भोपाली मतलब.... विवेक अग्निहोत्री का विवादास्पद बयान... मै भोपाल का पर भोपाली नहीं।
भोपाल का हूं, भोपाली नहीं - विवेक अग्निहोत्री का विवादित बयान।
कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर सुर्खियों में आए विवेक रंजन अग्निहोत्री ने एक इंटरव्यू में भोपाल के रहवासियों के बारे में कुछ ऐसा कह दिया जिससे सोशल साइट्स पर बवाल मचने के साथ ही विवेक अग्निहोत्री भी विवाद में आ यूजर के टार्गेट बनने लगे यहां स्पष्ट हो कि मध्यप्रदेश के ग्वालियर में जन्में विवेक अग्निहोत्री की पढाई लिखाई भोपाल में ही हुई है उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा, 'मैं भोपाल में पला बढ़ा हुआ हूं, लेकिन भोपाली नहीं हूं, क्योंकि उनका एक अलग अर्थ है होता है।
क्या कहा विवेक अग्निहोत्री ने कैसे कहा विवेक अग्निहोत्री ने देखिए विडियो क्लिक कर यहां 👇
हांलाकि विवेक अग्निहोत्री फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के रिलीज होने के बाद से ही चर्चाओं का विषय बने हुए हैं, कभी सोशल साइट्स पर मिल रहीं धमकियों की वजह से, तो कभी विवादित बयानों की वजह से फिल्म डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री सुर्खियां बटोर रहे हैं अब भोपाल और भोपालियो को लेकर उनका विवादास्पद बयान हाट टापिक बन गया है। विवेक अग्निहोत्री ने कहा है कि 'भोपाली' शब्द का मतलब होमो सेक्शुअल होता है।
अकेले में समझाऊंगा, भोपाली कौन होता है -
ऑप इंडिया के इंटरव्यू में विवेक रंजन अग्निहोत्री कह रहे हैं कि , 'मैं भले ही भोपाल में पला बढ़ा हूं, लेकिन मैं भोपाली नहीं हूं। उनका अंदाज अलग होता है, मैं कभी अकेले में समझाऊंगा। आप समझना चाहें तो यह सवाल किसी भी भोपाली से पूछ सकते हैं। अगर आप किसी को भोपाली कहते हैं तो उसका सिंपल सा मतलब होता है कि वह होमो सेक्शुअल है।
'मैं भोपाली हूं लेकिन होमो सेक्शुअल नहीं' - सोशल साइट्स पर पर ट्रेंड करने लगा
विवेक अग्निहोत्री के विवादित बयान के सामने आते ही सोशल मीडिया पर 'मैं भोपाली हूं लेकिन होमाे सेक्शुअल नहीं' ट्रेंड करने लगा है। भोपाल में रहने वाले लोग विवेक अग्निहोत्री को ट्रोल कर रहे हैं और उनके बयान को अपमानजनक बता रहे हैं।

Comments
Post a Comment