Posts

Showing posts from May, 2020

इंडिया को सुप्रीम कोर्ट बनाएगी भारत ? भारत का अंग्रेजी में नाम 'इंडिया' से 'भारत' करने वाली याचिका पर सुनवाई। रामजन्मभूमि के बाद एक और एतिहासिक पिटिशन।

Image
देश का अंग्रेजी नाम इंडिया (India) से बदलकर भारत (Bharat) करने का निर्देश देने की मांग करने वाली एक याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है। याचिका में दावा किया गया है कि 'भारत' या 'हिंदुस्तान' शब्द हमारी राष्ट्रीयता के प्रति गौरव का भाव पैदा करते हैं। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में दो जून को सुनवाई करेगी। यह याचिका दिल्ली निवासी नमह ने दाखिल की है। बता दें कि इस याचिका पर तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश एचएल दत्तू और न्यायाधीश अरुण मिश्रा की पीठ ने सभी राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों की सरकारों को नोटिस भी जारी किया था। याचिका में मांग की गई थी कि केंद्र सरकार को किसी सरकारी कार्य के लिए आधिकारिक पत्रों में इंडिया नाम का इस्तेमाल करने से रोका जाए। पहले इस याचिका पर सुनवाई गत शुक्रवार को  नियत हुई थी, लेकिन मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे की अनुपस्थिति के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया। अब इस याचिका को दो जून को मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ के सामने पेश किया जाएगा। याचिका के अनुसार, यद्यपि यह अंग्रेजी नाम बदलना सांकेतिक लगता हो लेकिन इसे "भारत" शब...

फूंक मारो कोरोना का पता लगाओ इजरायल ने बनाई 3800 कीमत वाली कोरोना टेस्टिंग किट, एक मिनट में देगी रिजल्ट बिना लक्षण के भी कोरोना पॉजिटिव का पता लगाने में सक्षम।

Image
नई दिल्ली। इजराइल ने विश्वव्यापी महामारी कोरोना को हराने के लिए सबसे जरूरी और सबसे अहम आवश्यक हथियार टेस्टिंग किट की नये रूप में रचना कर दी है खास बात यह है कि इस किट की कीमत मात्र 3800 है और ये एक फूंक मारते ही झट से रिजल्ट बता देती है, यह सबसे अहम बात है कि जितनी जल्दी इस बीमारी का पता चलेगा उतनी जल्दी उस पर विजय प्राप्त की जा सकती है। अभी कोरोना वायरस की जांच के लिए कम से कम दो से चार दिन का समय लगता है। ऐसे में जब जल्द से जल्द टेस्टिंग के रिजल्ट की दरकार है तब इसी बीच इजराइल में एक ऐसी किट बनाई गई है जो एक मिनट में ही रिजल्ट बता देती है। क्या है ये किट - इजराइल की बेन-गुरियन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल कोरोना टेस्ट किट बनाई है। ये किट एक मिनट में परिणाम देती है। इसमें जांच के लिए नाक, गले और फूंक से सैंपल लिया जाता है। इस किट की खासियत यह है कि इससे यह पता लगाया जा सकता है कि कौन कोरोना संक्रमित है और कौन बिना लक्षण के भी कोरोना पॉजिटिव है। इस किट को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह 90% तक सही परिणाम देती है। सबसे बेहतरीन बात ये है कि ये किट ज्यादा महंगी भी नहीं है...

गूगल प्रोजेक्ट नवलेखा कर रहा हिन्दी की दुर्गति और अपमान बारास्ता लिंक ट्रांसलेशन, शुरू से नहीं अभी किया बदलाव।

Image
गूगल इनिशिएटिव नवलेखा जिसका उद्देश्य इन्टरनेट पर अंग्रेजी के मुकाबले हिन्दी तथा अन्य भारतीय भाषाओं के कन्टेन्ट उपलब्ध कराने हेतु पंजीकृत पब्लिशर्स को नेट पेज (तीन वर्ष के लिए निशुल्क) उपलब्ध कराना है। ऐसा नवलेखा द्वारा प्रोजेक्ट लांचिंग के बाद से ही अपने हर इवेंट में बताया जाता रहा है। नेट पर हिन्दी के विकास विस्तार के लिए इस प्रोजेक्ट की रूप रेखा बनाने वालो ने शायद बगैर पूर्ण पूर्व तैयारी, सर्वे एवं सर्वेक्षण के ही इसे लांच कर दिया और अब इस प्रोजेक्ट में निरंतर एक्सपेरिमेंट पर एक्सपेरिमेंट किये जा रहे हैं, इस वजह से हिन्दी का विकास विस्तार होने के बजाय उसकी दुर्गति और अपमान की सभांवना ज्यादा बन रही है। मजाक बन रहा है नवलेखा के कारण हिन्दी का इन्टरनेट पर, आपत्तियां दर्ज होने लगी है सशक्त विरोध की सभांवना बन रही है।  प्रोजेक्ट के जवाबदार एक्सपेरिमेंट चल रहा बता रहे हैं। यहां यह भी ध्यान रहे कि...... शुरुआत में नवलेखा द्वारा पब्लिशर्स को उनके पेज पर उपलब्ध कराई जा रही...... पीडीएफ फाइलो को आसानी से टेक्स्ट में कन्वर्ट करने की सुविधा को बहुत ही जोर शोर से, प्रचार प्रसार के साथ ही ट्र...

