Posts

Showing posts from March, 2022

शातिर चोर, नागिन की तरह बल खाकर घुसता, आधे फीट के जंगले से निकल जाता, पुलिस को दिखाया लाईव, इन्दौर पुलिस हैरान।

Image
 पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित विशाल पुत्र श्यामलाल वर्मा निवासी बलाई मोहल्ला बाणगंगा को गिरफ्तार किया है उसने अपनी प्रेमिका की बच्ची को अगवा कर लिया था तथा दुर्गा माता के मंदिर से चांदी का छत्र चोरी करना भी कुबूला। जब पुलिस विशाल वर्मा को घटना स्थल पर लेकर गई और पूछा कि उसने यहां कैसे प्रवेश किया तो उसने पुलिस को दिखाया कि वो कैसे जंगले से घुस गया था विशाल के इस तरह आधा फीट से भी छोटे जंगले में घुस जाने को देख कर पुलिसवाले भी हैरान रह गये.......देखिये शातिर चोर का हैरान कर देने वाला कारनामा... ...... यहां क्लिक कर 👇 टीआइ राजेंद्र सोनी के मुताबिक शुक्रवार को बाणगंगा निवासी शारदा गजानंद शर्मा की शिकायत पर चोरी का प्रकरण दर्ज हुआ था। शारदा ने पुलिस को बताया था कि बुधवार व गुरुवार की दरमियानी रात अज्ञात बदमाश मंदिर में घुसकर दुर्गा माता का छत्र चुरा कर ले गया। करीब डेढ़ किलो वजनी चोरी गये छत्र की कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई गई थी। पुलिस ने मंदिर और उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और उसके आधार पर शुक्रवार देर रात आरोपित विशाल पुत्र श्यामलाल वर्मा निवासी बलाई मोहल्ला बाणगं...

ओ माई गाड - भोलेनाथ आखिरकार कोर्ट पहुंच ही गये और मिली अगली तारीख। सह आरोपियों के साथ रिक्शे पर सवार होकर कोर्ट पहुंच गए भगवान भोलेनाथ।

Image
 कोर्ट में भगवान शिव की पेशी आखिरकार हो ही गई क्योंकि तारीख थी भोलेनाथ की।.... शिव मंदिर कहुआकुंडा वार्ड क्रमांक 25 के नाम से सम्मन जारी किया गया था मामला अवैध कब्जे का है... तहसील कोर्ट ने पिछले दिनों 10 लोगों को नोटिस थमाया था. इन 10 लोगों में सार्वजनिक शिव मंदिर कहुआकुंडा वार्ड क्रमांक 25 रायगढ़ का नाम शामिल था और नोटिस वहां भी भेजा गया जबकि वहां न कोई पंडित न पुजारी ही है और नहीं किसी भी आमजन का वहां दखल है. फिर भी उस मंदिर के नाम से नोटिस दिया गया है दिमाग कम अकल जादा वाले अधिकारियों कर्मचारियों वालें तहसील कार्यालय द्वारा।  नोटिस मिलने के बाद पेशी में उपस्थित होने वाले नौ और लोगों जिनको नोटिस दिया गया था उन्होंने मन्दिर में से भगवान भोलेनाथ (शिवलिंग प्रतिमा) को रिक्शे में अपने साथ रखा और तहसील न्यायालय पहुंच गए लेकिन वहां तहसीलदार निजी उद्योग की जनसुनवाई में व्यस्त थे, जिसकी वजह से भगवान शिव को पेशी के लिए अगली तारीख दे दी गई तहसील अधिकारियों ने पेशी में पहुंचे लोगों को कार्य की व्यस्तता का हवाला दे अगली सुनवाई का नोटिस चस्पा कर दिया उधर नायब तहसीलदार विक्रांत राठौर पेशी...

