एक बच्चे की माँ को एक नवयुवती से हुआ प्यार, साथ जीने-मरने की कसमें खा हमसफर बनने को तैयार, मच गया हड़कंप हो रहा हाहाकार।

 नवयुवकों की क्या बात करे एक नवयुवती का दिल एक बच्चे की माँ पर आ गया और मामला तब और ज्यादा दिलचस्प तथा हास्यास्पद हो गया जब वो एक बच्चे की माँ भी अपने हंसते खेलते परिवार को छोड़कर उस नवयुवती के साथ रहने की जिद पर अड गई, अब दोनों ने ही एक दूसरे के साथ जीने-मरने, रहने की कसमें खाकर हमसफर बनने का फैसला कर लिया है। इस अजीबोगरीब मामले को लेकर एक दिन पहले पंचायत भी बुलाई गई। इसमें दोनों को समझाया पर बात नहीं बनी। एक दूसरे से दोनों शादी करने की जिद पर अडी हुई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि महिला एक बच्चे की मां है और उसका पति खेती करता है। वह अपने पति को छोड़कर युवती के साथ विवाह करना चाहती है। दोनों को समझाने का दौर अभी भी चल रहा है । 

ये अजीबोगरीब मामला यूपी के पीलीभीत जिले के पूरनपुर विकासखंड के एक गांव में सामने आया है। शादीशुदा महिला और गांव की एक युवती में नजदीकियां इतनी बढ़ गईं कि दोनों ने अब हमसफर बनने का फैसला ले लिया। परिजनों को इसकी जानकारी होने पर खलबली के साथ गांव में हाहाकार मच गया । गांव में पंचायत हुई और दोनों को समझाया, पर दोनों ने एक दूसरे के बिना रहना स्वीकार नहीं किया। पूरनपुर विकासखंड के एक गांव में एक बच्चे की मां और युवती के आपस में शादी करने की जिद का यह मामला पूरे पूरनपुर विकासखंड में चर्चा का विषय बना हुआ है, ग्रामीणों ने बताया कि करीब तीन साल पहले गांव के एक युवक की शादी हुई। इसके दो साल बाद गांव की एक युवती का उस युवक की पत्नी से मिलना जुलना शुरू हुआ करीब दो सौ मीटर दूरी पर दोनों का घर होने पर दोनों में नजदीकियां बढ़ती गई और अब बात दोनों के हमसफर बनकर जिन्दगी भर साथ रहने तक पहुंच गई है, पंचायत समिति के सदस्यों और ग्रामीणों की समझाइश भी दोनों के फैसले को नही डिगा पा रही है लेकिन पंचायत सदस्यों द्वारा प्रयास जारी है देखते हैं क्या अंतिम निर्णय होता है। 

Comments

Popular posts from this blog

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।