फिल्म कोरोना वायरस का ट्रेलर रिलीज, इन्डियन फिल्म इन्डस्ट्री और रामू जो करे वो कम, दुनिया परेशां ये रिलीज कर रहे ट्रेलर।

Image
 चर्चित विषय कोरोना या कोविड 19 पर कई फिल्मकारों ने फिल्में बनाने की चाहत ज़ाहिर की थी लेकिन लाॅकडाउन के कारण कुछ कार्यवाही नहीं हो सकी परन्तु रामगोपाल वर्मा ने इस मौके का फायदा उठाते हुए इसी विषय और टाइटल पर अपनी नई फिल्म तैयार कर ली. हालांकि अब धीरे धीरे कुछ शर्तों के साथ फिल्म उद्योग में फिल्मों की शूटिंग भी शुरू कर दी गई है। बॉलीवुड फिल्मकार  रामगोपाल वर्मा की फिल्म "कोरोना वायरस’(corona virus) का ट्रेलर रिलीज  कर दिया गया है। इस विश्वव्यापी महामारी पर रामगोपाल वर्मा फिल्म बना रहे हैं, जिसका नाम है ‘कोरोना वायरस’ (corona virus)ही रखा गया है। उन्होंने इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया है। रामगोपाल वर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, ये लीजिए कोरोना वायरस (corona virus) फिल्म का ट्रेलर। इस स्टोरी के बैकड्रॉप में लॉकडाउन है और ये फिल्म भी लॉकडाउन में ही शूट हुई है। इस फिल्म को बनाकर रामगोपाल वर्मा ने ये ही संदेश दिया है कि घर पर रहकर भी काम किया जा सकता है और इस फिल्म को बनाने की वजह ये भी थी कि लोगों के दिलों से इस महामार...

शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार को तैयार, नाम लगभग तय,28 मंत्री लेंगे शपथ लिस्ट में नाम 33, इन्दौर रमेश मेंदोला और उषा ठाकुर संभावित।

Image
भोपाल। शिवराज मंत्रिमंडल के अगले सप्ताह होने वाले विस्तार की तैयारी अंतिम दौर में है. जम्बो केबिनेट में कुल मुख्यमंत्री सहित 34 मंत्री होंगे. सभी को साधने की कवायद के साथ आगामी उपचुनाव के मद्देनज़र संगठन और सरकार की लंबी  चर्चा के बाद लगभग 33  नाम तय किये गए हैं जिनमे से 28 लोगो को शपथ हेतु बुलाया जाएगा। रस्साकसी के दौर में कई दिग्गज पिछड़ गए हैं, भूपेंद्र सिंह राजेन्द्र शुक्ला जैसे सीएम के चहेते अब सरकार की जगह संगठन में काम करेगे वही विश्वास सारंग, रामपाल सिंह में से किसी एक को ही केबिनेट  में जगह मिलेगी। सीधी से चुनाव जीत कर आये शरदेंदु तिवारी शिवराज की पसंद है लेकिन केदार शुक्ला और कुंवर सिंह टेकाम की वरिष्ठता उनके राह में रोड़ा है, रीवा से गिरीश गौतम को स्थान देकर राजेन्द्र शुक्ल को संगठन में काम दिया जाना तय है, ओमप्रकाश सखलेचा और चेतन कश्यप में से एक को ही मंत्री पद मिलेगा इसका निर्णय  हाई कमान करेगा। सीताशरण शर्मा को विश्राम देकर विधानसभा अध्यक्ष के पद पर अन्य वरिष्ठ चेहरे को मौका दिया जाएगा जिन नामो पर अंतिम मोहर लग चुकी है वो इस प्रकार हैं। 1.गोपाल भार्गव, 2.ज...