भोपाली मतलब.... विवेक अग्निहोत्री का विवादास्पद बयान... मै भोपाल का पर भोपाली नहीं।

Image
 भोपाल का हूं, भोपाली नहीं - विवेक अग्निहोत्री का विवादित बयान।  कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर सुर्खियों में आए विवेक रंजन अग्निहोत्री ने एक इंटरव्यू में भोपाल के रहवासियों के बारे में कुछ ऐसा कह दिया जिससे सोशल साइट्स पर बवाल मचने के साथ ही विवेक अग्निहोत्री भी विवाद में आ यूजर के टार्गेट बनने लगे यहां स्पष्ट हो कि मध्यप्रदेश के ग्वालियर में जन्में विवेक अग्निहोत्री की पढाई लिखाई भोपाल में ही हुई है उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा, 'मैं भोपाल में पला बढ़ा हुआ हूं, लेकिन भोपाली नहीं हूं, क्योंकि उनका एक अलग अर्थ है होता है।  क्या कहा विवेक अग्निहोत्री ने कैसे कहा विवेक अग्निहोत्री ने देखिए विडियो क्लिक कर यहां 👇 हांलाकि विवेक अग्निहोत्री फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के रिलीज होने के बाद से ही चर्चाओं का विषय बने हुए हैं, कभी सोशल साइट्स पर मिल रहीं धमकियों की वजह से, तो कभी विवादित बयानों की वजह से फिल्म डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री सुर्खियां बटोर रहे हैं अब भोपाल और भोपालियो को लेकर उनका विवादास्पद बयान हाट टापिक बन गया है। विवेक अग्निहोत्री ने कहा है कि 'भोपाली' ...

महिला थाने में होली का धमाल महिला कांस्टेबलो ने किया जमके डांस लगाया एक दूसरे को रंग गुलाल।

Image
महिला थाना प्रभारी की अगुवाई में महिला थाने में सभी महिला पुलिसकर्मियों ने जमकर रंग गुलाल उड़ाया पुलिस कर्मियों ने एक दूसरे को रंगो से सराबोर कर तरबतर कर दिया।   रंग गुलाल के इस ख़ुशनमा माहौल के बीच एक दूसरे के गले लग कर होली की बधाई शुभकामनाएं देने का जो सिलसिला शुरु हुआ वह डीजे की धुन पर थिरकते थिरकते खत्म हुआ।  विडियो देखने के लिए क्लिक करें यहां 👇 सहारनपुर महिला थाने परिसर के ग्राउंड में सुबह से ही होली के रंग उड़ना शुरू हो गए थे तथा थाना प्रभारी मोनिका चौहान के आने के साथ तो होली का यह उत्सवी माहौल सतरंगी हो गया। महिला थानाप्रभारी मोनिका चौहान, एस आई कुसुम भाटी व अन्य अधीनस्थों के साथ महिला थाना परिसर में महिला पुलिसकर्मियों के साथ होली खेलने शामिल हुई और ढोल की थाप पर नाचते गाते हुए पुलिसकर्मियों का साथ दे इस तरह जमकर धमाल मचाया। महाकालेश्वर की रंगपंचमी का विडियो यहां देखें 👇

अमर शहीदो भगत सिंह राजगुरु सुखदेव को श्रद्धांजलि के साथ पवित्र तीर्थ औंकारेश्वर पर्वत को बचाने के महा अभियान की शुरुआत...

Image
 भारत हितरक्षा अभियान इन्दौर द्वारा ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर के पर्वत को पिकनिक स्पॉट बनाये जाने बतौर की जा रही है अनैतिक और सनातनी भावनाओं के खिलाफ तोड़ फोड़ को तुरंत बंद कर पवित्र ओंकारेश्वर पर्वत को अपने नैसर्गिक रूप में ही श्रृंगारित करने के लिए हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई । कार्यक्रम का आयोजन इन्दौर के  बंगाली चौराहे के आईडीए ग्राउंड एवं महाराजा तुकोजीराव प्रतिमा स्थल, श्री गणेश मंदिर खजराना तथा ग्वालटोली स्थित हनुमान मंदिर पर किया गया जहां शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ औंकारेश्वर पर्वत बचाने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया।....  देखिए विडियो यहां. 👇. क्लिक कर.....  भारत हितरक्षा अभियान इन्दौर द्वारा ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर के पर्वत को बचाने के लिए मुख्य रूप से निम्न मांगे की जा रही है कि -  - स्वंय प्रकट पर्वत ओंकारेश्वर पर की जा रही अनियमितता पूर्ण तोड़ फोड़ को तुरंत बंद किया जाए।  - प्राकृतिक जंगल की कटाई बंद की जाकर पुनः वृक्षारोपण किया जाए।  - पुण्य सलिला जीवन दायिनी माँ नर्मदा नदी का वर्षभर अविरल प्रवाह सुनिश्चित किया जाए।...

