नारियलों की होली का हुआ दहन, राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश के इस मंदिर में होता नारियल की होली का दहन।

जिस तरह राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में होलिका दहन किया जाता है उसी अनुसार मध्यप्रदेश के बाला बालाजी मंदिर गोलपाड़ा मे भी होलिका दहन उल्लासपूर्ण वातावरण में पूर्ण भक्ति, श्रृद्धा एवं विश्वास के साथ उत्साह से किया गया। 


संकट मोचन हनुमान बालाजी मंदिर गोल पाड़ा के जगबीर दास तोमर ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर परिसर में नारियलों की होली बना उसका दहन किया गया। ऐसा माना जाता है कि नारियलों के दहन से नकारात्मक ऊर्जा भी जलकर समाप्त होती जाती है साथ ही इससे प्रदूषण नियंत्रित भी होता है। 

नारियल की होली दहन का विडियो देखिए..... यहां 👇क्लिक करें 


जगबीर दास तोमर ने बताया कि इस तरह की होली का दहन घाटा मेहंदीपुर बालाजी राजस्थान में किया जाता है उसी तर्ज पर  बाला बालाजी मंदिर गोलपाड़ा पर यह होली जलाई गई है जगबीर सिंह तोमर मानते है कि ईश्वर पर विश्वास करने वाले को अग्नि भी नहीं जला सकती ईश्वर से प्रेम और उस पर विश्वास करने वाले का संसार दुश्मन हो जाए तब भी उसे हानि नहीं हो सकती है। 

इन्दौर के खजराना में होलिका दहन के पूर्व होलिका पूजन किया देखिए यहां क्लिक कर 👇..... 


होलिका दहन के पूर्व होलिका पूजन के लिए प्रातःकाल से ही भक्तों की भीड़ उमडती रही शुभमुहूर्त में रात्रि 9:05 पर जगबीर दास जी द्वारा विधि विधान से पूजन कर होलिका दहन किया गया उपस्थित भक्तों और श्रद्धालुओं ने भक्त प्रहलाद के जयकारों के साथ एक दूसरे को गुलाल लगा बधाईयाँ दी




Comments

Popular posts from this blog

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।