Posts

Showing posts from March, 2020

दिल्ली में 97 केस सामने आए, मरकज से निकले 1107 लोगो को क्वारंटाइन में भेजा - सीएम केजरीवाल

Image
नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल ने कहा कि अभी तक दिल्ली में कुल 97 केस सामने आए हैं। इसमें 5 लोग ठीक होकर घर चले गए। दो लोगों की मौत हो चुकी है और एक व्यक्ति सिंगापुर चला गया है। अब दिल्ली में 89 केस हैं। इनमें से एक मरीज वेंटिलेटर पर है, जिसकी हालत गंभीर है। दो लोग आॅक्सीजन पर हैं। अन्य 86 लोगों की हालत स्थिर है। हमें उम्मीद हैं यह सभी लोग जल्द ठीक हो जांएगे। मै दुआ कर रहा हूं कि वेंटिलेटर पर जो हैं, वह भी जल्द ठीक हो जाएं।  जब दिल्ली में दो-तीन दिन में केस बढ़ने लगे तो हम लोगों ने इन 97 केस का विश्लेषण किया है कि कहीं दिल्ली में कोरोना केस बढ़ने तो नहीं लगा है। विश्लेषण में पाया गया कि इन 97 केस में 24 केस मरकज के हैं। 41 केस विदेशों से आए यात्रियों के हैं, जो विदेशों में हमारे देश के लोग रह रहे थे, पिछले दो महीने में उन्हें भारत लाया गया। जबकि 22 केस ऐसे हैं, जो विदेश से आए लोगों के संपर्क में आने से बढ़े हैं। यह सभी लोग उनके परिवार से हैं। अभी 10 केस की हम जांच कर रहे हैं कि वह किन कारणों से हुए हैं। फिलहाल दिल्ली में स्थानीय संक्रमण निंयत्रण में है। अभी...

कोरोना का खौफ - बडे खतरे के साथ मध्यप्रदेश में कोरोना से पहली मौत, परिवार का एक संदिग्ध सदस्य लापता।

Image
उज्जैन । कोरोना संक्रमण से बुधवार को मध्य प्रदेश में पहली और देश में 12वीं मौत हुई। उज्जैन की रहने वाली 65 वर्षीय महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उसे पहले सांस लेने में तकलीफ थी और तीन दिन पहले इंदौर के एमवाय अस्पताल रेफर किया गया था।  संदिग्ध लगने पर सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार देर रात पॉजिटिव आई। इसके बाद पुलिस ने उसके निवास स्थान और उसके आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया। सीएमएचओ डॉ. अनुसुइया गवली ने बताया कि महिला के परिजन उसे 22 मार्च को चैरिटेबल हॉस्पिटल लाए थे। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए माधवनगर अस्पताल भेज दिया गया। यहां उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। उसके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। रिपोर्ट में वह पॉजिटिव मिली थी। महिला संक्रमित कैसे हुई, उसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। महिला के परिवार के 11 लोगों को भी जांच के लिए ले जाया गया है। बड़ा खतरा यह है कि एक संदिग्ध घर से भाग गया है। अगर वह दूसरों के संपर्क में आया तो संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाएगा।

कोरोना फेक्ट - इंदौर में पांच मारिज पॉजिटिव मिले। संक्रमण न फैले इसके किये जा रहे पुख्ता इंतजाम, लोगों को पेनिक होने की जरूरत नहीं - कलेक्टर।

Image
इंदौर में आज की स्थिति में परीक्षण के लिए भेजे गए सैंपल में से पाँच प्रकरण कोरोना पॉज़िटिव के मिले हैं।  कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव ने कहा है कि इस बात को लेकर पैनिक की आवश्यकता नहीं है। सभी मरीज़ों की हालत स्थिर है और वे चिकित्सीय निगरानी में है। सभी का बेहतर इलाज हो रहा है। अन्यत्र संक्रमण नहीं हो, इसके पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं।       कलेक्टर श्री जाटव ने यह भी कहा है कि प्रशासन आम जनता को ज़रूरी सामान घर पर ही उपलब्ध कराने के लिए ठोस उपाय कर रहा है। ज़रूरी सामान घर पर उपलब्ध कराने के लिए ऑनलाइन स्टोर्स , वेंडर और बिक्रेताओं के डिटेल्स जल्द जारी किए जाएंगे ताकि ऑनलाइन ऑर्डर कर घर पर ही आवश्यक वस्तुएँ मिल सके।

कोरोना का कहर थमा भी नहीं कि चीन में एक और हंता वायरस का तांडव शुरू। एक की मौत, चूहों के मल, मूत्र और थूक से फैलता संक्रमण।

Image
कोरोना वायरस के कहर से चीन अभी पूरी तरह से निकल भी नहीं पाया है कि वहां एक और नए वायरस ने तांडव करना शुरू कर दिया है।  चीन के सरकारी मीडिया संस्थान ग्लोबल टाइम्स के अनुसार चीन के यूनान प्रांत में कोरोना के अलावा एक नये वायरस से एक की मौत हो गई है। यूएस सेंटर फॉर डिजीस एंड कंट्रोल ने इस नये वायरस की पहचान कर नाम दिया है हंता वायरस।  ग्लोबल टाइम्स के अनुसार हंता वायरस से पीड़ित व्यक्ति बस से शाडोंग प्रांत लौट रहा था. बस यात्रियों की कोरोना जांच के दौरान इस वायरस का पता चला। बस में कुल 32 लोग थे. सभी यात्रियों की जांच की गई. जब से चीन ने यह जानकारी शेयर की है. तब से सोशल मीडिया पर हड़कम्प मच गया है।  हतां वायरस से संक्रमित व्यक्ति को शुरुआती लक्षण में ठंडी लगने के साथ बुखार आता है, इसके बाद मांसपेशियों में दर्द होने लगता है एक दो दिन बाद सूखी खांसी आती है सर में दर्द होता है. उलटियां होती है सांस लेने में दिक्कत होने लगती है।  यूएस सेंटर फॉर डिजीस एंड कंट्रोल के अनुसार हंता वायरस चूहों के मल, मूत्र और थूक में होता है इससे इंसान तब संक्रमित होता है जब चूह...

प्रधानमंत्री का फर्जी इंटरव्यू - भास्कर ने मानी गलती, पत्रकार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई, प्रधानमंत्री को माफी नामा भेजेगा भास्कर।

Image
दैनिक भास्कर ने डीबी पोस्ट मे 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन का फर्जी इंटरव्यू प्रकाशित किया था जिस पर प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था।  इस पत्रकारिता जगत के चर्चित मामले पर दैनिक भास्कर की ओर से कहा गया है कि हम अपने फ्रीलांस पत्रकार सिद्धार्थ राजहंस के धोख़े का शिकार हुए हैं, उन्होंने हमसे जालसाज़ी की है, हम उनके ख़िलाफ़ क़ानूनी क़दम उठा रहे हैं, साथ ही फिनलैंड के प्रधानमंत्री कार्यालय और दूतावास को माफ़ीनामा भी भेज रहे हैं।  प्रधानमंत्री के इस फर्जी इंटरव्यू के फर्जी वाडे के बारे में दैनिक भास्कर की और से खुलासा किया गया कि, अखबार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विश्व की सबसे युवा महिला प्रधानमंत्री सना मरीन का इंटरव्यू करने की योजना बनाई. इसके लिए इन्दौर मध्य प्रदेश के मूल निवासी अमेरिकी टेक्नोक्रेट सिद्धार्थ राजहंस से संपर्क किया, जिन्होंने खुद को संयुक्त राष्ट्र से जुड़ा हुआ बताते हुए साक्षात्कार लाने का विश्वास दिलाया. इसके लिए उन्होंने अपने मेहनताने के 35 हजार सहित करीब साढ़े तीन लाख रु...