नारियलों की होली का हुआ दहन, राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश के इस मंदिर में होता नारियल की होली का दहन।

Image
जिस तरह राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में होलिका दहन किया जाता है उसी अनुसार मध्यप्रदेश के बाला बालाजी मंदिर गोलपाड़ा मे भी होलिका दहन उल्लासपूर्ण वातावरण में पूर्ण भक्ति, श्रृद्धा एवं विश्वास के साथ उत्साह से किया गया।  संकट मोचन हनुमान बालाजी मंदिर गोल पाड़ा के जगबीर दास तोमर ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर परिसर में नारियलों की होली बना उसका दहन किया गया। ऐसा माना जाता है कि नारियलों के दहन से नकारात्मक ऊर्जा भी जलकर समाप्त होती जाती है साथ ही इससे प्रदूषण नियंत्रित भी होता है।  नारियल की होली दहन का विडियो देखिए..... यहां 👇क्लिक करें  जगबीर दास तोमर ने बताया कि इस तरह की होली का दहन घाटा मेहंदीपुर बालाजी राजस्थान में किया जाता है उसी तर्ज पर  बाला बालाजी मंदिर गोलपाड़ा पर यह होली जलाई गई है जगबीर सिंह तोमर मानते है कि ईश्वर पर विश्वास करने वाले को अग्नि भी नहीं जला सकती ईश्वर से प्रेम और उस पर विश्वास करने वाले का संसार दुश्मन हो जाए तब भी उसे हानि नहीं हो सकती है।  इन्दौर के खजराना में होलिका दहन के पूर्व होलिका पूजन किया देखिए यहां ...

नमक कम तो चले लठ्ठ, वर वधू पक्ष हुए आमने-सामने मैरिज गार्डन बना मैदान जंग...

Image
आज तकरीबन हर शादी विवाह के आयोजन में विवाद होना आम सबब बन गया है और ये अधिकांशत आयोजन करनेवाले और उनके घनिष्ठ रिश्तेदारों के बीच ही होता है, फूफा मामा मौसी मौसा ये विवाद के मुख्य पात्र माने जाने लगे हैं जबकि इनकी विवाह जैसे मांगलिक आयोजन में उपस्थिति भी आवश्यक मानी जाती है परन्तु पता नहीं क्यों विवाद भी इन्हीं से होता है, शायद ईगो या आयोजनों में जो दिखावा होने लगा है वो ही इसका मुख्य कारण है।  कभी-कभी विवाद की ऐसी स्थिति वर वधू पक्ष के बीच भी बन जाती है ज्यादातर तो लेन देन और दहेज ही विवादों के मुख्य मुद्दे रहते उनमें परन्तु कभी-कभी वांछित आवभगत या सम्मान के साथ ईगो भी विवाद का मुख्य कारण यहां भी देखने को मिल जाता है। इस विडियो में भी कुछ ऐसा ही हुआ जब बिजनौर के एक विवाह समारोह में दिये गये भोज में खाने-पीने की विविध आइटमों में से ही किसी में नमक की कमी बेसी निकाली गई, मुद्दा बहुत ही छोटा सा था परन्तु जैसा कि आजकल ईगो छोटी-छोटी बातों के बीच आता है उसी तरह यहां भी खाने में नमक की कमी बेसी विवाद के रूप में सामने आई और उसका अंजाम इस तरह दोनों ही पक्षों अर्थात वर और वधू पक्ष के ईगो को ...

