाठी सुनसान सड़क पर घायल अवस्था में मिला और इलाज के दौरान 13 सितंबर को उसकी मौत हो गई, मामले ने तूल पकड़ा विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एसपी को सस्पेंड कर विभागीय जांच कार्यवाही शुरू कर दी जांच में आईपीएस मणिलाल पाटीदार के साथ कुछ और पुलिसकर्मियों के नाम सामने आये जिनमें से कुछ ने तो सरेंडर कर दियाऔर कुछ की गिरफ्तारी हो गई परन्तु मणिलाल पाटीदार का कोई अता पता नहीं चला।
रिपोर्ट एवं घटना को 12 माह मतलब 1 साल से भी ज्यादा समय हो चुका है लेकिन इंद्रकांत त्रिपाठी मौत प्रकरण के मुख्य आरोपित और एक लाख रुपये के इनामी तथा भगोड़े आइपीएस अधिकारी मणिलाल पाटीदार को पकडऩा तो दूर उसकी तलाश में लगी प्रयागराज की दो विशेष टीमें, एसटीएफ, विजिलेंस और महोबा जिले की पुलिस सहित कुल 25 टीमें उसकी छाया तक भी नहीं पहुंच पाई है।
उत्तरप्रदेश ही नहीं देश भर में खबरों की सुर्खी बन आम लोगों के बीच चर्चा में रहा आठ सितंबर 2020 यह वो दिन था, जब दोपहर करीब दो बजे उत्तर प्रदेश के जिला महोबा कस्बा कबरई से चार किमी दूर बघवा खुड़ा के पास सड़क किनारे कार में क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी लहूलुहान हालत में मिले थे किसी ने उनको गोली मार दी थी इस गोलीकांड ने पुलिस प्रशासन, सरकार और आम अवाम में तहलका मचा दिया क्योंकि इंद्रकांत ने करीब दो घंटे पहले विडियो वायरल कर कल यानी कि नौ सितंबर को प्रेस कांफ्रेंस कर पुलिस विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार उजागर करने और उसके ठोस सुबूत पेश करने की घोषणा की थी और इस गोलीकांड के एक दिन पहले ही इंद्रकांत त्रिपाठी ने सात सितंबर को एक वीडियो जारी कर तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार पर वसूली का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए जान का खतरा बताया था। और आठ सितंबर को गोली लगने से लहुलुहान घायल अवस्था में बघवा खुड़ा के पास सड़क किनारे कार में मिले जहां से उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, कानपुर में 13 सितंबर को इलाज के दौरान इंद्रकांत त्रिपाठी ने दम तोड़ दिया था।
दिवंगत के भाई रविकांत त्रिपाठी ने पूर्व एसपी व थाना प्रभारी कबरई देवेंद्र शुक्ल सहित चार लोगों के खिलाफ कबरई थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। विशेष जांच दल (एसआइटी) की जांच के दौरान बाद में सिपाही अरुण यादव का नाम मामले में जोड़ा गया। हत्या का मामला आत्महत्या में परिवर्तित हो गया। इस समय प्रकरण में बर्खास्त एसओ, सिपाही अरुण के साथ आरोपित सुरेश सोनी और ब्रह्मदत्त द्विवेदी लखनऊ जेल में हैं।
आरोपित आइपीएस की गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं।
प्रकरण में एसआइटी जांच के बाद आगे की विवेचना प्रयागराज के एसपी क्राइम आशुतोष मिश्र कर रहें है उनके अनुसार मणिलाल पाटीदार फरार आईपीएस अधिकारी के कोर्ट में हाजिर न होने पर कबरई थाने में दिसंबर 2020 में धारा 174ए के तहत मुकदमा कराया था साथ ही विदेश भागने से रोकने के लिए उनके खिलाफ आउटलुक नोटिस भी जारी कर दिया गया था एक लाख रुपये की इनामी राशि की घोषणा की गई है वहीं आत्महत्या दुष्प्रेरण मामले में हाजिर न होने पर कोर्ट के आदेश के बाद कुर्की की कार्रवाई की जा चुकी है। लखनऊ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम कोर्ट के आदेश से 23 जुलाई को कोर्ट की अवहेलना का मुकदमा हुआ तथा सीआरपीसी की धारा 82 का नोटिस भी चस्पा किया जा चुका है।
आइजी, चित्रकूट धाममंडल के सत्यनारायण के अनुसार फरार आईपीएस अधिकारी की तलाश के लिए एसटीएफ, खुफिया टीमें, महोबा पुलिस की टीमें लगातार लगी हुई हैं।

Comments

Popular posts from this blog

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।