लाॅकडाउन और शर्मसार करने वाली घटना, बंद चर्च में महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला पादरी, चर्च ने हटाया पुलिस कर रही रिपोर्ट का इंतजार।फोटो विडियो वायरल।

विश्वव्यापी महामारी कोरोना से उत्पन्न विपत्ति का हर्जाना देश का हर इंसान कहीं न कहीं भुगत रहा है, कोरोना की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन का प्रयोग किया जा रहा है जिसकी वजह से धर्म-कर्म के साधन भी बंद है, धार्मिक स्थल को भी खोलने की अनुमति नहीं है मतलब सभी धार्मिक संस्थान मन्दिर, मस्जिद, चर्च, गुरूद्वारे सब आम धार्मिक श्रद्धालुओं के लिए बन्द होकर सिर्फ पुजारी, मौलवी, पादरी, ग्रन्थियों के द्वारा ही आवश्यक कार्य किये जा रहे हैं ऐसे में केरल के एक चर्च से पादरी द्वारा महिला के साथ शर्मसार और हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है।
लॉकडाउन की वजह से बन्द केरल के इडुक्की जिले के कट्टप्पना के वेल्लायमकुडी के कैथोलिक चर्च में वहां के पादरी जेम्स मंगलसीरी को महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया।
एशियननेट न्यूज के अनुसार केरल के इडुक्की में एक चर्च के पादरी दो बच्चों की मां के साथ आपत्तिजनक हालत में मिले। यह मामला कटप्पना वेल्लायमकुडी कैथोलिक चर्च का है। पादरी जेम्स मंगलेश्वरी ने अपना फोन रिपेयर के लिए दिया था, इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

केरल में विगत कुछ दिनों से चर्चों के एक के बाद एक कई सेक्स स्कैंडल सामने आए हैं। ऐसे में एक और चौंकाने वाला यह मामला लाॅकडाउन में सामने आया है।
बताया जा रहा है कि विडियो वायरल होने के बाद इडुक्की चर्च ने पादरी जेम्स के खिलाफ कार्रवाई की है और उसे पादरी के पद से हटा दिया है। वास्तव में यह घटना मार्च महीने की है चर्च ने पादरी पर यह कार्रवाई 24 मार्च को की थी। जबकि इस मामले में चर्च द्वारा शुक्रवार 22 मई को बयान जारी किया गया है।
उधर कटप्पना पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई केस दर्ज नहीं हुआ है, ऐसा बताया जा रहा है कि महिला की सहमति से ही पादरी संबंध बना रहे थे।
पादरी के चर्चित वायरल विडियो में जो महिला नजर आ रही है, वो शादीशुदा है और 2 बच्चों की मां है। बताया जा रहा है कि महिला लॉकडाउन में भी लगातार मिलने आती रही।
कोथामंगलम के संत पिअस चर्च के पूर्व ट्रस्टी जैबी कुरुविथादम ने कहा, यह मामला चौंकाने वाला है। हम पादरियों को लोग ईश्वर के तौर पर देखते हैं, हम उन्हें इस स्थिति में शामिल होते नहीं देख सकते। ऐसे लोगों के खिलाफ चर्च को कार्रवाई करनी चाहिए। ऐसे मामलों से लोगों का चर्च के प्रति विश्वास कम होगा इसलिए इस पर तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए।
इसके पहले जालंधर में केरल की दो ननों के साथ पादरी फ्रेंको मुलक्कल ने यौन उत्पीड़न किया।
मुलक्कल अभी इस केस में जमानत पर बाहर हैं। नन का 2014 से 2016 तक यौन उत्पीड़न हुआ। इस मामले में दूसरी नन ने भी पुलिस के सामने बयान दर्ज कराया। वह इस मामले में 14 वीं गवाह थी। नन ने पुलिस को बताया था कि पूर्व पादरी वीडियो कॉल करके आपत्तिजनक बातें करते थे। मुलक्कल रोम कैथोलिक चर्च में बिशप थे।



Comments

Popular posts from this blog

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।