गोल्ड फिल्म ही नहीं गोल्ड मेडल के प्रणेता और भारतीय हॉकी के महानतम सितारे बलबीर सिंह सीनियर,68 साल से कायम है उनका बनाया रिकॉर्ड आज तक।
बलबीर सिंह सीनियर को आजाद हिंदुस्तान के सबसे महान खिलाड़ियों में माना जाता है, वो लगातार 3 बार ह़ॉकी का ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। 1956 के मेलबर्न ओलंपिक में उनकी कप्तानी में भारत ने गोल्ड जीता था उस दौरान भारतीय टीम ने कुल 38 गोल किए थे जबकि एक भी गोल नहीं खाया था।
बलबीर सिह जी का जन्म 31 दिसंबर 1923 को पंजाब के हरिपुर खालसा में हुआ था उन्हें न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में हॉकी के सबसे महान खिलाड़ियों में माना जाता है, बलबीर सिंह भारत की आजादी के बाद 1948 में लंदन में हुए ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाली टीम का हिस्सा भी थे।
1948 वर्ल्ड कप फाइनल में ब्रिटेन के खिलाफ भारतीय टीम के 4 में से 2 गोल बलबीर ने ही किए थे, इसके बाद 1952 (हेल्सिंकी) और 1956 (मेलबर्न) में भी भारत ने लगातार 2 और गोल्ड जीते थे।
भारतीय खेल इतिहास के इस महानतम एथलीट में से एक और ओलंपिक में हॉकी का गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम के कप्तान बलबीर सिंह सीनियर का निधन हो गया, बलबीर सिंह 95 साल के थे उनका पिछले कई दिनों से मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में इलाज चल रहा था, फोर्टिस अस्पताल के डाइरेक्टर डॉक्टर अभिजीत सिंह ने बताया कि बलबीर सिंह ने सोमवार सुबह करीब 6.30 बजे अंतिम सांस ली बलबीर के परिवार में उनकी बेटी सुशबीर और 3 बेटे कंवलबीर, करणबीर और गुरबीर हैं।
बलबीर सिंह जी द्वारा 1952 के फाइनल में बनाया रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया ये भी एक अचंभे के साथ भारतीय हाकी ही नहीं भारत के लिए भी गर्व की बात है। हेल्सिंकी ओलंपिक में बलबीर ने अपना कहर ढाया और पूरे टूर्नामेंट में 13 गोल किए. इनमें से सेमीफाइनल में ब्रिटेन के खिलाफ हैट्रिक दागी थी. वहीं फाइनल में भारत ने नीदरलैंड्स को 6-1 से हरा दिया. इनमें से 5 गोल अकेले बलबीर ने दागे थे, ये फाइनल में एक खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा गोल का रिकॉर्ड है जो आज तक कायम है.बलबीर सिह जी का जन्म 31 दिसंबर 1923 को पंजाब के हरिपुर खालसा में हुआ था उन्हें न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में हॉकी के सबसे महान खिलाड़ियों में माना जाता है, बलबीर सिंह भारत की आजादी के बाद 1948 में लंदन में हुए ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाली टीम का हिस्सा भी थे।
1948 वर्ल्ड कप फाइनल में ब्रिटेन के खिलाफ भारतीय टीम के 4 में से 2 गोल बलबीर ने ही किए थे, इसके बाद 1952 (हेल्सिंकी) और 1956 (मेलबर्न) में भी भारत ने लगातार 2 और गोल्ड जीते थे।
2018 में आई अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ बलबीर सिंह के जीवन पर ही आधारित थी. उसमें बलबीर का किरदार सनी कौशल ने निभाया था।
अभिनेता अक्षय कुमार ने बलबीर सिंह सीनियर के निधन पर शोक जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। अभिनेता ने ट्विटर पर बलबीर सिंह सीनियर के साथ अपनी एक मुलाकात को याद किया। अक्षय कुमार ने उनके साथ अपनी एक मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'बलबीर सिंह सीनियर के निधन के बारे में अचानक से पता चला। अतीत में उनसे मिलने का सौभाग्य मिला है। वह शानदार शख्सियत थे। उनके परिवार के लिए मेरी संवेदनाएं हैं'।बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने बलबीर सिंह सीनियर को ट्विटर पर श्रद्धांजलि दी है। साथ ही अपने स्कूल के दिनों को याद किया। अमिताभ बच्चन ने बलबीर सिंह सीनियर की तस्वीर साझा करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'एक शानदार चैंपियन और भारत का गौरव'।
अभिनेत्री से नेता बनीं किरण खेर ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा आप सिर्फ हॉकी ही नहीं खेल जगत में भारत के सबसे ज्यादा चमकदार सितारा थे, आपके जैसा न कोई दूसरा हुआ, न होगा। आपकी यादें हमेशा सब हिंदुस्तानियों के दिलों में अमर रहेंगी। वाहेगुरु परिवार को धैर्य व शक्ति दे'।



Comments
Post a Comment