बगैर ड्राइवर के चला आटो रिक्शा, नहीं देखा होगा ऐसा अद्भुत अविश्वसनीय नजारा ।
बगैर ड्राइवर के आटो रिक्शा के चलने का यह हैरतअंगेज नजारा मध्यप्रदेश के शिवपुरी में माधव चौक का है जहां ऑटो रिक्शा बिना ड्राइवर के ही चल पड़ा, रिक्शा ड्राइवर उसे रोकने के लिए उसके पीछे पीछे भाग रहा पर वो भी उसे रोक न पाया और इस कोशिश में वह वहीं गिर गया आखिरकार ऑटो रिक्शा आगे कुछ दूरी पर दूसरे वाहनों से टकराकर ही रुका।
(आटो रिक्शा के बगैर ड्राइवर के चलने का अद्भुत अविश्वसनीय नजारा विडियो में यहां क्लिक करके देखिए यहां 👇)
घटना की शुरुआत चलते चलते एक ऑटो रिक्शा के पलट जाने से हुई जब उस ऑटो रिक्शा के ड्राइवर ने उस पलटे हुए ऑटो रिक्शा को उठाया उस वक्त उसका इंजन स्टार्ट था और शायद वह गियर में भी था तो जैसे ही ड्राइवर ने उस पलटे हुए ऑटो रिक्शा को सीधा किया तो सीधे होते ही वह रिक्शा बिना ड्राइवर के दौड़ने लगा जब ऑटो रिक्शा अपने आप दौड़ने लगा तो उसका ड्राइवर उसे रोकने के लिए उसके साथ दौड़ा परन्तु वह ऑटो को रोक नहीं पाया और गिर गया, उधर बगैर ड्राइवर के दौड़ता आटो रिक्शा कुछ दूर खड़े एक चाट के ठेले के पास दूसरे वाहनों से टकराकर रुक गया गनीमत रही कि कोई दुखद हादसा नहीं हुआ।

Comments
Post a Comment