एक कलेक्टर जिम के अंदर, खंडवा कलेक्टर अनय द्विवेदी का वर्कआउट विडियो वायरल।

 अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारी होगें इससे प्रेरित या होंगे गुमराह...

जिम बोले तो फिटनेस सेंटर में कलेक्टर बता रहे फिटनेस गुर, बन रहे प्रेरणा पहले देखिये नीचे दी गई लिंक पर से विडियो फिर चर्चा......

          विडियो यहां 👇क्लिक कर देखिए..... 


देखा आपने ये है मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के कलेक्टर अनय द्विवेदी है। दरअसल गुरूकुल फिटनेस पाईन्ट की एक योग कार्यशाला में शामिल होने पहुंचे कलेक्टर अनय द्विवेदी भी अपने आप को रोक नहीं पाए और योग तथा फिटनेस के कुछेक स्टेप्स बताने लगे उन्होंने रस्सी के सहारे ऊपर तक चढ़कर करतब दिखाया तो वही शीर्षासन करके भी उन्होंने अपनी फिटनेस को साबित किया। इतना ही नहीं वह अपने दोनों भुजाओं पर सीधा भी लेट गए। उनके इस करतब का दर्शकों मे से किसी ने विडियो बनाया और वो अब सोशल साइट्स पर वायरल हो गया। अपनी कार्यप्रणाली से सख्त कलेक्टर के रूप में पहचान बना चुके खंडवा कलेक्टर अनय द्विवेदी का कहना हैं की ड्यूटी के साथ-साथ अपने शरीर के लिए भी समय निकालना चाहिए। नियमित व्यायाम करने से आप स्वस्थ रह सकते हैं, और डबल ताकत से अपने काम को अंजाम दे सकते हैं खंडवा कलेक्टर अनय द्विवेदी की इस फिटनेस के पीछे का राज भी नियमित व्यायाम और योग साधना ही है, खंडवा कलेक्टर अपनी फिटनेस के लिए अपने बंगले पर भी योग करते हैं। बाकायदा उन्होंने इसका अभ्यास कर रखा है और रोजाना वे योग और अन्य workout करते हैं।

बेशक खंडवा कलेक्टर का यह मैसेज और वायरल विडियो अन्य अफसरों के लिए प्रेरणा साबित हो सकता है। परन्तु देखना यह होगा की उनके अधीनस्थ अफसर कलेक्टर साहब के वीडियो से अपने स्वास्थ के लिए गंभीरता से कुछ फायदा उठा पाते अथवा सोशल साइट्स पर वायरल होने के लिए वे भी विडियो बनाने के लिए प्रेरित होते हैं, जैसे विगत दिनों इन्दौर के एक टी आई सिंघम के रूप में विडियो में दिखे या वो आगरा की लेडी कांस्टेबल रिवाल्वर रानी अथवा वो मेहसाणा की पुलिसवाली डांसिंग गर्ल।



Comments

Popular posts from this blog

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।