कोरोना फर्जी मैसेज अपील - सोशल साइट्स के तथाकथित फोक्टे फारवर्डियो को समझाए फारवर्ड होते फर्जी मैसेज पर रोक लगाए।

स्थिति की गंभीरता को समझिए देश के प्रधानमंत्री ने जनता कर्फ्यू की अपील करी ....
 मेरा आपसे और सभी साथियों से हाथ जोड़कर अनुरोध निवेदन है कि कोरोना से सम्बंधित मैसेज फारवर्ड करने वालों को सावधान करे..... बगैर कन्फर्म करे किसी तरह का मैसेज फारवर्ड न करे कोशिश तो यही करे की कोई मैसेज फारवर्ड ही ना करें ..... 
कुछ दिन पहले इन्दौर के तिलक नगर का एक मैसेज चल गया और फिर नगर निगम आयुक्त के नाम से एक फर्जी मैसेज फारवर्ड हुआ ..... इस गंभीर स्थिति में हम सबकी जवाबदेही बढ रही है...... इस वक्त ये सोशल साइट्स पर उभर आऐ... फोक्टे फारवर्डिया पत्रकारों.... या कहो फोक्टे फारवर्डियो की ऐसी गतिविधियों पर तुरंत रोक लगाने की जरूरत है ...
 मै अपने तह प्रयास कर रहा आपसे भी और अपने सभी साथियों से मेरे इस प्रयास में साथ देने और ऐसे ही प्रयास करने का अनुरोध करता हूँ कि वे सभी से ज्यादा से ज्यादा अपील कर उन्हें समझाऐ निवेदन करे कि कोरोना से सम्बंधित कोई भी मैसेज फारवर्ड ना करें।
...... अगर बहुत ही ज्यादा जरूरी है तो शत प्रतिशत कन्फर्म कर फारवर्ड करे। 🙏

Comments

Popular posts from this blog

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।