क्राइम पेट्रोल की अभिनेत्री बन गई क्राईम स्टोरी, ” सबसे बुरा होता है सपनो का मर जाना ” लिख प्रेक्षा मेहता ने लगाई फांसी।

Image
इंदौर। टीवी सीरियल अभिनेत्री और यु ट्यूब सेलिब्रिटी प्रेक्षा मेहता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मुम्बई से इन्दौर प्रेक्षा लॉक डाउन के बाद ही आ गई थी, वो मुंबई में टीवी सीरियल में काम करती थी , क्राइम पेट्रोल के भी कई प्रोग्राम में उसने अभिनय किया था, युवती के पिता रवीन्द्र मेहता के मुताबिक लॉक डाउन होने के कारण वह घर आ गई थी, मुम्बई में जिस तरह कोरोना बढ़ता जा रहा है और लगातार लॉक डाउन होने से, युवती को लगा कि लंबे समय तक काम नही मिलेगा। जिसके चलते शायद डिप्रेशन में आकर उसने यह कदम उठाया है , फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। लॉक डाउन की वजह से अभिनेत्री प्रेक्षा मेहता जैसे कई लोग है जिन्हें काम की चिंता है और यह चिंता निकट भविष्य में ना जाने कितनो की चिता बन सकती है सरकार को पैकेज के अलावा इस तरह की स्थिति के बारे में भी कुछ सोचना चाहिए। बता दे कि थिएटर में प्रेक्षा की शुरुआत अभिजीत वाडकर, संतोष रेगे और नगेंद्र सिंह राठौर के नाट्य ग्रुप ‘ड्रामा फैक्टरी’ से हुई। मंटो का लिखा नाटक ‘खोल दो’ उनका पहला प्ले था। इसमें मिले जबरदस्त रिस्पांस के बाद वो खूबसूरत बहू, बूंदें, राक्षस, प्रतिबि...

गोल्ड फिल्म ही नहीं गोल्ड मेडल के प्रणेता और भारतीय हॉकी के महानतम सितारे बलबीर सिंह सीनियर,68 साल से कायम है उनका बनाया रिकॉर्ड आज तक।

Image
बलबीर सिंह सीनियर को आजाद हिंदुस्तान के सबसे महान खिलाड़ियों में माना जाता है, वो लगातार 3 बार ह़ॉकी का ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। 1956 के मेलबर्न ओलंपिक में उनकी कप्तानी में भारत ने गोल्ड जीता था उस दौरान भारतीय टीम ने कुल 38 गोल किए थे जबकि एक भी गोल नहीं खाया था। भारतीय खेल इतिहास के इस महानतम एथलीट में से एक और ओलंपिक में हॉकी का गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम के कप्तान बलबीर सिंह सीनियर का निधन हो गया, बलबीर सिंह 95 साल के थे उनका पिछले कई दिनों से मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में इलाज चल रहा था, फोर्टिस अस्पताल के डाइरेक्टर डॉक्टर अभिजीत सिंह ने बताया कि बलबीर सिंह ने सोमवार सुबह करीब 6.30 बजे अंतिम सांस ली बलबीर के परिवार में उनकी बेटी सुशबीर और 3 बेटे कंवलबीर, करणबीर और गुरबीर हैं। बलबीर सिंह जी द्वारा 1952 के फाइनल में बनाया रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया ये भी एक अचंभे के साथ भारतीय हाकी ही नहीं भारत के लिए भी गर्व की बात है। हेल्सिंकी ओलंपिक में बलबीर ने अपना कहर ढाया और पूरे टूर्नामेंट में 13 गोल किए. इनमें से सेमीफाइनल में ब्रिटेन के खिलाफ हैट्रिक दागी...

5 जून से 5 जुलाई एक माह में तीन ग्रहण व ग्रहों की उल्टी चाल, मचेगा दुनिया में हाहाकार।