कोरोना फर्जी मैसेज अपील - सोशल साइट्स के तथाकथित फोक्टे फारवर्डियो को समझाए फारवर्ड होते फर्जी मैसेज पर रोक लगाए।

Image
स्थिति की गंभीरता को समझिए देश के प्रधानमंत्री ने जनता कर्फ्यू की अपील करी ....  मेरा आपसे और सभी साथियों से हाथ जोड़कर अनुरोध निवेदन है कि कोरोना से सम्बंधित मैसेज फारवर्ड करने वालों को सावधान करे..... बगैर कन्फर्म करे किसी तरह का मैसेज फारवर्ड न करे कोशिश तो यही करे की कोई मैसेज फारवर्ड ही ना करें .....  कुछ दिन पहले इन्दौर के तिलक नगर का एक मैसेज चल गया और फिर नगर निगम आयुक्त के नाम से एक फर्जी मैसेज फारवर्ड हुआ ..... इस गंभीर स्थिति में हम सबकी जवाबदेही बढ रही है...... इस वक्त ये सोशल साइट्स पर उभर आऐ... फोक्टे फारवर्डिया पत्रकारों.... या कहो फोक्टे फारवर्डियो की ऐसी गतिविधियों पर तुरंत रोक लगाने की जरूरत है ...  मै अपने तह प्रयास कर रहा आपसे भी और अपने सभी साथियों से मेरे इस प्रयास में साथ देने और ऐसे ही प्रयास करने का अनुरोध करता हूँ कि वे सभी से ज्यादा से ज्यादा अपील कर उन्हें समझाऐ निवेदन करे कि कोरोना से सम्बंधित कोई भी मैसेज फारवर्ड ना करें। ...... अगर बहुत ही ज्यादा जरूरी है तो शत प्रतिशत कन्फर्म कर फारवर्ड करे। 🙏

कौन बनेगा मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री, भाजपा में शुरू हुई मुख्यमंत्री पद के लिए जोड़तोड़,शिवराज सिंह चौहान , नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, नरोत्तम मिश्रा अन्तिम चार में।

Image
 भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपना स्तीफा महामहिम राज्यपाल को सौप दिया है। भाजपा में नई सरकार के गठन की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। भाजपा सरकार का नेतृत्व कौन करेगा, इसे लेकर खींचतान शुरू हो गई है।  फिलहाल सारे मोर्चो पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नेतृत्व कर रहे थे, लेकिन अगला सीएम कौन होगा, इसे लेकर भाजपा नेतृत्व ने पत्ते नहीं खोले हैं। पार्टी नेताओं का कहना है कि नेतृत्व का फैसला हाईकमान ही करेगा। संभावित भाजपा सरकार में मंत्री पद के लिए भी दावेदारों के बीच जोर-आजमाइश शुरू हो जाएगी। सिंधिया गुट के जिन 22 विधायकों ने इस्तीफे दिए हैं, उनमें से भी कुछ को मंत्री बनाया जा सकता है। हालांकि उन्हें छह माह में विधानसभा उपचुनाव जीतना होगा, तभी मंत्री पद कायम रह सकेगा।  पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कांग्रेस का दामन छोड़ने के बाद ये तो तय माना जा रहा था कि अब प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। शिवराज सिंह, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, नरोत्तम मिश्रा अन्तिम चार में -  भाजपा की तरफ से अभी मुख्यमंत्री पद के चार दावेदार सक्रिय ह...

काग्रेंंस छोड भाजपा में शामिल हुए केबिनेट मंत्री को ठहराया अयोग्य, विधानसभा में आने पर लगाई रोक, सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक निर्णय।

Image
उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को एक एतिहासिक कदम के तहत अपनी पूर्ण शक्तियों का इस्तेमाल करते भाजपा के जनप्रतिनिधि एवं मणिपुर के वन विभाग के कैबिनेट मंत्री टीएच श्यामकुमार को तत्काल हटाने का आदेश दिया और अगले आदेश तक उनके विधानसभा में प्रवेश पर रोक लगा दी।  उच्चतम न्यायालय किसी सरकार से किसी कैबिनेट मंत्री को हटाने के लिए संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत मिली अपनी पूर्ण शक्ति का इस्तेमाल दुर्लभ ही करता है। श्यामकुमार 2017 में कांग्रेस के एक उम्मीदवार के तौर पर विधानसभा चुनाव जीते थे लेकिन बाद में भाजपा सरकार में शामिल हो गए थे। उन्हें अयोग्य ठहराने संबंधी अर्जी अभी भी विधानसभाध्यक्ष के पास लंबित है। शीर्ष अदालत ने 21 जनवरी को जनप्रतिनिधियों को अयोग्य ठहराने संबंधी 13 अर्जियों पर निर्णय करने में अत्यधिक देरी को संज्ञान में लिया था जो अप्रैल 2017 से लंबित हैं। शीर्ष अदालत ने मणिपुर विधानसभाध्यक्ष से कहा था कि वह कांग्रेस के एक नेता की अर्जी पर चार सप्ताह में निर्णय करें जिसमें उन्होंने श्यामकुमार को अयोग्य ठहराने की मांग की है। विधानसभाध्यक्ष ने मंगलवार को शीर्ष अदालत से अपील की ...

कोरोना के खिलाफ जंग - कलेक्टर ने दिए कार्यालय प्रमुखों को रोस्टर बनाने के निर्देश, आईडीए सीईओ ने तैयार किया रोस्टर , एक दिन छोड़कर कर्मचारी करेंगे ड्यूटी।

Image
इंदौर। कोरोना वायरस सक्रमण को देखते हुए  कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव ने ज़िले के सभी कार्यालय प्रमुखों को वर्ग 3 और वर्ग चार के कर्मचारियों के रोस्टर बनाने के निर्देश दिए हैं निर्धारित रोस्टर के अनुसार एक दिन छोड़कर कर्मचारियों की ऑफ़िस में उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। इसी आदेश के तहत IDA CEO विवेक श्रोत्रिय ने अपने विभाग के कर्मचारियों के लिए रोस्टर तैयार कर लिया है।  ऐसी रहेगी व्यवस्था -  ● कर्मचारियों के  सोम बुध शुक्र तथा मंगल गुरु शनि के दो समूहों में आने के आदेश जारी कर दिए गए है।  ●  प्रत्येक कर्मचारी को सेनीटाईज़र दिया गया । ● लिफ़्ट, रेलिंग, पब्लिक के छूने वाले स्थानो मे दिन में 3 -4  बार केमिकल से सफ़ाई की व्यवस्था की गई है।  ● कोरोना से बचाव के लिए पूरी सावधानी बरती जा रही है।