द कश्मीर फाइल्स को फ्लाप करने की साजिश का खुलासा, कौन कर रहा ऐसे दन फन।

Image
  आम भारतीय "अपनी कहानी अपनी फिल्म" जानकर देखने को उमड़ रहा है,... शायद इसलिए कि बहुत समय बाद फिल्म में "हकीकत को हकीकत की तरह" दिखाया गया है ..........  चर्चित फिल्म द कश्मीर फाइल्स बाक्स आफिस पर नये रिकार्ड बना रही है पहले ही दिन का कलेक्शन तकरीबन पांच करोड़ रुपये बताया जा रहा है, न किसी तथाकथित सुपर स्टार और न ही "बालीवुड की खान तिकड़ी" की मौजूदगी वाली फिल्म द कश्मीर फाइल्स अपनी सशक्त पटकथा और निर्देशन के साथ ही कहानी में बिना किसी बनावट हकीकत को फिल्माने के कारण ही इस मुकाम पर पहुंच गई है और इसके निर्माता निर्देशक भी न कोई कास्टिंग काऊच के आरोपों से लीपेपुते, गुटबाजी से फिल्म इंडस्ट्री को कमाई का धन्धा बना व्यवसाय करते "गे टाईप" का टैग पाने वाले है।  फिल्म की इस सफलता को शायद ऐसे ही तथाकथित लोग पचा नहीं पा रहे हैं तो वे कुछ "असफल दन फन" कर, द कश्मीर फाइल्स की इस सफलता की राह में रोड़े बनने का प्रयास कर रहे हैं, वैसे भी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री जिसे अब कुछ नासमझ लोगों ने बालीवुड का नाम दे दिया है ऐसे किस्सों के लिए भी जानी जाती रही ह...

पुलिस हैरान पूछताछ में चोर ने एक झटके में हैंडल अनलॉक और पलक झपकते गाड़ी स्टार्ट करके बताई।

Image
  लगातार बढ़ती बाईक चोरी की घटनाओं की जांच-पड़ताल के बीच चोर द्वारा किये गये एक सनसनीखेज खुलासे के कारण शायद बात की तह तक पहुंचने में मदद मिल सकती है.. कि क्यों इतनी भारी मात्रा में बाईक चोरी होती है।....  बाईक चोरी की तकरीबन सभी घटनाओं में बाईक मालिक द्वारा पुलिस को यहीं बताया जाता है कि बाकायदा हेंडिल और इग्निशियन लाॅक कर तथा उसे फिर से अच्छी तरह से चेक करने के बाद ही वे अपनी बाईक पार्किंग में छोड़ कर गये थे और जब आए तो बाईक चोरी हो चुकी थी, कई बार तो ये गाड़ी छोडने और चोरी होने के समय का अंतर चंद मिनटों का ही होता है मतलब कह सकते कि पलक झपकते ही लाक कर पार्क की गई बाईक चोरी हो गई।  अरबों खरबों के टर्न ओवर वालीं इन नामचीन बाईक कम्पनियों की एक दो कौड़ी के चोर ने धज्जियाँ उड़ाकर रख दी इतनी आसानी से पलक झपकते बाईक के हैंडल लाक को अनलॉक कर बगैर इग्निशियन लाॅक को आन किये बाईक स्टार्ट कर सकते हैं ये चोर और यही कारण है इस तरह लगातार बाईक चोरी की घटनाओं की संख्या अप्रत्याशित रूप से बढ़ने का कि बाईक के लाॅक का दमदार न होना।  बाईक चोरी होने पर बाईक मालिक के साथ साथ जांच कर...