Image
खगोलीय घटना ग्रहण, अनुसंधान अन्वेषण के विषय रहे हैं, हमेशा से ही, सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) और चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) भी खगोलीय घटनाएं ही हैं जिनका व्यापक असर पूरे संसार पर पड़ता ही है। इस बार अजीब संयोग बन रहा है कि जून से जुलाई माह के बीच तीन ग्रहण आने वाले है 5 जून को चंद्र ग्रहण के साथ पहले ग्रहणकाल की शुरुआत होगी इसके बाद 21 जून को सूर्य ग्रहण लगेगा, जिसे भारत समेत एशिया और दक्षित पूर्व यूरोप में देखा जा सकेगा वहीं 5 जुलाई को चंद्र ग्रहण लगेगा जोकि इस साल का तीसरा चंद्र ग्रहण होगा. लेकिन यह भारत में नहीं देखा जा सकेगा यह चंद्र ग्रहण अमेरिका, अफ्रीका, दक्षिण पूर्व यूरोप में दिखाई देगा। 5 जून से 5 जुलाई 2020 के बीच मे इस तरह तीन ग्रहण है। जब कभी एक महीने में तीन ग्रहण आ जाये तो एक चिंता का विषय माना जाता है।  5 जून 2020 चंद्रग्रहण - प्रभाव प्रारंभ रात 11:15 मिनिट समाप्ति 6 जून सुबह 2:34 चंद्र ग्रहण जिसमे शुक्र वक्री और अस्त रहेगा। गुरु शनि वक्री रहेंगे तो तीन ग्रह वक्री रहेंगे जिसका प्रभाव भारत की अर्थव्यवस्था पर होगा। शेयर बाजार से जुड़े लोग सावधान हो एहतियात बरतते पै...

वरिष्ठ खेल पत्रकार डॉ. स्वरूप बाजपेयी जी का निधन। मध्यभारत के एकमात्र व्यक्ति थे, जिन्होंने होलकर कालीन क्रिकेट और कुश्ती पर पीएचडी की।

Image
शहर के वरिष्ठ खेल पत्रकार और क्रिकेट के ख्यात सांख्यिकीविद डॉ. स्वरूप बाजपेयी का 78 वर्ष की उम्र में रविवार को इंदौर में निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से गले के कैंसर से पीड़ित थे। परिवार में पत्नी, पांच बेटियां और एक बेटा है। क्रिकेट के आंकड़े उन्हें मुंह जबानी याद रहते थे। कई दशकों तक नईदुनिया अखबार से जुड़े रहे और 1983 से 2005 तक खेल हलचल मैग्जीन का भी जिम्मा संभाला। 1999 में वन-डे क्रिकेट विश्व कप पर पुस्तक का प्रकाशन किया। इंदौर क्रिश्चियन कॉलेज में इतिहास के विभागाध्यक्ष रहे और सेवानिवृत्ति के बाद भी यहीं पढ़ाते रहे। इसी कॉलेज से अध्ययन भी किया। वे मध्यभारत के एकमात्र व्यक्ति थे, जिसने होलकर कालीन क्रिकेट और कुश्ती पर पीएचडी की उपाधि प्राप्त की थी। कविताओं का भी शौक था और छात्र राजनीति में भी सक्रिय रहे। पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य लगातार खराब हो चला था और रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार सोमवार सुबह 9 बजे रामबाग मुक्तिधाम में होगा।

लाॅकडाउन में प्यार आंखे चार, लडकी बेबस मजबूर की लाईन में लड़का समाजसेवी बाट रहा खाना हुआ प्यार हो गई शादी। फिल्मी कहानी नहीं हकीकत।

Image
गरीब लड़की और अमीर लड़के के प्यार और शादी की कहानी पर कई फिल्में बनी हैं कई तो देखी भी होगी परन्तु हम आपको बता रहे हैं ऐसी एक हकीकत कहानी नहीं। लाॅकडाउन के दौरान कई तरह के वाक्ये सामने आ रहे हैं कुछ दुखद तो कुछ सुखद और कुछेक तो अविश्वसनीय आश्चर्यजनक ये सोचने पर मजबूर कर देते कि ऐसा भी हो सकता है क्या, ऐसा ही एक वाक्या चर्चा में आया जब कानपूर में एक युवक-युवती की अनोखी शादी देखने को मिली | इस शादी में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया, यही नहीं इस शादी में कई प्रभावशील और आर्थिक रूप से संपन्न लोग मौजूद थे, सामाजिक सोच बदलने वाली इस शादी के बारे में जिसने भी सुना वो हैरान रह गया | शुरुआत तो फिल्म की तरह से ही हुई जब लॉकडाउन के दौरान गरीबी की वजह से फुटपाथ पर भिखारियों के साथ बैठकर नीलम नामक युवती रोजाना खाना खाया करती थी और अनिल नामक युवक सामाजिक कार्यकर्ता की हैसियत से अन्य जरूरत मन्दो की तरह उसे भी खाना परोसा करता था, इसी दौरान दोनों एक दूसरे के संपर्क में आये अनिल ने नीलम के बारे में जानकारी निकाली तो उसे नीलम की मजबूरियों का पता चला और उसने उसका साथ ...

