अब भेरू बाबा पी रहे मदिरा, शिव नंदी के जलपान के बाद भेरू बाबा का मदिरा पान।
विगत दो तीन दिनों से शिव मंदिरों में शिव नंदी की मूर्तियों की खबरें लगातार आ रही थी, शिव भक्तों द्वारा शिव नंदी को जलपान करा उसके विडियो बना सोशल साइट्स पर अपडेट हो रहे थे शिव नंदी के जलपान के बीच भेरू बाबा के मदिरा पीने की भी खबरें विडियो सहित आ रही है।
शिवरात्रि के भंडारों के जारी दौर के बीच अचानक से शिव मंदिरो में नंदी और शिवलिंग के जलपान के चमत्कार की खबर आने लगी थी शिव भक्त इन्दौर सहित सम्पूर्ण मालवा निमाड़ के मंदिरों में जिसकी जहां तक पहुंच वो वहीं जाकर शिव नंदी को जलपान करा इस चमत्कार का साक्षी बनने का प्रयास करने लगे तथा शिव नंदी को जलपान करा अपने अनुभव श्रृद्धा के साथ एक दूसरे को बताने लगे।
शिव मंदिरों में शिव नंदी की मूर्तियों के जलपान की इन्हीं खबरो के बीच भेरू बाबा के मदिरा पीने की भी खबर आने लगी और भक्त लोगो भेरू बाबा के मन्दिरों में पहुंच भेरू बाबा को मदिरा पान करा विडियो बना सोशल साइट्स पर शेयर फारवर्ड करने लगे।
देखिए भेरू बाबा के मदिरा पीने का विडियो क्लिक कर 👇यहां
यह विडियो इन्दौर के सुदामा नगर ई सेक्टर में स्थित मंदिर का बताते हमें आपके लिए भेजा गया है।
शिव नंदी के जलपान के विडियो देखने के लिए क्लिक करें यहां 👇
Comments
Post a Comment