अन्तरराष्ट्रीय मीडिया में छायी निर्भया दोषियों की फांसी, लिखा पिछले 5 वर्षों में भारत में दी जाने वाली यह पहली फांसी।

Image
न्यूर्याक। निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटकाने की खबर को अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी जगह दी गई है। दुनिया भर के अखबारों और न्यूज वेबसाइट्स ने इस मामले को गंभीरता से लिया है।  निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा पर न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक लंबी रिपोर्ट लिखी है। जिसमें दिल्ली में निर्भया से रेप और मर्डर मामले का विस्तार से जिक्र किया है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा है कि चारों दोषियों को फांसी पर लटकाने के साथ ही लंबे वक्त से चला आ रहा यह मामला खत्म हो गया। शुक्रवार सुबह चारों दोषियों को फांसी पर लटका दिया गया। दिसंबर 2012 के निर्भया रेप और मर्डर मामले में चारों दोषियों ने एक युवा महिला के साथ बर्बरता से रेप और उसके बाद हत्या कर दी थी। दिल्ली की व्यस्त सड़क पर हुई इस घटना ने देश के साथ पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था। इस घटना ने महिलाओं को लेकर भारतीय मानसिकता को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया था। न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा फांसी दिए जाने के बाद पीड़िता की मां ने कहा कि इंसाफ में देरी हुई लेकिन आखिर में उनकी बेटी को न्याय मिल गया। उन्होंने कहा कि भारतीय न्याय व्यवस्था में उनका...

फांसी पर लटकने से पहले खूब रोए, जमीन पर लोटने लगे दरिंदे, फांसी के पहले, फांसी के वक्त और बाद का मंजर।

Image
नई दिल्ली। आखिरकार 7 साल बाद निर्भया को न्याय मिल गया। 20 मार्च 2020, सुबह 5.30 के तय वक्त पर चारों दोषियों को फांसी हो गई। फांसी से पहले का आधा घंटा काफी महत्वपूर्ण रहा। इस दौरान दोषियों ने खुद को बचाने की कोशिश की। वे रोए, फांसी घर में लेट तक गए। लेकिन आखिरकार वह न्याय हुआ जिसका देश लंबे वक्त से इंतजार कर रहा था।  जेल के अधिकारियों के मुताबिक चारों कातिलों को एक साथ फांसी पर लटकाया गया। इसके लिए जेल नंबर-3 की फांसी कोठी में फांसी के दो तख्तों पर चारों को लटकाने के लिए चार हैंगर बनाए गए थे। इनमें से एक का लीवर मेरठ से आए जल्लाद पवन ने खींचा और दूसरे का लीवर जेल स्टाफ ने। चारों को फांसी देने के लिए 60 हजार रुपए का जो मेहनताना तय किया गया था, वह पूरा जल्लाद को ही मिलेगा। 3.15 पर उठाया गया - शुक्रवार तड़के 3.15 पर चारों को इनके सेल से उठा लिया गया, हालांकि, चारों में से कोई भी सोया नहीं था। इसके बाद सुबह की जरूरी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद इनसे नहाने को कहा गया। इसके बाद इनके लिए चाय मंगाई गई, लेकिन किसी ने चाय नहीं पी। फिर आखिरी इच्छा पूछी गई। सेल से बाहर लाने से पहले इ...

शिवराज की किसी भी गुगली से बोल्ड नहीं होने जा रहा - कमलनाथ, आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस ले सकते हैं बड़ा फैसला।

Image
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ शुक्रवार को दोपहर 12 बजे सीएम हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. माना जा रहा है कि सीएम कमलनाथ इस दौरान मीडियाकर्मियों को किसी बड़े फैसले की जानकारी दे सकते हैं। ज्ञात रहे कि कमलनाथ सरकार को आज  शुक्रवार को विधानसभा में बहुमत साबित करना है।  कमलनाथ ने राजनीतिक संकट के बीच कहा कि वे दोबारा बहुमत हासिल करेंगे, कमलनाथ ने किसी भी परिस्थिति में बागी विधायकों के सहयोग से शिवराज सिंह चौहान के दोबारा सत्ता में आने से साफ इनकार किया था. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे शिवराज की किसी भी गुगली से बोल्ड नहीं होने जा रहे हैं. कांग्रेस-बीजेपी ने विधायकों की किया व्हिप जारी -  कांग्रेस ने अपने विधायकों को व्हिप जारी किया है. इन विधायकों को 20 मार्च को अनिवार्य तौर पर सदन में रहने के लिए कहा गया है. साथ ही निर्देश दिया गया है कि विधायक बहुमत के प्रस्ताव पर वोट करें।  वहीं बीजेपी के मुख्य सचेतक नरोत्तम मिश्रा ने विधायकों को 20 मार्च को अनिवार्य तौर पर सदन में रहने के लिए कहा है इस दौरान इन विधायकों को विश्वास मत के विरोध में वोट...

सुप्रीम कोर्ट का फैसला, मध्यप्रदेश विधानसभा कल शाम 5 बजे तक पूरा हो फ्लोर टेस्ट।

Image
सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी संकट को लेकर सुनवाई हुई. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को ही फ्लोर टेस्ट करवाया जाए।  इससे पहले लगातार कांग्रेस की तरफ से वकील कपिल सब्बिल और अभिषेक मनु सिंघवी फ्लोर टेस्ट न करवाने की मांग कर रहे थे। वीडियो रिकॉर्डिंग होगी - सुप्रीम कोर्ट ने इस दौरान आदेश दिया कि सदन में हाथ उठाकर वोटिंग होगी और इस पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी फ्लोर टेस्ट शाम पांच बजे से पहले पूरा करना होगा। कांग्रेस लगातार कर रही थी फ्लोर टेस्ट का विरोध - इससे पहले मध्यप्रदेश विधानसभा के स्पीकर की ओर से पक्ष रख रहे वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि विधायकों के इस्तीफे पर फैसला करना स्पीकर के अधिकार क्षेत्र में है. उन्होंने इस दौरान दलील दी कि बीजेपी की याचिका उनके अधिकार क्षेत्र में दखल है। इसके साथ ही सीएम कमलनाथ का पक्ष रख रहे वकील कपिल ‌सिब्बल ने कहा कि किस तरह की राजनीति है कि हम अपने कांग्रेस विधायकों के पास नहीं जा सकते, ना उनसे मिल सकते हैं। सिब्बल ने कहा कि दिल्ल...

सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर कोरोना का मजाक बनाने वालो संभल जाओ वर्ना मौत का वो मंजर देखोगे जिसकी कल्पना भी नहीं की होगी।

Image
बीबीसी न्यूज विश्लेषण में ये बताया गया कि चीन में हज़ारों शवों को, उनके परिवारों से पूछे बिना कहाँ दफनाया गया, ये केवल सरकार जानती हैं, इटली में किसी भी शव को कोई कंधा देने नहीं आ रहा। वे इंसान जब जिंदा थे तो अकेले हो गये थे और मरे तो लावारिस। चलो कोरोना ने इंसान का असली रूप दिखा दिया। इसी बीच एक विद्वान यूनियन का प्रेरक लेख पढ़ने को मिला जिसमें भारतीयों के सोशल मीडिया के द्वारा किये जा रहे उपयोग को हास्यास्पद बताया है। उन्होंने लिखा कि जिंदा रहना है तो सीरियस हो जाओ वरना आने वाले दो सप्ताह की कल्पना मुश्किल होगी देश-दुनियां में कोई मुसीबत भारत के लोगों के मजाक, हंसी ठिठोली का साधन बन जाती है। पूरी दुनियां में कोहराम मचाए कोविड 19 का जितना मजाक भारत में बन रहा उसका आधा मजाक भी पूरी दुनियां के लोग मिलकर नहीं बना पा  रहे हैं क्योंकि चीन, जापान, फ्रांस, इटली, ईरान समेत तमाम देशों ने अपनी आंखों के सामने अपनों की लाशें देखी हैं। उनको इसके खतरे का ना सिर्फ अंदाजा हुआ बल्कि उसे भुगता भी है। भारत में अभी सिर्फ तीन लाशें ही सामने आई हैं क्योंकि अभी हम वायरस फैलने के सैकंड स्टेज पर ...

फिनलैंड की पीएम का फर्जी इंटरव्यू छापने वाले दैनिक भास्कर को प्रेस काउंसिल आफ इंडिया ने भेजा नोटिस

Image
भास्कर मे महिला दिवस के मौके पर छपे फिनलैंड की प्रधानमंत्री के इन्टरव्यू को लेकर पत्रकारिता जगत में जोरशोर से मसला उठा था कि दैनिक भास्कर अखबार ने 8 मार्च को फिनलैंड की महिला प्रधानमंत्री का जो इंटरव्यू छापा वो फर्जी है, प्रेस कौसिंल आॅफ इन्डिया ने उस पर स्वत संज्ञान लिया है।  दरअसल 8 मार्च को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन कुछ एक्सक्लूसिव देने के चक्कर में भास्कर के डीबी पोस्ट ने फिनलैंड की महिला प्रधानमंत्री का 15 सवालों का पूरा का पूरा फेक इंटरव्यू पब्लिश कर दिया था हालांकि बाद में इन्टरनेट संस्करण से उसे डिलीट कर दिया गया था।  इस इंटरव्यू का खंडन करते हुए फिनलैंड के प्राइम मिनिस्टर ऑफिस ने यह कन्फर्म किया था कि प्रधानमंत्री सना मरीन से न तो कोई पत्रकार मिला और न ही उन्हें कोई सवालों की लिस्ट भेजी गई. यह इंटरव्यू पूरी तरह से झूठा है।  इस सन्दर्भ में 17 मार्च 2020 को भारतीय प्रेस परिषद् (Press Council of India) ने, जो संसद के अधिनियम द्वारा सृजित एक कानूनी अर्ध न्यायिक निकाय है, स्वतः संज्ञान लेते हुए दैनिक भास्कर को शो कॉज नोटस जारी कर दिया है ।

कोरोना अपडेट - मुंबई में सार्वजानिक स्थानों पर थूकने पर 1 हजार जुर्माना, 1 दिन में वसूले 1.11 लाख रुपए।दुकानदारो के समय किया निर्धारित।

Image
मुंबई । महामारी बन चुके कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों के मद्देनजर बीएमसी ने साफ-सफाई अभियान तेज कर दिया है। मुंबई में सार्वजानिक स्थानों पर थूकने वालों से बीएमसी ने 1,000 रुपये जुर्माना वसूलना शुरू कर दिया है। इसके लिए मार्शलों को खास तौर सतर्क रहने का आदेश दिया गया है।बीएमसी ने बीते एक दिन में 111 लोगों से एक लाख 11 हजार रुपये जुर्माना वसूला।  बीएमसी कमिश्नर प्रवीण परदेशी ने कहा, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर थूकने से बीमारी फैलने की आशंका बढ़ जाती है। इसीलिए इसे रोकने के कड़े उपाय किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया, पहले सार्वजानिक स्थानों पर थूकने वाले 200 रुपये जुर्माना वसूल किया जाता था। अब इसे बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दिया गया है। उनका मानना है कि जुर्माना बढ़ाने से लोग खुले में थूकने से बचेंगे। बुधवार शाम तक 111 लोगों से एक लाख 11 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। मुंबई में दुकानें खोलने और बंद होने का समय तय करने का अधिकार बीएमसी को दिया गया है। सरकार ने दुकानदारों से अपील की है कि वे दुकानों के खोलने और बंद करने का समय खुद ही तय करें, ताकि भीड़ से बचा जा सके। इसके लिए यह उदाहरण दिया गय...

कोरोना के खिलाफ जंग - भाजपा का सराहनीय प्रयास, आगामी 1 माह तक भाजपा कोई भी जन-आंदोलन या सार्वजनिक प्रदर्शन नहीं करेगी - जे पी नड्डा

Image
नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से देशवासियों को डरने या घबराने की जरूरत नहीं है। इस संक्रमण से मुकाबला करने के सबसे महत्वपूर्ण कदम सतर्कता और स्वच्छता हैं। नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल की बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर कई बातों पर चर्चा की। इसमें एक बात काफी महत्वपूर्ण है जिसे मैं आप सबके साथ साझा करना चाहता हूँ। भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए यह तय किया है कि आगामी एक महीने तक पार्टी कोई भी जन-आंदोलन या सार्वजनिक प्रदर्शन नहीं करेगी लेकिन जनता से जुड़े सभी मुद्दों को प्रभावी एवं पुरजोर तरीके से ज्ञापनों एवं अन्य वैकल्पिक माध्यमों द्वारा उठाती रहेगी। जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने इस बाबत सभी सभी प्रदेश इकाइयों को एक सर्कुलर भी जारी किया है। हमने प्रदेश इकाइयों को कहा कि हम कोरोना के मद्देनजर सभी जरूरी सतर्कता बरतें और छोटे-छोटे समूहों में लोगों को इससे अवगत कराएं कि इस समय हमें क्या करना चाहिए और क्या...