100 छात्राओं ने लगाए प्रोफेसर पर यौन शोषण के आरोप, कानून के कालेज में गैरकानूनी काम, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश।

Image
 भोपाल। राजधानी भोपाल में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से 100 छात्राओं के यौन शोषण का मामला सामने आया है, जिसमें भोपाल पुलिस कमिश्नर ने जांच शुरू कर दी है. वहीं, मामले में सीएम शिवराज ने भी पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना और पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को बुलाकर बैठक की है. क्या है मामला -  भोपाल की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती पर एक साथ 100 छात्राओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया है दरअसल, 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रोफेसर ने महिला सशक्तिकरण पर आलेख लिखा था, जिसको लेकर छात्राओं ने इसका विरोध करते हुए प्रोफेसर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. 100 छात्राओं ने एकजुट होकर प्रोफेसर मोहंती की शिकायत दर्ज कराई है. छात्राओं के आरोप -  छात्राओं का कहना है कि, ऑफलाइन कक्षाओं के दौरान प्रोफेसर अकेले में छात्राओं को बुलाता था, लेकिन कोरोनाकाल में ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान भी प्रोफेसर सभी छात्राओं को अश्लील मैसेज और वीडियो भेजता था. छात्राओं का कहना है कि, उनके पास सभी मेसेज और वीडियो सबूत के तौर पर मौजूद हैं. प्रोफेसर से लिया इस्तीफा -  प्रोफेसर मोहंती प...

द बर्निंग ट्रेन, पैसेंजर ट्रेन में आग, प्लेटफार्म पर खड़ी थी ट्रेन मच गई अफरा-तफरी।

Image
पैसेंजर ट्रेन के स्टेशन पर आ रूकने के चंद मिनटों पश्चात ही उसके इंजन और साथ वाले डिब्बे में से धुंआ और आग की लपटें निकलने लगी।  शनिवार सुबह मेरठ के दौराला स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन में अचानक ही आग लग गई गयी जब सहारनपुर से दिल्ली जानी वाली पेसेंजर ट्रेन दौराला स्टेशन पर रुकी और इसमें यात्री सवार होने लगे आग की लपटें देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई तत्काल कंट्रोल रूम पर सूचना दी गई यात्रियों के अनुसार ट्रेन में आग की शुरूआत इंजन से शुरू हुई फिर इंजन के पीछे वाले पेसेंजर डिब्बे ने भी आग पकड़ ली।  देखिए विडियो क्लिक  कर यहां 👇 यात्री ट्रेन से कूद भागने लगे । इसी दौरान दूसरे प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन के यात्री ने यह वीडियो बना ली। आग से एक कोच जलकर खाक हो गया। इसे रेलवे के अधिकारियों ने ट्रेन से अलग किया।इंस्पेक्टर दौराला नरेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार पुलिस मौके पर पहुंच गई घटना से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है मुख्य अग्नि शमन अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।

अब भेरू बाबा पी रहे मदिरा, शिव नंदी के जलपान के बाद भेरू बाबा का मदिरा पान।

Image
विगत दो तीन दिनों से शिव मंदिरों में शिव नंदी की मूर्तियों की खबरें लगातार आ रही थी, शिव भक्तों द्वारा शिव नंदी को जलपान करा उसके विडियो बना सोशल साइट्स पर अपडेट हो रहे थे शिव नंदी के जलपान के बीच भेरू बाबा के मदिरा पीने की भी खबरें विडियो सहित आ रही है। शिवरात्रि के भंडारों के जारी दौर के बीच अचानक से शिव मंदिरो में नंदी और शिवलिंग के जलपान के चमत्कार की खबर आने लगी थी शिव भक्त इन्दौर सहित सम्पूर्ण मालवा निमाड़ के मंदिरों में जिसकी जहां तक पहुंच वो वहीं जाकर शिव नंदी को जलपान करा इस चमत्कार का साक्षी बनने का प्रयास करने लगे तथा शिव नंदी को जलपान करा अपने अनुभव श्रृद्धा के साथ एक दूसरे को बताने लगे।  शिव मंदिरों में शिव नंदी की मूर्तियों के जलपान की इन्हीं खबरो के बीच भेरू बाबा के मदिरा पीने की भी खबर आने लगी और भक्त लोगो भेरू बाबा के मन्दिरों में पहुंच भेरू बाबा को मदिरा पान करा विडियो बना सोशल साइट्स पर शेयर फारवर्ड करने लगे।  देखिए भेरू बाबा के मदिरा पीने का विडियो क्लिक कर 👇यहां  यह विडियो इन्दौर के सुदामा नगर ई सेक्टर में स्थित मंदिर का बताते हमें आपके लिए भेजा गया ...