लाॅकडाउन और शर्मसार करने वाली घटना, बंद चर्च में महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला पादरी, चर्च ने हटाया पुलिस कर रही रिपोर्ट का इंतजार।फोटो विडियो वायरल।

Image
विश्वव्यापी महामारी कोरोना से उत्पन्न विपत्ति का हर्जाना देश का हर इंसान कहीं न कहीं भुगत रहा है, कोरोना की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन का प्रयोग किया जा रहा है जिसकी वजह से धर्म-कर्म के साधन भी बंद है, धार्मिक स्थल को भी खोलने की अनुमति नहीं है मतलब सभी धार्मिक संस्थान मन्दिर, मस्जिद, चर्च, गुरूद्वारे सब आम धार्मिक श्रद्धालुओं के लिए बन्द होकर सिर्फ पुजारी, मौलवी, पादरी, ग्रन्थियों के द्वारा ही आवश्यक कार्य किये जा रहे हैं ऐसे में केरल के एक चर्च से पादरी द्वारा महिला के साथ शर्मसार और हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। लॉकडाउन की वजह से बन्द केरल के इडुक्की जिले के कट्टप्पना के वेल्लायमकुडी के कैथोलिक चर्च में वहां के पादरी जेम्स मंगलसीरी को महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया। एशियननेट न्यूज के अनुसार केरल के इडुक्की में एक चर्च के पादरी दो बच्चों की मां के साथ आपत्तिजनक हालत में मिले। यह मामला कटप्पना वेल्लायमकुडी कैथोलिक चर्च का है। पादरी जेम्स मंगलेश्वरी ने अपना फोन रिपेयर के लिए दिया था, इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। केरल में विगत कुछ दिनों से चर्चों के एक क...

बिल्डर बायर खुश - 30 जून तक पुरानी गाइडलाइन पर ही रजिस्ट्री, पंजीयन शुल्क में भी आधा प्रतिशत की मिलेगी छूट।

Image
भोपाल । 20 मार्च तक रजिस्ट्रियां हुईं और उसके बाद कोरोना लाॅकडाउन कर्फ्यू के चलते पंजीयन विभाग ने रजिस्ट्री करना बंद कर दिया, अब फिर पंजीयन विभाग ने रजिस्ट्रियां शुरू की हैं। पंजीयन विभाग का कहना है कि 30 जून तक गत वर्ष यानी पुरानी गाइडलाइन पर ही रजिस्ट्री होगी और निर्माण लागत भी नहीं बढ़ाई गई है। इसके अलावा पंजीयन शुल्क में आधा प्रतिशत की छूट भी दी गई है। गत वर्ष पंजीयन विभाग को 1175 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी। प्रदेश सरकार का खजाना खाली है, जिसके चलते शराब दुकानों से लेकर अचल सम्पत्तियों की रजिस्ट्रियों की प्रक्रिया को भी शुरू करवाया जा रहा है। भोपाल शहर और इंदौर जिला चूंकि रेड जोन में है इसलिए पिछले दिनों रजिस्ट्रियां शुरू नहीं हो सकी। मगर अब शासन की नई गाइडलाइन के चलते पंजीयन करवाने की अनुमति दे दी और पंजीयन कार्यालय भी खुल गए। हालांकि अभिभाषकों, स्टाम्प वेंडर और सर्विस प्रोवाइडरों को ही ऑफिस की बजाय घर से ही काम करने की अनुमति दी गई है। इसका विरोध भी किया जा रहा है। अभिभाषकों का भी कहना है कि घर बैठकर रजिस्ट्रियां का कार्य करवाना संभव नहीं है और सर्विस प्रोवाइडर को भी अनुमति दी जान...

कोरोना का खौफ - मरने वाले पांच में से एक को कोई बीमारी नहीं. कलेक्टर द्वारा गठित टीम की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, कोरोना पीड़ित 63 घन्टे में जबकि अन्य 37 घन्टे में ही मर जाते हैं।

