कोरोना का कहर थमा भी नहीं कि चीन में एक और हंता वायरस का तांडव शुरू। एक की मौत, चूहों के मल, मूत्र और थूक से फैलता संक्रमण।
कोरोना वायरस के कहर से चीन अभी पूरी तरह से निकल भी नहीं पाया है कि वहां एक और नए वायरस ने तांडव करना शुरू कर दिया है।
चीन के सरकारी मीडिया संस्थान ग्लोबल टाइम्स के अनुसार चीन के यूनान प्रांत में कोरोना के अलावा एक नये वायरस से एक की मौत हो गई है। यूएस सेंटर फॉर डिजीस एंड कंट्रोल ने इस नये वायरस की पहचान कर नाम दिया है हंता वायरस।
ग्लोबल टाइम्स के अनुसार हंता वायरस से पीड़ित व्यक्ति बस से शाडोंग प्रांत लौट रहा था. बस यात्रियों की कोरोना जांच के दौरान इस वायरस का पता चला। बस में कुल 32 लोग थे. सभी यात्रियों की जांच की गई. जब से चीन ने यह जानकारी शेयर की है. तब से सोशल मीडिया पर हड़कम्प मच गया है।
हतां वायरस से संक्रमित व्यक्ति को शुरुआती लक्षण में ठंडी लगने के साथ बुखार आता है, इसके बाद मांसपेशियों में दर्द होने लगता है एक दो दिन बाद सूखी खांसी आती है सर में दर्द होता है. उलटियां होती है सांस लेने में दिक्कत होने लगती है।
यूएस सेंटर फॉर डिजीस एंड कंट्रोल के अनुसार हंता वायरस चूहों के मल, मूत्र और थूक में होता है इससे इंसान तब संक्रमित होता है जब चूहे इसे हवा में छोड़ देते हैं हंता वायरस सांस के जरिए शरीर में जाता है।
हंता वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं जाता है लेकिन यदि कोई व्यक्ति चूहों के मल, पेशाब आदि को छूने के बाद अपनी आंख, नाक और मुंह को छूता है तो उसके हंता वायरस से संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है।

A research based and very informative report . . . Thanks Anand Ji !
ReplyDelete