एक लाख छिद्र है लक्षलिंग लक्ष्‍मणेश्‍वर महादेव में, पाताल तक है मार्ग, रामायण काल में स्वंय लक्ष्मण जी ने की थी स्थापना।

Image
अद्भुत शिवलिंग लक्ष्‍मणेश्‍वर महादेव के बारे मे जाने ।। लक्ष्‍मण जी ने की थी इसकी स्‍थापना ।। शिवलिंग मे है एक लाख छिद्र ।। पाताल लोक तक है मार्ग ऐसी मान्‍यता ।। ------------------------------------------------ रायपुर से 120 कि मी दूर और शिवरीनारायण के पास रामायणकालीन अति प्राचीन लक्ष्मणेश्वर महादेव मंदिर हैं। इस मंदिर में भगवान शिव का लिंग है, जिसमें एक लाख छिद्र हैं, इस कारण इसे लक्षलिंग कहा जाता है, इसमें से एक छिद्र पातालगामी हैं, जिसमें कितना भी पानी डाला जाए, उतना ही समाहित हो जाता है, छिद्र के बारे में कहा जाता है कि इसका रास्ता पाताल की ओर जाता है। इसके निर्माण की कथा यह है कि रावण का वध करने के बाद श्रीराम को ब्रह्म हत्या का पाप लगा, क्योंकि रावण एक ब्राह्मण था। इस पाप से मुक्ति पाने के लिए श्रीराम और लक्ष्मण रामेश्वर लिंग की स्थापना करते हैं। शिव लिंग अभिषेक के लिए लक्ष्मण सभी प्रमुख तीर्थ स्थलों से जल एकत्रित करने हेतु जाते हैं।इस दौरान वे गुप्त तीर्थ शिवरीनारायण से जल लेकर निकलते समय रोगग्रस्त हो गए। रोग से छुटकारा पाने के लिए लक्ष्मण जी ने शिव जी की आरा...

दशा माता - पीपल की पूजा कर नल दमयन्‍ती की कथा सुन दशावेल धारण की जाती है।

Image
फाल्‍गुन कृष्‍ण पक्ष दशमी को होती है दशा माता की पूजा ।। पीपल की पूजा कर दशावेल धारण की जाती है। नल दमयन्‍ती की कथा प्रमुख होती है ।  पीपल की छाल को सोना मान चट्टी अंगुली से खुरेचा जाता है । ------------------------------------------------------- देश के विभिन्न प्रान्‍तों एवँ अंचलों में होली से दसवें दिन दशामाता का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। दशा माता का पूजन होली के दूसरे दिन अर्थात फाल्गुन कृष्ण 1 से ही प्रारंभ हो जाता है जब महिलाएँ स्नान कर के दशा माता के थान पर धूप दीपक और घी गुड़ का प्रसाद एवं गेहूँ आदि अनाज के आखे अर्पित करके दशा माता की कथा करती/सुनती है।  दशा माता का मुख्य त्यौहार फाल्गुन कृष्ण दशमी को मनाया जाता है । इस दिन महिलाओं द्वारा व्रत रखा जाता है तथा पीपल के वृक्ष जिसे ब्रह्म देव सदृश माना जाता है का पूजन कर दशामाता की कथा सुनी जाती है।  इस दिन घरों में पकवान बनाए जाते हैं और दशामाता व अन्य देवी देवताओं को भोग लगाकर पूरे परिवार के साथ प्रसाद ग्रहण किया जाता है।  मध्‍यप्रदेश राजस्थान में इस त्यौहार का अत्यंत महत्व है। इस दिन पीपल वृक्षस...

मध्यप्रदेश विधानसभा फ्लोर टेस्ट केस - सुप्रीम कोर्ट में कुछ यूँ चली कार्यवाही ऐसे हुए प्रश्न उत्तर और प्रति उत्तर।

Image
सुप्रीम कोर्ट में आज मध्यप्रदेश विधानसभा केस की कार्यवाही पर कुछ यूँ चली कार्यवाही पक्ष और विपक्ष के वकीलों के तर्क और उत्तर माननीय जज साहब के सवालों पर ऐसे रहे।  .. शिवराज सिंह चौहान की ओर से वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि राज्यपाल के आदेश पूरी तरह कानून सम्मत हैं। एस आर बोम्मई केस में साफ किया जा चुका है कि अगर मुख्यमंत्री शक्ति परीक्षण से इंकार करते हैं तो यह माना जा सकता है की सरकार के पास बहुमत नहीं बचा है। सुप्रीम कोर्ट - हम कैसे तय करें कि विधायकों के हलफनामे मर्जी से दिए गए या नहीं? यह संवैधानिक कोर्ट है। हम TV पर कुछ देख कर तय नहीं कर सकते। देखना होगा कि विधायक दबाव में हैं या नहीं। उन्हें स्वतंत्र कर दिया जाए। फिर वह जो करना चाहें करें। सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वह स्वतंत्र फैसला ले सकें रोहतगी की दलील- अगर कोई सीएम फ्लोर टेस्ट से बच रहा हो तो यह साफ संकेत है कि वह बहुमत खो चुका है। राज्यपाल को बागी विधायकों की चिट्ठी मिली थी। उन्होंने सरकार को फ्लोर पर जाने के लिए कह के वही किया जो उनकी संवैधानिक ज़िम्मेदारी है। मुकुल रोहतगी ने कोर्ट में कहा कि हम सभी 16...

इन्दौर कोरोना अपडेट - दुबई से इन्दौर आने वाले यात्रियों की आबादी से दूर 'दत्तात्रेय अस्पताल' में होगी स्क्रीनिंग, इन्दौर-पुणे इन्दौर-मुंबई बस स्थगित, इन्दौर में कोरोना का एक भी संक्रमित पॉजिटिव प्रकरण नहीं - सभांगायुक्त

Image
इन्दौर। संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने आज इन्दौर के निकट धार रोड़ पर ग्राम सिंहासा में स्थ‍ित जगतगुरु दत्तात्रेय फार्मेसी एवं नर्सिंग कॉलेज में क्वॉरेंटाइन सुविधाओं का निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिया से वार्ड एवं बेड संबंधी जानकारी ली। उन्होंने कैंटीन, पीने के पानी, टॉयलेट, स्वीपर, मॉस्किटो रेपेलेंट, खाने की गुणवत्ता संबंधी जानकारी भी ली। कोरोना से बचाव संबंधी व्यवस्थाओं के लिए जगतगुरु दत्तात्रेय अस्पताल को चुना गया है। यहां कोरोना के लक्षण वाले संदिग्ध व्यक्तियों की स्क्रीनिंग होगी। अस्पताल में लगभग 150 बेड की सुविधा उपलब्ध है। आवश्यकता पड़ने पर हर प्रकार की स्थिति का सामना किया जा सकेगा। उन्होंने इस संबंध में निर्देश दिए कि पानी, खाना आदि उत्तम गुणवत्ता के हो तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।  प्रत्येक वॉर्ड, रूम में टीवी की सुविधा - त्रिपाठी ने निर्देश दिए कि यहां हर वॉर्ड एवं रूम में टीवी लगवाई जाएं जिससे पेशेंट का मनोरंजन होता रहे एवं वह किसी भी प्रकार के नकारात्मक भाव से ग्रसित ना हो। दुबई से आ रहे सभी यात्रियों की होगी दत्...