नई शिक्षा नीति को केन्द्रीय कैबिनेट की मंजूरी, 10वीं बोर्ड खत्‍म, MPhil भी होगा बंद, सरकारी, निजी, डीम्‍ड सभी संस्‍थानों के लिए होंगे समान नियम।

Image
नई शिक्षा नीति को केन्द्रीय कैबिनेट की मंजूरी... 10वीं बोर्ड खत्‍म, MPhil भी होगा बंद....  मंत्री, शिक्षा विभाग, भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित नई शिक्षा नीति 2020 को आज केन्द्रीय कैबिनेट ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी और इस स्वीकृति के साथ ही 36 साल बाद देश में नई शिक्षा नीति लागू हो गई । कैबिनेट ने नई शिक्षा नीति (New Education Policy 2020) को हरी झंडी दे दी है. नई शिक्षा नीति की उल्लेखनीय बातें सरल तरीके की इस प्रकार हैं:  ----5 Years Fundamental--- 1.  Nursery    @4 Years  2.  Jr KG        @5 Years 3.  Sr KG        @6 Years 4.  Std 1st     @7 Years  5.  Std 2nd    @8 Years ---- 3 Years Preparatory--- 6.  Std 3rd     @9 Years  7.  Std 4th     @10 Years  8.  Std 5th     @11 Years  ----- 3 Years Middle--- 9.  Std 6th     @12 Years  10.Std 7th     @13 Years...

इन्दौर की गेर, गैरों को भी अपना बनाते, रंगपंचमी पर निकलने वाली जिसमें कोई नहीं होता गैर...

Image
 इन्दौर में गैरों को भी अपना बनाते, रंगपंचमी पर निकलने वाली विश्व प्रसिद्ध गेर, जिसमें कोई नहीं होता गैर.......   इंदौर में होली के बाद पांचवें दिन रंगपंचमी पर निकलने वाली गेर की चर्चा देश ही नहीं विदेशों में भी है इन्दौरी गेर की यह परम्परा होलकर काल से शुरू हुई मानी जाती है जब होलकर राजवंश के लोग धुलेंडी या रंगपंचमी पर जनता के साथ होली खेलने के लिए सड़कों पर निकलते थे और फिर जुलूस की शक्ल में पूरे शहर में घूमते शहरवासियों के साथ होली खेलते थे उस समय उनके जुलूस में रथ बग्गी हाथी घोड़े नगाड़े हुआ करते थे समय के साथ राजे रजवाड़ों के खत्म होने के बाद भी इन्दौरियो ने उस परम्परा को अपने दिल में बसा गेर समितियां बना उनके सानिध्य में परम्परागत रूप में ही गेर निकालना शुरू किया.......  देखिए विडियो 👇क्लिक कर   बस हाथी घोड़े की जगह ट्रक टैंकर ट्रालियों ने ले ली है लेकिन जुलूस हुजूम का रूप वैसा ही है आज भी रंगपंचमी की गेर में आम अवाम जाति धर्म ऊंची नीच भूल कर समान रूप से हुरियाते शामिल होते हैं जहां से गेर निकलती है वहां जमीन से आसमान तक सब कुछ सतरंगी हो जाता है गेर ऐसा र...

तेंदुए का धमाल.. बड़ा सवाल..? क्यूं आ रहे हैं, जंगल छोड़ शहर में जंगली जानवर..?

