प्राईड ऑफ प्रॉसिक्‍यूशन सीमा शर्मा, ''पॉक्‍सो एक्‍ट - अनुसंधान एवं विचारण'' के लिए ''पंडित गोविंद वल्‍लभ पंत पुरस्‍कार'' से सम्मानित।

लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 के तहत और संदर्भ से, अपराधों के अनुसंधान एवं विचारण प्रक्रिया एवं विधि के संबंध में जिला लोक अभियोजन अधिकारी रतलाम सुश्री सीमा शर्मा द्वारा लिखित 416 पृष्ठों की पुस्तक ''पॉक्‍सो एक्‍ट - अनुसंधान एवं विचारण'' जो कि अगस्‍त 2020 में प्रकाशित हुई थी, को पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्‍यूरो मुख्‍यालय नई दिल्ली द्वारा हिन्दी में पुलिस विभाग से संबधित विषयों पर लिखी जाने वाली पुस्तकों और उसके लेखकों को सम्मानित करने की अपनी प्रतिष्ठित "पंडित गोविंद वल्‍लभ पंत पुरस्‍कार" योजना हेतु नामित किया जाकर उक्त पुरस्कार के लिए चुना गया। 


ज्ञात हो कि पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्‍यूरो गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हिन्दी में उत्कृष्ट लेखन को प्रोत्साहित करने के लिए वर्ष 1982 से पंडित गोविंद वल्लभ पंत पुरस्कार योजना चलाई जा रही है। योजना के तहत हिंदी में उपलब्ध विषयों पर अच्छे लेखकों की हिंदी रचनाओं को शामिल करने के लिए पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (गृह मंत्रालय) भारत सरकार, पुलिस, न्यायालयिक विज्ञान, कारागार, पुलिस प्रशिक्षण, पुलिस प्रशासन, पुलिस अन्वेषण, अंगुली छाप तथा अपराध शाखा से संबंधित एंव अन्य विषयों पर हिन्दी में उत्कृष्ट मूल पुस्तकें लिखने व अनुवाद करने के लिए सृजनशील लेखकों और अनुवादकों को योजना के द्वारा प्रोत्साहित करता है। इस योजना के तहत पुलिस से संबधित विषयों पर हिन्दी में प्रकाशित मूल पुस्तकों के लिए तीस तीस हजार के पांच पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं इनमें एक पुरस्कार महिला लेखक के लिए आरक्षित है, यही नही ब्यूरो द्वारा पुलिस से संबधित किसी भी विषय पर पुस्तक लिखवाने के लिए चालीस हजार रुपये का एक पुरस्कार प्रदान किया जाता है, इसी कडी में मध्यप्रदेश के रतलाम की सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी सुश्री सीमा शर्मा को उनके द्वारा लिखी गई पुस्‍तक ''पॉक्‍सो एक्‍ट - अनुसंधान एवं विचारण'' के लिए प्रतिष्ठित '' पंडित गोविंद वल्‍लभ पंत पुरस्‍कार'' वर्ष 2020-2021 के लिए चुना तथा दिनांक 04.09.2021 को पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्‍यूरो मुख्‍यालय नई दिल्‍ली के ऑडिटोरियम में आयोजित एक भव्य समारोह में अमित शाह, गृह और सहकारिता मंत्री भारत सरकार ने सुश्री सीमा शर्मा को यह पुरस्कार प्रदान किया, पुरस्‍कार स्‍वरूप प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार राशि प्रदान की गयी है। ज्ञात रहे कि सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी सुश्री सीमा शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक पाक्सो एक्ट अनुसंधानकर्ताओं एंव विचारण का विमोचन दिनांक 20.08.2020 को मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा किया गया था।


सुश्री सीमा शर्मा को अपने कार्यक्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन के लिए पूर्व में भी कई पुरस्‍कार प्राप्‍त हो चुके है, जिनमें प्रमुख रूप से अभियोजन विभाग का सर्वोच्‍च सम्‍मान "प्राईड ऑफ प्रॉसिक्‍यूशन"  चार बार प्राप्‍त हो चुका है तथा उन्हें गृहमंत्री म.प्र. शासन के द्वारा दो बार पूर्व में भी विभिन्न आयोजनों में सम्‍मानित किया जा चुका है।  

Comments

Popular posts from this blog

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।