नमक कम तो चले लठ्ठ, वर वधू पक्ष हुए आमने-सामने मैरिज गार्डन बना मैदान जंग...

आज तकरीबन हर शादी विवाह के आयोजन में विवाद होना आम सबब बन गया है और ये अधिकांशत आयोजन करनेवाले और उनके घनिष्ठ रिश्तेदारों के बीच ही होता है, फूफा मामा मौसी मौसा ये विवाद के मुख्य पात्र माने जाने लगे हैं जबकि इनकी विवाह जैसे मांगलिक आयोजन में उपस्थिति भी आवश्यक मानी जाती है परन्तु पता नहीं क्यों विवाद भी इन्हीं से होता है, शायद ईगो या आयोजनों में जो दिखावा होने लगा है वो ही इसका मुख्य कारण है। 


कभी-कभी विवाद की ऐसी स्थिति वर वधू पक्ष के बीच भी बन जाती है ज्यादातर तो लेन देन और दहेज ही विवादों के मुख्य मुद्दे रहते उनमें परन्तु कभी-कभी वांछित आवभगत या सम्मान के साथ ईगो भी विवाद का मुख्य कारण यहां भी देखने को मिल जाता है। इस विडियो में भी कुछ ऐसा ही हुआ जब बिजनौर के एक विवाह समारोह में दिये गये भोज में खाने-पीने की विविध आइटमों में से ही किसी में नमक की कमी बेसी निकाली गई, मुद्दा बहुत ही छोटा सा था परन्तु जैसा कि आजकल ईगो छोटी-छोटी बातों के बीच आता है उसी तरह यहां भी खाने में नमक की कमी बेसी विवाद के रूप में सामने आई और उसका अंजाम इस तरह दोनों ही पक्षों अर्थात वर और वधू पक्ष के ईगो को हर्ट करने लगा परिणाम स्वरूप दोनों पक्षों के लोगों ने विवाह परिसर में खाने की प्लेट को छोड़कर लठ्ठ हाथ में ले लिए और एक दूसरे पर इस तरह पिल पडे, पूरे बिजनौर में यह विवाह समारोह हंसी का कारण बन गया... 

देखिए पार्टी में लठ्ठ चलते का विडियो यहां 👇क्लिक कर



Comments

Popular posts from this blog

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।