110 फिट ऊंचे टॉवर पर चढ़कर थाना प्रभारी ने असंभव को सभंव बना,...... उस पर चढ़े व्यक्ति को नीचे उतारा।
स्टेट बैंक चौराहे के पास बीएसएनएल (BSNL) के टॉवर पर 35 वर्षीय व्यक्ति आर्थिक हालात और पारिवारिक परेशानियों के चलते चढ़ गया, विक्षिप्त सी हो गई उसकी स्थिति, शायद डिप्रेशन के कारण वो मानसिक संतुलन खोने लगा था, मामला भोपाल के थाना शाहजहांनाबाद क्षेत्र का है और टावर पर चढने वाला युवक भानपुर निवासी बताया जा रहा है, जिसे शाहजहांनाबाद टी आई जहीर खान ने समझा बुझा नीचे उतार लिया।
शाहजहांनाबाद टीआई जहीर खान ने अपनी जान जोखिम में डालकर जन सेवा का जो उत्कृष्ट परिचय तमाम लोगों की मौजूदगी मे दिया और बगैर कोई देरी किये स्वयं टॉवर पर चढ़, टावर पर चढ़े व्यक्ति को जो कि ठीक से होश में भी नही था, उसे पानी पीला कर होश में ला तथा विश्वास में लेकर काफी देर तक समझाइश व आश्वाशन दे नीचे उतरने को तैयार किया तत्पश्चात फायर बिग्रेड की टीम के सहयोग से रस्सी से उसे सुरक्षित नीचे उतारा वो तारीफें काबिल है।विडियो के लिए 👇क्लिक करें
टीआई जहीर खान द्वारा अपनी जान की परवाह किये बगैर किये गए इस साहसपूर्ण कार्य की आम अवाम व वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा काफी प्रशंसा की जा रही है, भोपाल के हर ठिये, ठिकानों, बैठकों के अड्डों, चाय पान की दुकानों पर शाहजहांनाबाद टी आई जहीर खान के ही चर्चे हो रहे हैं।


Comments
Post a Comment