Image
भोपाल। कोरोनावायरस के कारण मौत के बढ़ते आंकड़े को देखकर कलेक्टर के निर्देश पर गठित टीम ने चौंकाने वाली रिपोर्ट पेश की है, रिपोर्ट में यह आश्चर्यजनक खुलासा किया गया है कि मरने वाले पांच में से एक व्यक्ति में कोई बीमारी ही नहीं थी। दरअसल में कोरोना से हुई मौत का ऑडिट करने के लिये कलेक्टर के निर्देश पर तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया था। इस टीम को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुई मौत के कारणों की जांच कर सरकार को रिपोर्ट सौंपने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक बिना किसी बीमारी के जो मरीज अस्पताल में एडमिट हैं, वो भर्ती होने के 37 घंटे के बाद दम तोड़ते जा रहे हैं। जो मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं उनकी अस्पताल में भर्ती होने के 63 घंटे के अंदर मौत हो जा रही है। ऑडिट की रिपोर्ट के हिसाब से जिन में कोई बीमारी नहीं है उन्हें भी कोरोना से बचकर रहने की जरूरत बताई गई है। ऑडिट की रिपोर्ट में बताया गया है जिनमें कोई बीमारी नहीं है उन्हें वायरस लगने के पांचवे दिन हॉस्पिटलाइज कराया गया। ऑडिट के नतीजों से पता चलता है कि जिन कोरोना संक्रमित मरीजों में पहले से कोई बीमारी थी या कोई मेडिकल समस्य...

25 मई से शुरू हवाई यात्रा, टिकट 3500 से 10 हजार तक के, तीन महीने किराया फिक्स रहेगा, दूरी के अनुसार सात केटगिरी में बांटा हवाई मार्ग।

Image
 नई दिल्ली. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 25 मई से शुरू होने वाली घरेलू उड़ानों और किरायों के बारे में जानकारी दी। उड्डयन मंत्री ने बताया कि उड़ान शुरू होने के दिन से अगले तीन महीने तक के लिए किराए फिक्स कर दिए गए हैं। ताकि, एयरलाइन मनमानी नहीं कर सकें। दिल्ली-मुंबई का 90-120 मिनट की उड़ान का मिनिमम किराया 3 हजार 500 रुपए और मैक्सिमम 10 हजार रुपए होगा। फ्लाइट रूट को समय के आधार पर 7 कैटेगरी में बांटा गया है। 1. 40 मिनट से कम की उड़ान 2. 40-60 मिनट 3. 60-90 मिनट 4. 90-120 मिनट 5. 120-150 मिनट 6. 150-180 मिनट 7. 180-210 मिनट 40% सीटें सस्ते में मिलेंगी पुरी के साथ मौजूद रहे सिविल एविएशन सेकेट्री प्रदीप सिंह खरौला ने बताया कि 40% सीटें प्राइस बैंड के मिडपॉइंट के कम प्राइस पर बेची जाएंगी। उन्होंने उदाहरण दिया कि 3 हजार 500 रुपए से 10 हजार रुपए के प्राइस बैंड का मिडपॉइंट 6 हजार 700 रुपए होता है। यानी इस प्राइस बैंड में 40% सीटें 6 हजार 700 रुपए से कम प्राइस पर बुक करनी होंगी। मिडिल सीट भी बुक होगी - पुरी ने बताया शुरुआत में एक तिहाई फ्लाइट ही ऑपरेट की...

हेयर कटिंग सैलून और ब्यूटी पार्लर खोलने को तैयार सरकार, मंत्रालय से जारी हुआ SOP अब बाॅल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ( D. M. ) के कोर्ट में।

Image
विश्वव्यापी कोरोना महामारी के खौफ के चलते विगत तकरीबन 50 दिनों से बंद प्रदेश के हेयर कटिंग सलून एवं ब्यूटी पार्लर के लिए मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल से परिपत्र क्रमांक 168/ 2020/C-2  द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं जो कि निम्नानुसार है। 1.  बुखार जुकाम खांसी एवं गले में खराश वाले व्यक्तियों का प्रवेश निषेध होगा। 2.  हैंड सैनिटाइजर की प्रवेश द्वार पर ही उपलब्धता एवं उसका उपयोग निश्चित किया जाना होगा। 3. सभी हेयर ड्रेसर एवं उनके स्टाफ के लिए फेस मास्क, हेड कवर एवं एप्रान का उपयोग हर वक्त अनिवार्य होगा। 4.  प्रत्येक ग्राहक के लिए अलग-अलग डिस्पोजेबल तौलिया/ पेपर उपयोग किया जाएगा। 5. सभी उपकरणों एवं औजारों को एक बार उपयोग करने के बाद सैनिटाइज करना अनिवार्य होगा। 6. प्रत्येक हेयर कट के पश्चात स्टाफ को अपने हाथों को सैनिटाइज करना अनिवार्य होगा 7. सभी कॉमन एरिया, फर्श, लिफ्ट, लाउंज, सीढ़ियां एवं हेंडरेल्स का डिसइन्फेक्शन किया जाना जरूरी होगा। गृह विभाग ने तो उपरोक्त निर्देशो के साथ हेयर कटिंग सैलून एवन ब्यूटी पार्लर के लिए परिपत्र जिला दंडाधिकारी, कलेक्...

