कोरोना का कहर - इटली की जेल में हुए दंगे छ की मौत, ईरान ने कर रहा 70000 कैदियों को रिहा। अराजकता फैलने की आशंका।

इटली में कोरोना वायरस के संक्रमित हो मरने वालों की संख्या बढ़कर 463 हो गई है। राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख एंजेलो बोरेली ने यह जानकारी दी।
इटली में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 7375 पहुंच गया ।  बोरेली ने बताया कि पिछले 24 घंटों में  97 लोगों की मौत हो चुकी है । मरने वालों में अधिकतर बुजुर्ग हैं।

कोरोना वायरस के कारण से इटली की जेलों में हड़कंप मच गया है, उत्तरी इटली में लगभग 1.6 करोड़ लोग कैद हो गए हैं, प्रतिबंध की वजह से इटली की जेलों में हुए दंगों में 6 कैदियों की जान चली गई।
कोरोना जेल में बंद कैदियों के लिए वरदान साबित हो रहा है ईरान ने अपने 70 हजार कैदियों को अस्थाई रूप से रिहा कर दिया है।
इटली प्रशासन का कहना है कि कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए प्रतिबंधों के चलते 25 जेलों में दंगे भड़क गए और इन दंगों में 6 कैदी मारे गए। यह संख्या और भी बढ़ सकती है।
प्रशासन ने कैदियों के परिवारों के मिलने-जुलने पर रोक लगा दी इसके बाद कई जगहों पर सड़कों पर प्रदर्शन हुए और पुलिस के साथ लोगों की भिड़ंत भी हुई।
चीन के बाद इटली में ही कोरोना वायरस की वजह से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। एक ही दिन में वहां 333 लोगों की इस वायरस की चपेट में आने से मौत हो गई । पिछले दस दिनों में 9,000 से ज्यादा लोग इटली में कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं।
चीन और इटली के बाद ईरान कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है, दुनियाभर में इस वायरस से संक्रिमित लोगों की संख्या के मामले में यह तीसरे स्थान पर है।
ईरान के न्याय विभाग ने 70 हजार कैदियों को रिहा करने का फैसला किया। अभी यह निश्चित नहीं है कि उन्हें कब तक के लिए रिहा किया गया है। लोगों का यह भी कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में कैदियों को छोड़ने से असुरक्षा का माहौल बन अराजकता फैल सकती है 

Comments

Popular posts from this blog

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।