कलेक्टर इन्दौर ने कोरोना के संक्रमण की रोकथाम हेतु धारा 144 के तहत जारी किये प्रतिबन्धात्मक आदेश।

Image
कलेक्टर इन्दौर लोकेश कुमार जाटव ने इंदौर जिले में कोरोना वायरस से निपटने के लिए धारा 144 के अंतर्गत विभिन्न प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। उक्त आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश 31 मार्च, 2020 तक प्रभावशील रहेगा। इस संबंध में जारी आदेशानुसार इंदौर जिले की सीमा के बाहर के स्थानों से आने वाले व्यक्तियों की जांच चिकित्सा अधिकारियों द्वारा की जाएगी। अभी यह व्यवस्था एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए है, परंतु संक्रमण की संभावनाओं को देखते हुए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर भी यात्रियों के आवागमन को देखते हुए चिकित्सकीय जांच की व्यवस्था प्रारंभ की जाती है तो प्रत्येक व्यक्ति, यात्री को चिकित्सकीय जांच कराना अनिवार्य होगा।  कोरोना वायरस के संक्रमित व्यक्ति या ऐसे व्यक्ति जिसे संक्रमण के लक्षण नजर आते हैं उन्हें अपना संपूर्ण पता चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध कराना होगा तथा उसे  चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार निश्चित समय एवं स्थान पर चिकित्सकीय परीक्षण हेतु उपस्थिति सुनिश्चित करना...

कोरोना का खौफ - माता वैष्णो देवी की यात्रा पर रोक वृन्दावन स्थित इस्कॉन मंदिर भक्तों के लिए बंद। जम्मू में अंतर्राज्यीय बसों का संचालन प्रतिबंधित ।

Image
कोरोना के संक्रमण को रोकने की कोशिश में विश्व प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी मन्दिर में दर्शनार्थ‍ियों के लिए 25 मार्च तक आवाजाही पर रोक लगा दी गई है तथा वृन्दावन के प्रसिद्ध इस्कॉन मन्दिर को 31 मार्च तक के लिए बन्द कर दिया गया है।  कोरोना वायरस के खतरे के चलते सरकारी अपील का पालन कर वृन्दावन स्थित इस्कॉन (श्रीकृष्ण भावनामृत संघ) की प्रबंध समिति ने बुधवार से 31 मार्च तक मंदिर बंद रखने का निर्णय लिया है। इस बीच मंदिर के पुजारी ठाकुरजी की सेवा-पूजा करेंगे । पूर्व में, भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की पुष्टि होते ही वृन्दावन इस्कॉन ने अपने सभी विदेशी भक्तों को दो माह तक यहां न आने की सलाह दी थी। इसके बाद मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मास्क एवं सैनेटाइजर की व्यवस्था कर संक्रमण की आशंका टालने का प्रयास किया गया। लेकिन अब इस वायरस के संक्रमण के मामले बढ़ने पर पूरी सतर्कता बरतते हुए मंदिर को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय किया गया। मंदिर के पीआरओ सौरभ त्रिविक्रम दास ने बताया, मंगलवार को इस्कॉन की गवर्निंग बाडी कमेटी के सदस्य गोपाल कृष्ण गोस्वामी की अध्यक्षता में हुई...

कोरोना का कहर - इटली की जेल में हुए दंगे छ की मौत, ईरान ने कर रहा 70000 कैदियों को रिहा। अराजकता फैलने की आशंका।

Image
इटली में कोरोना वायरस के संक्रमित हो मरने वालों की संख्या बढ़कर 463 हो गई है। राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख एंजेलो बोरेली ने यह जानकारी दी। इटली में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 7375 पहुंच गया ।  बोरेली ने बताया कि पिछले 24 घंटों में  97 लोगों की मौत हो चुकी है । मरने वालों में अधिकतर बुजुर्ग हैं। कोरोना वायरस के कारण से इटली की जेलों में हड़कंप मच गया है, उत्तरी इटली में लगभग 1.6 करोड़ लोग कैद हो गए हैं, प्रतिबंध की वजह से इटली की जेलों में हुए दंगों में 6 कैदियों की जान चली गई। कोरोना जेल में बंद कैदियों के लिए वरदान साबित हो रहा है ईरान ने अपने 70 हजार कैदियों को अस्थाई रूप से रिहा कर दिया है। इटली प्रशासन का कहना है कि कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए प्रतिबंधों के चलते 25 जेलों में दंगे भड़क गए और इन दंगों में 6 कैदी मारे गए। यह संख्या और भी बढ़ सकती है। प्रशासन ने कैदियों के परिवारों के मिलने-जुलने पर रोक लगा दी इसके बाद कई जगहों पर सड़कों पर प्रदर्शन हुए और पुलिस के साथ लोगों की भिड़ंत भी हुई। चीन के बाद इटली में ही कोरोना वायरस की वजह से सबसे ज्यादा मौ...

कोरोना की आड़ में कमाई - सैनिटाइजर की 18000 बोतलें खरीद अमेजन पर 5000 प्रति बोतल बेचने का दिया विज्ञापन, पकडे़ जाने के बाद चर्च में दान की करी पेशकश।

Image
न्यूयॉर्क। एक तरफ पूरे अमेरिका में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते लॉकडाउन और इमरजेंसी की स्थिति है, ऐसे माहौल में भी कुछ लोग सिर्फ अपना फायदा ही देख रहे हैं।  अमेरिका के टेनेसी में दो भाइयों ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से सैनिटाइजर की बढ़ती मांग को देखते हुए इसकी 18000 बोतलें खरीद कर जमा कर लीं। इसके बाद इन्होंने अमेजन और दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए इन्हें 70 डॉलर (करीब 5000 रुपए) में बेचना शुरू कर दिया। टेनेसी में रह रहे दो भाइयों मैट और नोआ कॉल्विन को सैनिटाइजर की जमाखोरी के आरोप में पकड़ा गया है। मैट ने अपने कबूलनामे में बताया कि 1 मार्च को जैसे ही इन्हें पता चला कि कोरोना वायरस के चलते अमेरिका में पहली मौत हो गई है, इन्होने अपनी कार उठाई और आस-पास मौजूद सभी स्टोर्स से सारी सैनिटाइजर की बोतेलें खरीद लीं। दोनों भाई सिर्फ इतने पर ही नहीं रुके इन्होने 1300 मील का सफ़र तय किया और टेनेसी, केंटकी और आसपास के इलाके की हर दुकान से सैनिटाइजर खरीद लिया। इनका प्लान था कि सारे शहर में मौजूद हर सैनिटाइजर की बोतल को खरीद लेना है। मैट ने बताया कि जब इन्हें भरोसा हो गया कि...

सोशल मीडिया के फोक्टे पत्रकारों पर लगाम, कोरोना से सम्बंधित अफवाह फैलाने पर कड़ी कार्रवाई, सोशल मीडिया भ्रामक पोस्टों की हो रही मानिटरिंग ।

Image
सोशल मीडिया पर कोरोनावायरस से संबंधित पोस्ट करने पर प्रतिबंध। कलेक्टर का सराहनीय निर्णय देश भर में लागू हो।  उज्जैन 17 मार्च. सोशल साइट्स पर कोरोना वायरस को लेकर पोस्टो की बाढ़ सी आ गई है, हर कोई हर तरह की पोस्ट धड़ाधड़ किये जा रहा है कुछेक जानकारी से सम्बंधित तक कुछेक बचाव से सम्बंधित होती है मजाकिया पोस्टें और मीम भी कोरोना वायरस की चपेट में है खूब बन रहे चुटकुले परन्तु ये जो सोशल साइट्स पर तथाकथित पत्रकार बने बैठे हैं ऐसे चन्द जांबाज बगैर किसी तरह की तहकीकात के अफवाहों और फर्जी खबरों को बिना कन्फर्म करें तुरंत फुरत फारवर्ड करने में लगे हैं यह भी नहीं सोच रहे कि उसके कितने घातक परिणाम हो सकते हैं सकते हैं। ऐसी अफवाह और उलजुलूल पोस्टो और उनके द्वारा किसी तरह की अनहोनी अनचाही भयावह स्थिति निर्मित होने की आशंका के मद्देनजर अब सोशल साइट्स पर कोरोना से सम्बंधित पोस्टो को प्रतिबंधित कर दिया गया है।  कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी  श्री  शशांक  मिश्र  ने कहा है कि कोरोना वायरस से संबंधित सोशल मीडिया पर कोई भी अपुष्ट खबर न चलाई जाए । उन्होंने कहा है कि किसी भ...