प्रेमिका का दीवाना प्रेमी लॉक-डाउन कर्फ्यू तोड, हॉटस्पॉट में दीवार फांद पहुंचा मिलने , मिलन के बाद वापसी करते हुआ गिरफ्तार।

Image
ोएडा। नोएडा के रेड जोन इलाके में रहने वाली अपनी प्रेमिका से मिलने की तडफ में दिल्ली का एक युवक लाॅकडाउन कर्फ्यू की बन्दिशे तोड पहुंच गया प्रेमिका से मिलने। दिल्‍ली के कालकाजी इलाके में रहने वाला युवक लॉकडाउन के चलते हो गया था प्रेमिका के दीदार के लिए परेशान अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसकी गाड़ी भी जब्त कर ली गई है। कूदा फांदी के चक्कर में धर दबोचा पुलिस ने - यदि युवक चाहता तो सामान्य रूप से अपनी प्रेमिका से मिल शायद वापस लौट सकता था और किसी को भी कानों कान खबर भी नहीं होती परन्तु दीवार फांदने के चक्कर में पुलिस गिरफ्त में आ गया। चर्चित घटना के अनुसार दिल्ली के कालकाजी निवासी यह युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए कोरोना और लॉकडाउन की दीवार फांदने के चक्कर मे पुलिस की गिरफ्त में पहुंच गया। युवक की प्रेमिका सेक्टर-82 की केंद्रीय विहार सोसायटी में रहती है। कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के चलते सोसायटी हॉटस्पॉट है और रेड जोन में है। प्रेमिका से मिलने को बेकरार हुए यह दीवाना प्रेमी इस सोसायटी तक तो आ गया । परन्तु अंदर कैसे जाता , गेट पर तो पुलिस लगी हुई थी। ऐसे में सोसायटी का पूरा च...

1 जून से चलने वाली 200 ट्रेनों में बुकिंग आज से शुरू, टिकट रिजर्वेशन आनलाइन ही, स्टेशनों पर खुलेगें फूड जोन।

Image
विश्वव्यापी महामारी कोरोना के खौफ में लॉकडाउन के कारण बन्द रेल सेवा को भारतीय रेलवे सिलसिलेवार और चरणबद्ध तरीके से शुरू करने जा रहा है, अभी सिर्फ श्रमिक ट्रेन ही चल रही है परन्तु 1 जून से 200 ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है, जिसकी बुकिंग आज से ऑनलाइन शुरू हो रही है। श्रमिक स्पेशल और वातानुकूलित राजधानी स्पेशल ट्रेनें चलाने के बाद एक जून से गैर वातानुकूलित विशेष ट्रेनें भी दौड़ने जा रही हैं। इन ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग 21 मई सुबह 10 बजे से शुरू होगी। पहले रेलवे ने सिर्फ नॉन एसी ट्रेनें चलाने की बात की थी, मगर अब इन ट्रेनों में एसी और जनरल डिब्बे भी होंगे।  रेलवे ने बताया कि ये ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित होंगी, जिनमें एसी और गैर एसी श्रेणियां होंगी। सामान्य डिब्बों में भी बैठने के लिए आरक्षित सीटों की सुविधा होगी। रेलवे ने एक जून से चलने वाली 200 ट्रेनों की सूची जारी की।  भारतीय रेलवे लॉकडाउन के बीच धीरे-धीरे यात्री सेवाओं की बहाली की तरफ बढ़ रही है। श्रमिक स्पेशल और राजधानी स्पेशल ट्रेनें चलाने के बाद एक जून से गैर वातानुकूलित विशेष ट्रेनें भी दौड़ने जा रही हैं। साथ ही स्पेशल ...

