एटीएम लुटेरे सक्रिय - देश में हर रोज लूटे जा रहे तीन एटीएम, करोड़ों का हो रहा नुकसान।
नई दिल्ली। शहर और गांव में जगह-जगह लगे एटीएम अब लुटेरों के निशाने पर आ चुके हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार हर रोज देश में 3 एटीएम लूटे जा रहे हैं। इस कारण हर साल करोड़ों का नुकसान हो रहा है। वित्तीय सेवा विभाग ने यह रिपोर्ट जारी की है।
हालांकि इसी साल जनवरी में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने एटीएम की सुरक्षा बढ़ाने के लिए बैंकों को निर्देश भी जारी किए हैं।रिपोर्ट के अनुसार देश में हर साल 900 से ज्यादा एटीएम लूटे जा रहे हैं। 2016-17 में 996, 2017-18 में 927, 2018-19 1302 और 2019-20 की तीसरी तिमाही तक 1092 एटीएम को लूटा जा चुका है। वहीं इसी दौरान 65, 44, 68 और 54 लाख की रकम लूटी जा चुकी है।
हाल ही में जयपुर से एक एटीएम लूटने वाले गिरोह को पकड़ा गया था। इस गिरोह के सदस्य राजस्थान, हरियाणा, यूपी और दिल्ली-एनसीआर में एटीएम लूट की वारदात को अंजाम दे चुके है।
जयपुर पुलिस टीम ने दिल्ली, गुरुग्राम, तावडू, मल्लड़ और भिवाड़ी में दबिश देकर गिरोह के कई सदस्यों को पकड़ा था। जबकि गैंग के लीडर नासिर मेव और गैंग के तीन सदस्यों अलीशेर मेव, तारीफ मेव और जसविंद्र जाटव को जिला हुगली पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस के अनुसार अलग-अलग गिरोह में कई इस तरह के लोग हैं जो एटीएम काटने के एक्सपर्ट हैं। उन्हें पता होता है कि एटीएम में लोहे की जिस शीट का इस्तेमाल किया गया है ,वह कितनी मोटी होती है, उसे कितनी हीट पर काटा जा सकता है।
जबकि जानकार बताते हैं कि अगर हीट ज्यादा हो गई और समय का ध्यान नहीं रहा, तब मशीन के अंदर प्लॉस्टिक की ट्रे में रखे नोट जलना शुरु हो जाते हैं।

Comments
Post a Comment