कोरोना का कहर कई ट्रेनों को किया निरस्त, पश्चिम रेलवे द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु एहतियातन कई ट्रेने की निरस्त।

Image
रतलाम मंडल के मंडल रेल प्रवक्ता  के अनुसार पश्चिम रेलवे द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के कारण एहतियात के तौर पर निम्न गाड़ियों में यात्रियों की संख्या को कम देखते हुए रतलाम मंडल से होकर जाने वाली रेल गाड़ियों को निरस्त किया गया है।  निरस्त रेल गाड़ियों के नाम नम्बर तथा दिन  निम्नानुसार है - 1. गाड़ी संख्या 12227 मुम्बई सेन्ट्रल इंदौर दुरंतो एक्सप्रेस  21 मार्च, 26 मार्च व 28 मार्च तक निरस्त रहेगी। 2. गाड़ी संख्या 12228 इंदौर मुम्बई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस 22 मार्च, 27 मार्च तथा 29 मार्च को निरस्त रहेगी। 3. गाडी संख्या 12239 मुम्बई जयपुर दुरंतो एक्सप्रेस 22-31 मार्च तक निरस्त रहेगी। 4. गाडी संख्या 12240  जयपुर मुम्बई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस 24 मार्च से 02 अप्रैल तक निरस्त रहेगी। 5. गाडी संख्या 22209 मुम्बई नाइ दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस 23-30 मार्च तक निरस्त रहेगी। 6. गाडी संख्या 22210 दिल्ली मुम्बई दुरंतो एक्सप्रेस 21-31 मार्च तक निरस्त रहेगी। 7. गाडी संख्या 19317  इंदौर पूरी हमसफर  एक्सप्रेस 24-31 मार्च तक निरस्त रहेगी। 8. गाडी संख्या 19318 ...

एटीएम लुटेरे सक्रिय - देश में हर रोज लूटे जा रहे तीन एटीएम, करोड़ों का हो रहा नुकसान।

Image
नई दिल्ली । शहर और गांव में जगह-जगह लगे एटीएम अब लुटेरों के निशाने पर आ चुके हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार हर रोज देश में 3 एटीएम लूटे जा रहे हैं। इस कारण हर साल करोड़ों का नुकसान हो रहा है। वित्तीय सेवा विभाग ने यह रिपोर्ट जारी की है।  हालांकि इसी साल जनवरी में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने एटीएम की सुरक्षा बढ़ाने के लिए बैंकों को निर्देश भी जारी किए हैं।रिपोर्ट के अनुसार देश में हर साल 900 से ज्यादा एटीएम लूटे जा रहे हैं। 2016-17 में 996, 2017-18 में 927, 2018-19 1302 और 2019-20 की तीसरी तिमाही तक 1092 एटीएम को लूटा जा चुका है। वहीं इसी दौरान 65, 44, 68 और 54 लाख की रकम लूटी जा चुकी है।  हाल ही में जयपुर से एक एटीएम लूटने वाले गिरोह को पकड़ा गया था। इस गिरोह के सदस्य राजस्थान, हरियाणा, यूपी और दिल्ली-एनसीआर में एटीएम लूट की वारदात को अंजाम दे चुके है। जयपुर पुलिस टीम ने दिल्ली, गुरुग्राम, तावडू, मल्लड़ और भिवाड़ी में दबिश देकर गिरोह के कई सदस्यों को पकड़ा था। जबकि गैंग के लीडर नासिर मेव और गैंग के तीन सदस्यों अलीशेर मेव, तारीफ मेव और जसविंद्र जाटव को जिला हुगली ...

इंदौर में कल से बंद रहेंगे शॉपिंग मॉल और सुपर मार्केट, मैरिज गार्डन के आयोजनों पर लगाई रोक, 56 बाजार और सराफा बाजार शनिवार और रविवार को बंद रखने का निर्णय।

Image
इंदौर में कल से बंद रहेंगे शॉपिंग मॉल और सुपर मार्केट, मैरिज गार्डन के आयोजनों पर लगाई रोक।  56 बाजार और सराफा बाजार शनिवार और रविवार को बंद रखने का निर्णय।  मंगलवार को संभागायुक्त ने बैठक कर लिया निर्णय इंदौर. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए इंदौर के सभी शॉपिंग मॉल और सुपर मार्केट को बुधवार से बंद करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही मंगलवार को संभागायुक्त द्वारा आयोजित बैठक में 56 दुकान और सराफा बाजार शनिवार और रविवार को बंद रखने का निर्णय भी लिया गया। मंगलवार को संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी द्वारा आयोजित बैठक में 31 मार्च तक मैरिज गार्डनों में होने वाले सभी आयोजनों को निरस्त करने का निर्णय भी लिया गया। इसके अलावा एक स्थान पर 20 से अधिक लोगों के जमा होने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं शहर के बड़े मंदिरों के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश को भी रोक दिया गया है। इसके साथ ही दुबई से इंदौर आने वाली फ्लाइट के सभी यात्रियों को 24 घंटे आइसोलेशन में रखने का फैसला भी लिया गया। बंद करवाए गए कोचिंग संस्थान प्रशासन द्वारा 31 मार्च तक शहर के सभी कोचिंग संस्थानों को...

दैनिक भास्कर ने पत्रकारिता की इन्टरनेशनल लेवल पर कराई थू थू, फिनलैंड की पीएम का छापा फर्जी इंटरव्यू।

Image
दैनिक भास्कर अखबार ने 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन फिनलैंड की प्रधानमंत्री का फर्जी इंटरव्यू छाप दिया। इस इंटरव्यू में बताया गया है कि अमेरिका में दैनिक भास्कर के प्रतिनिधि सिद्धार्थ राजहंस ने फिनलैंड जाकर वहां की प्रधानमंत्री सना मरीन से बातचीत की। बताया जाता है कि दैनिक भास्कर को इसमें अमेरिकी फ्रीलांसर ने बड़ा वाला उल्लू बना दिया. इससे न एक और तो भास्कर समूह की ब्रांड इमेज गिरी वहीं दूसरी ओर भारत की भी विदेश में थू थू हो रही है तथा भारतीय पत्रकारिता पर भी सवालिया निशान लगा रहे हैं। यही नहीं फिनलैंड की पीएम का फर्जी इंटरव्यू फ्रंट पेज छापा तो यह पाठकों के साथ कितना बड़ा धोखा है यह भी चर्चा का विषय बना। 8 मार्च को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन कुछ एक्सक्लूसिव देने के चक्कर में भास्कर के डीबी पोस्ट ने फिनलैंड की महिला प्रधानमंत्री का 15 सवालों का पूरा का पूरा फेक इंटरव्यू पब्लिश कर दिया इस बात का खुलासा फिनलैंड प्रधानमंत्री के आफिस से किया गया, हालाँकि डीबी पोस्ट ने अपने ऑनलाइन संस्करण से इस इंटरव्यू को हटा दिया। फिनलैंड के प्राइम मिनिस्टर ऑफिस ने यह कन्...