भास्कर का प्रकाशन बंद, डीएम ने किया घोषणा पत्र रद्द, नहीं कर पाऐगें भास्कर का मुद्ण, प्रेस को दिया अखबार न छापने का निर्देश।सम्पादक मुद्रक के खिलाफ हुई एफआईआर।

Image
लखनऊ। एसडीएम ने आदेश जारी कर भास्कर का घोषणा पत्र रद्द कर दिया साथ ही प्रिंटिंग प्रेस को भास्कर अखबार के मुद्रण नहीं करने हेतु निर्देशित भी किया गया है (देखिये चित्र आदेश का) इस तरह एक बार फिर भास्कर मीडिया जगत की सुर्खियों में आ गया क्योंकि अब संपादक और मुद्रक प्रकाशक के खिलाफ एफ आई आर मतलब पुलिस रिपोर्ट और कार्यवाही का खेल शुरू हो चुका है।  ज्ञात हो कि भास्कर में कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री का फर्जी इंटरव्यू छापा गया था, मतलब प्रधानमंत्री का इंटरव्यू लिया ही नहीं और छाप दिया जिसके लिए भास्कर को कटघरे में खड़ा किया गया था, नोटिस भी जारी हुए भास्कर की तरफ से इन्टरव्यू आर्गेनाइज करने वाले पत्रकार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का भी बयान आया था उसके बाद अभी  उज्जैन में बकरियों के लिए ले जा रहे अनाज को बच्ची के हाथों सड़क पर गिरवाकर फिर समेटने का फोटो ले लाॅकडाउन त्रासदी के रूप में छापने से भी भास्कर की बहुत थू थू हुई थी यही नहीं विगत दिनों अखबारो की पीडीएफ फाइल को व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करने को लेकर छापी गई खबर के कारण भी भास्कर को सोशल साइट्स पर खूब खरी खोटी सुनाई गई उसकी इ...

कोरोना का खौफ - डोर टू डोर नमकीन सप्लाय करने की अनुमति।इन्दौर वालो के लिए खुशखबरी।

Image
इंदौर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह ने इंदौर में 20 नमकीन विक्रेताओं को दूरभाष पर और ऑनलाइन आर्डर लेकर डोर टू डोर नमकीन सप्लाय की अनुमति प्रदान की है।  उक्त सभी एजेंसी को निर्देश दिये गये हैं कि वे अपने आउटलेट नहीं खोलेंगे तथा निर्माण स्थल से ही आर्डर भेजेंगे।  निर्माण स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग तथा समय-समय पर जारी निर्देशों और नियमों का पालन करना होगा।  इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला  दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह द्वारा धारा-144 के अंतर्गत  छूट संबंधी आदेश जारी किये गये है।  जारी आदेशानुसार जिन्हें अनुमति दी गई है  उन में अपना स्वीट्स, जैन मिठाई भंडार उत्तम भोग, अहिंसा फूड, जय अंबे फूड, प्रथम फूड, अग्रवाल स्वीट्स, प्रकाश नमकीन, महावीर सेव भंडार, जैन मिठाई भंडार जैन फूड एंड नमकीन, डिसेंट टेस्ट फूड प्रोडक्ट, एएमबी फूड प्रोडक्ट, उड़ान फूड प्रोडक्ट, फेमस माहेश्वरी नमकीन, शंकर नमकीन प्रतिष्ठान केरी ऑन फूड, जय फूडस, जैन श्री  मार्केटिंग, दोलत सेव भंडार, मुस्कान फूड प्रोडक्ट शामिल है।  आदेश का उल्लघंन करने वालो के विरूद्ध धारा-188 के ...

कोरोना का खौफ - कोरोना पर WHO की बैचैन करने वाली चेतावनी चेतावनी, कभी खत्म नहीं होगा कोरोना।

Image
लंबे समय से लॉकडाउन झेल रही पूरी दुनिया को कोरोनावायरस (Coronavirus) के एक दिन ख़त्म होने का इंतजार है, लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की नई चेतावनी ने उन सभी उम्मीदों पानी फेर दिया है।  ये जानने के बाद हर कोई बेचैन हो जायेगा कि कोरोना महामारी अब कभी पूरी तरह से ख़त्म नहीं होने वाली है इसके साथ ही अब जीना सीखना पडेगा। दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) से 43 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. करीब तीन लाख मरीजों की मौत हो चुकी है. अगर इसी तरह लंबे समय तक कोरोना का काल चलता रहा तो मानव जीवन को बचाना बहुत मुश्किल हो जायेगा।  विश्व स्वास्थ्य संगठन की बेचैन कर देने वाली चेतावनी सामने आई. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि हो सकता है कि कोरोनावायरस (Coronavirus) कभी खत्म न हो और दुनिया को इसके साथ जीना पडे।  WHO संगठन के आपातकालीन सेवाओं के निदेशक माइकल रायन ने जेनेवा में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘”पहली बार मानव आबादी में एक नया वायरस प्रवेश कर रहा है और इसलिए यह अनुमान लगाना बहुत कठिन है कि हम उस पर कब हावी होंगे. कोरोना हमारे समुदायों के बीच ही स्थापित वायर...