Image
तेंदुए का धमाल  बड़ा सवाल,..... क्यूं आ रहे हैं जंगल छोड़ शहर में जंगली जानवर।...???  सामान्यत तेंदुआ (leopard) को एक शर्मिला जानवर माना जाता है, अधिकतर तो यह एकांत में छुपकर ही रहना पसंद करता है लेकिन फिर भी कभी गाहे बगाहे रास्ता भटकते या भोजन की तलाश में शहर सीमा में प्रवेश कर जाता है। विगत कुछ महीनों में देशभर में जंगली जानवरों के जंगल छोड़ रहवासी क्षेत्रों में घुसने की घटनाओं की संख्या अप्रत्याशित रूप से बढ़ गई है.... मैने पहले के विडियो में भी यही सवाल उठाया था कि जंगल छोड़ रहवासी क्षेत्रों में क्यों आ रहे जंगली जानवर... क्या विकास के नाम पर लापरवाही से स्वार्थपूर्ति के लिए अवैध रूप से कटते कटते कम होते जंगल ही तो नहीं इसका मुख्य कारण....  या मानव की परिवर्तित जीवन शैली के साथ बढ़ती आबादी के कारण निर्माण के नाम पर फैलते ये कांक्रीट के जंगल, क्या वजह है..... इस पर सोचने विचारने के साथ कुछ सकारात्मक सख्त कदम उठाने की तुरंत आवश्यकता है... नहीं तो मजबूर हो ये जंगली जानवर शहर में आते रहेगें अपनी भूख प्यास मिटाने के लिए और किसी दुखद दर्दनाक हादसे का सबब बनने लगेगें जो ज...

रिटायर्ड फौजी पति का पत्नी ने किया ऐसा सम्मान, कि याद करेगा हिन्दुस्तान।

Image
मध्यप्रदेश के ग्राम आजनोद जिला भिंड के रहने वाले सोनू लाल गोस्वामी 2004 में भारतीय सेना में भर्ती हो ऑपरेटर की पोस्ट पर तैनात हुए और 18 साल देश सेवा करने के बाद 28 फरवरी को हवलदार की पोस्ट से रिटायर हुए।  सोनू गोस्वामी के रिटायरमेंट के बाद अपने गृह नगर लौटने की खबर लगते ही उनकी पत्नी आरती ने उनके स्वागत को अभूतपूर्व अनूठा बनाने की योजना बनाई जब सोनू रेलवे ग्वालियर स्टेशन से बाहर निकले तो हैरान रह गए उनके स्वागत के लिए एक तरफ हाथी तैयार खड़ा था, तो वहीं बग्घी- घोड़े सहित कई रिश्तेदार भी मौजूद थे आरती ने फौजी वर्दी में आए अपने पति सोनू को हाथी पर बैठाया और उसके बाद पति को जुलूस के रूप में लेकर घर रवाना हुई।  देखिए विडियो 👇क्लिक कर   रिटायर्ड फौजी पति के स्वागत का यह जुलूस करीब आठ किलोमीटर तक निकाला गया रास्ते मे फौजी सोनू गोस्वामी ने हाथी पर खड़े होकर सैल्यूट भी किया. सोनू का कहना था कि उसकी जिंदगी में फौज में भर्ती होना, आरती से शादी, दो बच्चे होना जितने आनंद के पल थे, उतनी ही खुशियों भरा उसका ये ग्रैंड वेलकम है. आरती ने कहा कि 14 साल पहले उसकी शादी के वक्त सोनू उन्हें लेन...

जेल में झूम उठे आशाराम बापू, शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर शिवभक्ति में मगन हो शिवभजन पर जेल में बंद आशाराम बापू झूम उठे ।

Image
आसूमल थाऊमल सिरुमलानी उर्फ आशाराम बापू जिनके शिष्यों की संख्या दुनिया भर में करोड़ों में है तथा जिनके देश भर में तकरीबन 450 से अधिक छोटे-बड़े आश्रम संचालित होते हैं वे फ़िलहाल जोधपुर जेल में बंद है मामला नाबालिग से रेप का है।  17 अप्रैल 1941 को जिला नवाबशाह सिंध प्रान्त में जन्मे भारत ही नहीं दुनियाभर में सन्त के रूप में पहचाने जाने वालें उन्हें उनके भक्त प्राय: बापू के नाम से सम्बोधित करते हैं। आशाराम बापू सामान्यतः विवादों से जुड़े रहे हैं कई आपराधिक मामलों में उनके खिलाफ दायर याचिकाओं में उनके आश्रम द्वारा अतिक्रमण 2012 में दिल्ली दुष्कर्म कांड पर उनकी टिप्पणी एवं 2013 में नाबालिग लड़की का कथित यौन शोषण आदि शामिल हैं इन विवादों में उनके खिलाफ कोर्ट में लगे आरोपों की आँच उनके बेटे नारायण साईं तक भी पहुंची चुकी थी। आशाराम बापू को न्यायालय ने 5 साल तक न्यायिक हिरासत में रखने के बाद नाबालिग से रेप के मामले में आसाराम को उम्रकैद की सजा का निर्णय सुनाया था, फ़िलहाल आशाराम बापू जोधपुर जेल  की सलाखों के पीछे कैद उम्रकैद की सजा काट रहे हैं। जो...

