कोरोना का खौफ - डोर टू डोर नमकीन सप्लाय करने की अनुमति।इन्दौर वालो के लिए खुशखबरी।

इंदौर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह ने इंदौर में 20 नमकीन विक्रेताओं को दूरभाष पर और ऑनलाइन आर्डर लेकर डोर टू डोर नमकीन सप्लाय की अनुमति प्रदान की है। 

उक्त सभी एजेंसी को निर्देश दिये गये हैं कि वे अपने आउटलेट नहीं खोलेंगे तथा निर्माण स्थल से ही आर्डर भेजेंगे। 
निर्माण स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग तथा समय-समय पर जारी निर्देशों और नियमों का पालन करना होगा। 
इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला  दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह द्वारा धारा-144 के अंतर्गत  छूट संबंधी आदेश जारी किये गये है। 
जारी आदेशानुसार जिन्हें अनुमति दी गई है  उन में अपना स्वीट्स, जैन मिठाई भंडार उत्तम भोग, अहिंसा फूड, जय अंबे फूड, प्रथम फूड, अग्रवाल स्वीट्स, प्रकाश नमकीन, महावीर सेव भंडार, जैन मिठाई भंडार जैन फूड एंड नमकीन, डिसेंट टेस्ट फूड प्रोडक्ट, एएमबी फूड प्रोडक्ट, उड़ान फूड प्रोडक्ट, फेमस माहेश्वरी नमकीन, शंकर नमकीन प्रतिष्ठान केरी ऑन फूड, जय फूडस, जैन श्री  मार्केटिंग, दोलत सेव भंडार, मुस्कान फूड प्रोडक्ट शामिल है। 
आदेश का उल्लघंन करने वालो के विरूद्ध धारा-188 के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी।

Comments

Popular posts from this blog

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।