बैंकिंग फ्राड से बचने के लिए बस एक नम्बर याद कर के अपने पैसों को सुरक्षा कीजिए, आप भी बचिये दूसरों को भी बचाईये।

आर्थिक और व्यावसायिक तथा बैंकिंग गतिविधियों के डिजीटलाईजेशन के साथ ही इससे सबंधित अपराधों में बहुत ही ज्यादा बढोत्तरी होने लगी। 


तकनीकी विकास के साथ रोजमर्रा की जिंदगी को आर्थिक रूप से मजबूती दे सरल और सहज बनाने के लिए जहां आर्थिक जगत में डिजिटल सिस्टम को बहुत तेजी से अपनाया गया वहीं कुछेक असामाजिक तत्वों और धोखाधड़ी से जीविका चलाने वालों को भी एक नई राह मिल गई, जहां आर्थिक डिजीटलाईजेशन से पैसों के लेनदेन में सहजता सुलभता तो आई वहीं जरा सी असावधानी से इसमें जोखिम भी कई गुना ज्यादा बढ गया जिसके परिणामस्वरूप धोखाधड़ी की संभावना बढ़ी ही नही बहुतायत में होने लगी और बैंकिंग सेक्टर में तो इस तरह की धोखाधड़ी आम बात सी हो गई उसका सबसे बड़ा कारण ग्राहक या कहे यूजर की असावधानी और लापरवाही ही है। बढती आर्थिक धोखाधड़ी और खासकर बैंकिग फ्राड की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन और कई एजेंसियां प्रयासरत है और वे समय-समय पर एहतियात के कदम उठाते आम जन को भी उन कदमों के पालन की सलाह देते आर्थिक धोखाधड़ी रोकने की अपील कर इन धोखेबाजो को इनके अंजाम तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। ऐसे ही एक प्रयास के तहत पुलिस विभाग द्वारा साईबर क्राइम सेल तथा बैंकों के साथ मिलकर एक फोन नम्बर जारी किया गया है, अगर आपके साथ बैंकिंग फ्राड की कोई घटना हो जाती है या उसकी कोशिश की जाती है तो उस फोन नम्बर के साथ आपको क्या एहतियात बरतना तथा किस तरह की सावधानी के साथ सूचना देना इस बारे में आफिसर द्वारा बताते आवश्यक निर्देश इस विडियो में दिये गये है, तो बैंकिंग फ्राड से खुद बचने और अपनो को बचाने के लिए आप आफिसर द्वारा जारी इस विडियो को देखे, सुने, समझे तथा उसमें बताऐ निर्देशों का आप भी पालन कर दूसरों को भी बता पालन करने के लिए कहें ....

.देखिए विडियो यहां👇 क्लिक कर .



Comments

Popular posts from this blog

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।