इन्दौर कोरोना अपडेट - दुबई से इन्दौर आने वाले यात्रियों की आबादी से दूर 'दत्तात्रेय अस्पताल' में होगी स्क्रीनिंग, इन्दौर-पुणे इन्दौर-मुंबई बस स्थगित, इन्दौर में कोरोना का एक भी संक्रमित पॉजिटिव प्रकरण नहीं - सभांगायुक्त


इन्दौर। संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने आज इन्दौर के निकट धार रोड़ पर ग्राम सिंहासा में स्थ‍ित जगतगुरु दत्तात्रेय फार्मेसी एवं नर्सिंग कॉलेज में क्वॉरेंटाइन सुविधाओं का निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिया से वार्ड एवं बेड संबंधी जानकारी ली। उन्होंने कैंटीन, पीने के पानी, टॉयलेट, स्वीपर, मॉस्किटो रेपेलेंट, खाने की गुणवत्ता संबंधी जानकारी भी ली।


कोरोना से बचाव संबंधी व्यवस्थाओं के लिए जगतगुरु दत्तात्रेय अस्पताल को चुना गया है। यहां कोरोना के लक्षण वाले संदिग्ध व्यक्तियों की स्क्रीनिंग होगी।
अस्पताल में लगभग 150 बेड की सुविधा उपलब्ध है। आवश्यकता पड़ने पर हर प्रकार की स्थिति का सामना किया जा सकेगा। उन्होंने इस संबंध में निर्देश दिए कि पानी, खाना आदि उत्तम गुणवत्ता के हो तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। 
प्रत्येक वॉर्ड, रूम में टीवी की सुविधा -
त्रिपाठी ने निर्देश दिए कि यहां हर वॉर्ड एवं रूम में टीवी लगवाई जाएं जिससे पेशेंट का मनोरंजन होता रहे एवं वह किसी भी प्रकार के नकारात्मक भाव से ग्रसित ना हो।
दुबई से आ रहे सभी यात्रियों की होगी दत्तात्रेय अस्पताल में स्क्रीनिंग -
दुबई से आने वाली फ्लाइट के सभी यात्रियों को स्पेशल बस द्वारा जगतगुरु दत्तात्रेय अस्पताल लाया जाएगा। यहां उनकी स्क्रीनिंग होगी तथा उन्हें 24 घंटे ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। इसके बाद उन्हें घर में आइसोलेशन होम में रहना होगा।
इन्दौर में करोना का एक भी पॉजिटिव प्रकरण नहीं -
त्रिपाठी ने बताया कि इन्दौर में कोरोना वायरस से संबंधित एक भी प्रकरण पॉजिटिव नहीं है। तिलक नगर क्षेत्र में फैलाई गई अफवाह सरासर गलत है। संबंधित के खिलाफ साइबर एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की भ्रामक अफवाह फैलाना जनता के हित में नहीं एवं उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि, वे स्वयं जागरूक बने तथा किसी भी अनौपचारिक स्रोत पर भरोसा ना करें।
21 से 31 मार्च तक इन्दौर-पुणे एवं इन्दौर-मुंबई बस परिवहन स्थगित -  
संभागायुक्त त्रिपाठी ने बताया कि महाराष्ट्र में कोरोना के संक्रमण के प्रकरणों में वृद्धि हुई है। इस संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र एवं विशेष तौर पर मुंबई एवं पुणे से इन्दौर आने वाली बस परिवहन को 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
19 एवं 20 तारीख को बस सुविधा उपलब्ध रहेगी, जिससे वहां पढ़ रहे छात्र एवं अन्य व्यक्ति इन्दौर वापस आ सकें।

Comments

Popular posts from this blog

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।