मिसाइलों की वर्षा और बम धमाकों की गूंज के बीच रचाई शादी, गोलियों की बौछारें में वेडिंग किस।

Image
 यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच राजधानी कीव में एक कपल के शादी करने का वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है  नेक्सटा के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किये गये एक विडियो में  हास्पिटल के रूम में हास्पिटल की यूनिफार्म पहने डाक्टर कपल की शादी की रस्में पूरी की जा रही है.... नेक्सटा के ट्विटर पर - इन कीव डाक्टर डिसाइड टू गेट मेरिड नाऊ.... हेडिंग कैप्शन के साथ पोस्ट इस विडियो में  देखा जा सकता है कि शादी की रस्में पूरी होने के बाद किस तरह दोनों डाक्टरों ने वेडिंग किस किया।  देखिए विडियो यहां 👇क्लिक कर   यूक्रेन की राजधानी कीव के एक हास्पिटल में हुई डाक्टर दम्पत्ति की इस शादी के नेक्सटा द्वारा पोस्ट किए विडियो को तीन लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।  हालांकि यूक्रेन में ये डाक्टर दम्पति द्वारा की गई शादी वर्तमान युद्ध के समय की गई कोई पहली शादी नहीं है अभी पिछले सप्ताह ही कीव के चर्च में एक जोड़े ने शादी रचाई थी. और यही नहीं शादी के तुरंत बाद ये जोड़ा देश की रक्षा में मदद के लिए स्थानीय क्षेत्रीय रक्षा केंद्र जाने के लिए तैयार हो गया था उनका कहना था कि शादी के बा...

आपरेशन गंगा सफलता के लिए सीमा पर केन्द्रीय मंत्री कर रहे समन्वय के साथ फंसे हुए नागरिकों की सहायता, क्या है आपरेशन गंगा जानिये।

Image
 रूस द्वारा यूक्रेन के खिलाफ मिलिट्री कारवाई के चलते यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को पोलैंड, हंगरी, रोमानिया और स्लोवाक गणराज्य के साथ सीमा पार करने वाले रास्तो से भारत लाया जाए ऐसी भारत सरकार की रणनीति है, इस हेतु 27 फरवरी, 2022 को विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में सहायता के लिए 24×7 नियंत्रण केंद्र स्थापित कर एक बहु-आयामी निकासी योजना शुरू की जिसे नाम दिया गया आपरेशन गंगा।  मंत्रालय ने इसके लिए ट्विटर हैंडल ‘OpGanga’  को भी एक्टिवेट किया है। आपरेशन गंगा के तहत केन्द्रीय मंत्रियों की कार्यवाही देखने के लिए.......... यहां 👇क्लिक करें  जब रूस ने यूक्रेन के खिलाफ अपना आक्रमण तेज कर दिया तो यूक्रेन के हवाई क्षेत्र को नागरिक विमान संचालन के लिए बंद करने के बाद यह निकासी अभियान शुरू हुआ। अब तक, भारत सरकार फंसे हुए नागरिकों को वापस लाने के लिए एयर इंडिया की कई विशेष उड़ानें संचालित करने में कामयाब रही है तथा अब इसमें भारतीय वायुसेना के विमानों को भी शामिल किया जा रहा है। इस आपात स्थिति के चलते भारत सरकार ही नागरिकों की निकासी का खर्च वहन कर र...