फिनलैंड की पीएम का फर्जी इंटरव्यू छापने वाले दैनिक भास्कर को प्रेस काउंसिल आफ इंडिया ने भेजा नोटिस

भास्कर मे महिला दिवस के मौके पर छपे फिनलैंड की प्रधानमंत्री के इन्टरव्यू को लेकर पत्रकारिता जगत में जोरशोर से मसला उठा था कि दैनिक भास्कर अखबार ने 8 मार्च को फिनलैंड की महिला प्रधानमंत्री का जो इंटरव्यू छापा वो फर्जी है, प्रेस कौसिंल आॅफ इन्डिया ने उस पर स्वत संज्ञान लिया है। 

दरअसल 8 मार्च को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन कुछ एक्सक्लूसिव देने के चक्कर में भास्कर के डीबी पोस्ट ने फिनलैंड की महिला प्रधानमंत्री का 15 सवालों का पूरा का पूरा फेक इंटरव्यू पब्लिश कर दिया था हालांकि बाद में इन्टरनेट संस्करण से उसे डिलीट कर दिया गया था। 
इस इंटरव्यू का खंडन करते हुए फिनलैंड के प्राइम मिनिस्टर ऑफिस ने यह कन्फर्म किया था कि प्रधानमंत्री सना मरीन से न तो कोई पत्रकार मिला और न ही उन्हें कोई सवालों की लिस्ट भेजी गई. यह इंटरव्यू पूरी तरह से झूठा है। 

इस सन्दर्भ में 17 मार्च 2020 को भारतीय प्रेस परिषद् (Press Council of India) ने, जो संसद के अधिनियम द्वारा सृजित एक कानूनी अर्ध न्यायिक निकाय है, स्वतः संज्ञान लेते हुए दैनिक भास्कर को शो कॉज नोटस जारी कर दिया है ।

Comments

Popular posts from this blog

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।