पुलिस हैरान पूछताछ में चोर ने एक झटके में हैंडल अनलॉक और पलक झपकते गाड़ी स्टार्ट करके बताई।
लगातार बढ़ती बाईक चोरी की घटनाओं की जांच-पड़ताल के बीच चोर द्वारा किये गये एक सनसनीखेज खुलासे के कारण शायद बात की तह तक पहुंचने में मदद मिल सकती है.. कि क्यों इतनी भारी मात्रा में बाईक चोरी होती है।....
बाईक चोरी की तकरीबन सभी घटनाओं में बाईक मालिक द्वारा पुलिस को यहीं बताया जाता है कि बाकायदा हेंडिल और इग्निशियन लाॅक कर तथा उसे फिर से अच्छी तरह से चेक करने के बाद ही वे अपनी बाईक पार्किंग में छोड़ कर गये थे और जब आए तो बाईक चोरी हो चुकी थी, कई बार तो ये गाड़ी छोडने और चोरी होने के समय का अंतर चंद मिनटों का ही होता है मतलब कह सकते कि पलक झपकते ही लाक कर पार्क की गई बाईक चोरी हो गई। अरबों खरबों के टर्न ओवर वालीं इन नामचीन बाईक कम्पनियों की एक दो कौड़ी के चोर ने धज्जियाँ उड़ाकर रख दी इतनी आसानी से पलक झपकते बाईक के हैंडल लाक को अनलॉक कर बगैर इग्निशियन लाॅक को आन किये बाईक स्टार्ट कर सकते हैं ये चोर और यही कारण है इस तरह लगातार बाईक चोरी की घटनाओं की संख्या अप्रत्याशित रूप से बढ़ने का कि बाईक के लाॅक का दमदार न होना।
बाईक चोरी होने पर बाईक मालिक के साथ साथ जांच करने वाले पुलिसकर्मी अधिकारी भी हैरान कि इतनी जल्दी लाकॅ खोल कर बाईक चोरी कैसे मुमकिन हो जाती है, तो विगत दिनों ऐसी ही एक घटना की तहकीकात करते पुलिस जब बाईक चोर को पकड़ने में सफल हुई तो उससे पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि यह सब इतनी आसानी से कैसे हो जाता है जबकि ये अंतरराष्ट्रीय स्तर की बाईक कम्पनियां अपनी बाईक के उच्चतम गुणवत्ता स्तरों के मानकों का दावा करती है।
किस तरह ये बाईक चोर बाईक के लाॅक हैंडल लॉक को पलक झपकते अनलॉक करते हैं और किस तरह बगैर इग्निशियन लाॅक आन किये बाईक स्टार्ट की जाती है
देखिए लाईव विडियो में... यहां 👇क्लिक कर 👇
Comments
Post a Comment