फूंक मारो कोरोना का पता लगाओ इजरायल ने बनाई 3800 कीमत वाली कोरोना टेस्टिंग किट, एक मिनट में देगी रिजल्ट बिना लक्षण के भी कोरोना पॉजिटिव का पता लगाने में सक्षम।

नई दिल्ली। इजराइल ने विश्वव्यापी महामारी कोरोना को हराने के लिए सबसे जरूरी और सबसे अहम आवश्यक हथियार टेस्टिंग किट की नये रूप में रचना कर दी है खास बात यह है कि इस किट की कीमत मात्र 3800 है और ये एक फूंक मारते ही झट से रिजल्ट बता देती है, यह सबसे अहम बात है कि जितनी जल्दी इस बीमारी का पता चलेगा उतनी जल्दी उस पर विजय प्राप्त की जा सकती है।
अभी कोरोना वायरस की जांच के लिए कम से कम दो से चार दिन का समय लगता है। ऐसे में जब जल्द से जल्द टेस्टिंग के रिजल्ट की दरकार है तब इसी बीच इजराइल में एक ऐसी किट बनाई गई है जो एक मिनट में ही रिजल्ट बता देती है।

क्या है ये किट -
इजराइल की बेन-गुरियन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल कोरोना टेस्ट किट बनाई है। ये किट एक मिनट में परिणाम देती है। इसमें जांच के लिए नाक, गले और फूंक से सैंपल लिया जाता है। इस किट की खासियत यह है कि इससे यह पता लगाया जा सकता है कि कौन कोरोना संक्रमित है और कौन बिना लक्षण के भी कोरोना पॉजिटिव है।
इस किट को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह 90% तक सही परिणाम देती है। सबसे बेहतरीन बात ये है कि ये किट ज्यादा महंगी भी नहीं है और इसकी मूल्य मात्र 3800 है।
ऐसे करती है काम -
शोधकर्ताओं का कहना है कि इस किट में एक खास तरह का सेंसर लगा हुआ है जो कोरोना वायरस को पहचानने का काम करता है। टेस्टिंग के दौरान जब मरीज इस किट में फूंक मारता है तब हवा के साथ ड्रॉपलेट्स इस सेंसर तक पहुंचती हैं। इस किट में सेंसर से एक क्लाउड सिस्टम भी जुड़ा रहता है जो सेंसर पर फूंक पड़ने पर मरीज का रिजल्ट बता देता है।
परमिशन की तैयारी -
दावा किया जा रहा है कि इस टेस्ट किट से बहुत बेहतर रिजल्ट आए हैं और इसकी मदद से कम समय में ज्यादा से ज्यादा मरीजों की जांच की जा सकती है। लेकिन इससे पहले किट के लिए अप्रूवल लेना जरूरी है जो फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन से जल्द ले लिया जाएगा।
रिपोर्ट और फोटो नवोदय।


Comments

Popular posts from this blog

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।