भाजपा फ़्लोर टेस्ट पर तो कर रही खूब बात, परन्तु बंधक 16 विधायक पर चुप क्यों - कमलनाथ।

Image
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा है कि विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के लिये हम तैयार है बशर्ते पहले बेंगलुरू में भाजपा द्वारा बंधक बनाए गए 16 विधायकों को स्वतंत्र तो करा जाय।  कमलनाथ ने यह बात आज मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कही। मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अवैधानिक रूप से सत्ता हासिल करने के लिए छटपटा रही है। वह फ़्लोर टेस्ट पर तो ख़ूब बात कर रही है लेकिन बंधक 16 विधायक पर वो चुप क्यों है ? भाजपा न्यायालय में गयी है। हमें न्यायालय पर पूरा विश्वास है , पूरा भरोसा है । न्यायालय में हम अपना पक्ष मजबूती से रखेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेंगलुरू में 16 विधायकों को बंधक बनाकर ,षड़यंत्रपूर्वक एक संवैधानिक संकट पैदा करने का प्रयास किया गया है।  भारतीय जनता पार्टी एक ओर तो संवैधानिक व्यवस्थाओं की दुहाई दे रही है,  वही दूसरी तरफ गैर-संवैधानिक तरीके से कांग्रेस पार्टी के विधायकों को बंधक बना कर रखा हुआ है।  मुख्यमंत्री ने कांग्रेस विधायकों को सावधान किया कि वे किसी भी प्रकार की अफवाह में न आए। भाजपा अफ़वाह...

कोरोना का कहर - 157 देशों में पसारे पैर, 6000 से ऊपर पहुंचा मरने वालों का आंकड़ा।जानिये कितनी मौतें किस देश में हुई कोरोना से।

Image
नई दिल्ली । चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस का संक्रमण दुनिया के 157 देशों में अपने पैर पसार चुका है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 6,515 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कुल 1,69,524 लोग इसकी चपेट में हैं। यूरोप समेत दुनिया के प्रभावित देशों में सड़कें सूनी हैं और माहौल कर्फ्यू जैसा दिख रहा है। चीन के बाद यूरोप में सबसे ज्यादा कोरोना कहर बरपा रहा है।  कोरोना की वजह से स्पेन में 105 लोगों की मौत हो चुकी है। पूरे यूरोप में अब तक 1,907 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देशों में इटली में सबसे ज्यादा असर है। कोरोना वायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन महामारी घोषित कर चुका है। कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर चीन के बाद इटली में देखने को मिला है। रविवार को इटली में 368 लोगों की मौत हुई और इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 1809 पहुंच गया। इसके साथ ही 3,590 नए कन्फर्म केस सामने आए और कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 24 हजार 747 हो गई है। चीन के बाहर कोरोना वायरस से मौत का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। ईरान में कोरोना से 113 और लोगों की मौत हो गई है। इस तरह ई...

भारतीय मीडिया अपनी विश्वसनीयता खोकर फर्जी स्टोरी एवं गलत प्रचार करने में लगा - ऐडलमेन ट्रस्ट। पत्रकार बने राजनीतिक दलों के पीआर एजेंट।

Image
भारतीय मीडिया को लेकर ‘Edelman’ कंपनी द्वारा हाल ही में अपनी सर्वे रिपोर्ट जारी की गई है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय मीडिया अपनी विश्वसनीयता (credibility) पूरी तरह खो चुका है और यह फर्जी स्टोरी (fake stories) एवं गलत प्रचार (false propaganda) करने में लगा हुआ है। हाल के वर्षों की बात करें तो मीडिया पूरी तरह भ्रष्ट हो चुकी है, जिसके पास जिम्मेदारी और मूल्यों (ethics) का सर्वथा अभाव है। मीडिया बिजनेस के क्षेत्र में 20 साल से ज्यादा समय से सक्रिय और 38 देशों में अपना बिजनेस करने वाली कंपनी ‘Eldmen trust’ द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार, सोशल मीडिया आने के बाद से मीडिया का पाखंड (hypocrisy) और उजागर हो गया है। ऐसे लोग जो खुद को पत्रकार कहते थे, वह मुनाफे के लिए कुछ राजनीतिक दलों के पीआर एजेंट बनकर रह गए हैं। सर्वे में बताया गया है कि मीडिया और एनजीओ पर लोगों का भरोसा हमेशा कम रहा है और ऐसे संस्थानो का उद्देश्य और विश्‍वसनीयता सवालों के घेरे में है। सर्वे में बताया गया है, विभिन्न देशों के अधिकांश लोगों ने मीडिया रिपोर्ट्स को लेकर अपनी नाखुशी जाहिर की है। इसके अलावा यह भी क...

माता जानकी के दरबार में 25 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे, लव कुश जन्मोत्सव मना करवाया राई नृत्य। बाबा वाल्मीकि की गुफा फिर हुई एक साल के लिए बन्द।

Image
मान्यता है कि भगवान राम ने जब सीता का परित्याग कर दिया था, तब माता सीता करीला में ऋषि वाल्मीकि के आश्रम में आकर रही थीं। इस आश्रम में माता सीता ने लव-कुश को जन्म दिया था। लव-कुश के जन्म पर करीला में खुशियां मनाई गईं और अप्सराओं का नृत्य हुआ था। जिस दिन खुशियां मनाई गई वह रंगपंचमी का दिन था। तभी से यहां राई नृत्य का यह सिलसिला चला आ रहा है जो आज तक जारी है। यहां जो भी लोग आते है वे अपनी मन्‍नते मांगते पूरी होने पर यहां आकर नृत्य करवाते हैं। करीला धाम में रंगपंचमी के अवसर पर लगने वाला मेला हर बार की तरह इस बार भी राई नृत्य के रंग में रंग श्रद्धालुओं की अगाध आस्था व दृढ़ श्रद्धा के साथ समाप्त हुआ। रंगपंचमी के एक दिन पहले से ही श्रद्धालुओं का करीला धाम आना प्रारंभ हो गया था। रंगपंचमी के दिन व रात में करीब 25 लाख श्रद्धालुओं ने मां जानकी के दरवार में शीश नवाया तथा दर्शन लाभ लिए। करीला पहुंचकर श्रद्धालुओं ने मां जानकी के दर्शन किए और मन्नत पूरी होने पर हजारों की संख्या में राई नृत्य भी कराए। करीला ट्रस्ट के मुताबिक करीब 25 लाख श्रद्धालु इस बार करीला पहुंचे। मां जानकी के दरबार में प...